न्यायधानी बिलासपुर में शुभारंभ हुआ 4 नये निःशुल्क नियमित योगाभ्यास केंद्
बिलासपुर –योगाभ्यास केंद्र की शुभारंभ पर मुख्य अतिथि के रूप में अपेक्स बैंक के मान. अध्यक्ष श्री बैजनाथ चंद्राकर, बिलासपुर के मान. विधायक श्री शैलेश पांडे, छत्तीसगढ़ योग आयोग के मान. अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा व सदस्य श्री रविन्द्र सिंह जी उपस्थित रहे।
अतिविशिष्ट अतिथि के रूप मे जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री प्रमोद नायक, श्री अभय नारायण राय उपाध्यक्ष अरपा विकास प्राधिकरण, श्री नरेंद्र बोलर व महेश दुबे सदस्य अरपा विकास प्राधिकरण, श्री शिवा मिश्रा पूर्व प्रदेश सचिव छत्तीसगढ़ कांग्रेस उपस्थित रहे।
विशिष्ट अतिथि के रुप कार्यक्रम मे उपस्थित रहे । बिलासपुर नगर निगम के वार्ड पार्षद श्री जुगल गोयल श्रीमती सुनीता मानिकपुरी, श्री कमल जैन, एल्डरमैन श्री यतीश गोयल पुर्व पार्षद चन्द्र प्रदीप बाजपेई जी ।
छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा निःशुल्क नियमित योगाभ्यास कार्यक्रम के अंतर्गत बिलासपुर के वार्ड क्र.16 के 27 खोली विकास नगर कुरुदण्ड बिलासपुर में 61 वें, वार्ड क्रमांक 63 अविनाश शर्मा गार्डन शक्ति विहार जोरापुरा सरकंडा में 62 वें, वार्ड क्रमांक 38 शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय दयालबंद में 63 वें तथा वार्ड क्रमांक 36 नेपाली भवन हेमू नगर बिलासपुर में 64 वें नि:शुल्क नियमित योगाभ्यास केन्द्र का शुभारंभ अपेक्स बैंक के मान. अध्यक्ष श्री बैजनाथ चंद्राकर, बिलासपुर के मान. विधायक श्री शैलेश पांडे, छत्तीसगढ़ योग आयोग के मान. अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा व छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य श्री रविन्द्र सिंह जी के मुख्य आतिथ्य में किया गया।
बिलासपुर के माननीय विधायक महोदय ने श्री ज्ञानेश शर्मा जी एंव सम्मानित सदस्य रविन्द्र सिंह जी को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज के परिवेश में शारिरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए योग महत्वपूर्ण उपाय है इसलिए नियमित योग करें।
अपेक्स बैंक के अध्यक्ष महोदय ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के मंशा अनुरूप श्री ज्ञानेश शर्मा व सदस्य रविन्द्र सिंह जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ योग आयोग राज्य के आमजनों तक योग पहुचाने के लिये नियमित योगाभ्यास के शुरुआत करके स्वस्थ्य लाभ प्रदान करने महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है।
माननीय अध्यक्ष महोदय ने कहा कि लोगों को स्वस्थ रखें एवं योग को नियमित दिनचर्या में शामिल उद्देश्य से तथा योग को जन जन तक पहुंचाने के लिए छत्तीसगढ़ योग आयोग प्रशिक्षण के माध्यम से प्रशिक्षक तैयार कर रहे हैं और निशुल्क नियमित योगाभ्यास केंद्र का शुभारंभ भी किया जा रहा है।
इस अवसर पर छतीसगढ अयोग्य आयोग सदस्य श्री रविन्द्र सिंह जी ने कहा की योग व ध्यान का ज्ञान हमे देवी देवता व ऋषी मुनियो से प्राप्त हुआ है। नियमित योग से हम शारीरिक व मानसिक विकास के साथ ही साथ किसी भी रोग व परिस्थिति से लड़ने मे हम अपने आप को सक्षम पाते है। योग आयोग द्वारा प्रदेश मे लगातार योग के प्रचार प्रसार के साथ ही जहाॅ प्रशिक्षण केंद्र खोले जा रहे है। वही संभाग व जिला स्तर पर योग प्रशिक्षण भी दिये जा रहे है। वर्तमान मे पुरे छत्तीसगढ प्रदेश मे योग मय माहौल है।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री प्रमोद नायक, श्री अभय नारायण राय उपाध्यक्ष अरपा विकास प्राधिकरण, रविन्द्र सिंह सदस्य छत्तीसगढ योग आयोग श्री नरेंद्र बोलर श्री महेश दुबे सदस्य अरपा विकास प्राधिकरण, श्री शिवा मिश्रा पूर्व प्रदेश सचिव छत्तीसगढ़ कांग्रेस तथा विशेष के रूप में बिलासपुर के वार्ड पार्षद श्रीमती सुनीता मानिकपुरी, श्री कमल जैन, श्री जुगल किशोर गोयल, छत्तीसगढ योग आयोग सचिव श्री एम एल पाण्डेय जी श्री चंद्र प्रदीप बाजपेई, श्री शरद राव चिमोटे श्री विजय दुबे श्रीमती रीता मजूमदार, डॉ शंकर यादव, केशव गोरख श्री सूर्यमणि तिवारी राकेश केशरीय भरत जुरीयानी सतीश गोयल सहित अटल विश्वविद्यालय से मोनिका पाठक, अविनाश दुबे, त्रिलोक नागेश, रश्मि पांडेय ,राजेश त्रिवेदी , लिली ठाकुर सतीश बरेठ , सुनील कौशिक , ओंकारनाथ महंत राकेश केशरीय ,कर्ण सिंह ठाकुर , किशन गुप्ता, विमला मानिकपुरी, ईश्वर दास मानिकपुरी, कृष्णा वेणी, उमा मानिकपुरी, मनी बाई, गोविंद दास, रुक्मणी मानिक पुरी मानेश्वरी बोले तनुश्री मुखर्जी ,मेघा मानिकपुरी,दुर्गा मंडल, पूनम राणा पिंकी सहीत शहर के गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।
इस निःशुल्क नियमित योगाभ्यास के संचालन योग प्रशिक्षक श्रीमती लिली ठाकुर द्वारा वार्ड क्र.16 के 27 खोली विकास नगर मुदुदण्ड बिलासपुर, श्रीमती रमा पांडेय द्वारा वार्ड क्रमांक 63 अविनाश शर्मा गार्डन शक्ति विहार जोरापुरा सरकंडा बिलासपुर, श्रीमती मानेश्वरी गोले द्वारा वार्ड क्रमांक 38 शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय दयालबंद बिलासपुर तथा सुश्री रूखमणी मानिकपुरी द्वारा वार्ड क्रमांक 36 नेपाली भवन हेमू नगर बिलासपुर रायपुर में प्रातः 06:00 से 07:30 बजे किया जाएगा।
Comments
Post a Comment