अरपांचल लोक मंच के तत्वाधान में दशहरा के अवसर पर पैर चलाते हुए 65 फिट के रावण दहन का कार्यक्रम
बिलासपुर –बिलासपुर के सबसे बड़े साइंस कॉलेज ग्राउंड में अरपांचल लोक मंच के द्वारा शहर का सबसे बड़ा रावण तैयार करवाया गया है, दशहरा के इस अवसर पर रावण
दहन हेतु बनाए गए कार्यक्रम में मुख्य रूप से पैर चलता हुआ 65 फीट का रावण दर्शकों के लिए मुख्यतः आकर्षण
का केंद्र रहेगा इसके अलावा राम सीता लक्ष्मण जी की झांकी भी श्रद्धालुओं के मन को आनंदित करने वाली है। साइंस कॉलेज में रावण दहन का यह द्वितीय वर्ष है पिछले
साल की ही भांति इस वर्ष भी आतिशबाजी का अभूतपूर्व नजारा लोगों को देखने मिलेगा। दर्शकों के मनोरंजन के लिए भजन संध्या का भी आयोजन रखा गया है। इस कार्यक्रम के आयोजक सिद्धांशु मिश्रा एवं अतुल सिंह है।
Comments
Post a Comment