बिलासपुर में पांचवें नि:शुल्क नियमित योग अभ्यास केंद्र वार्ड नंबर 16 श्री राम गार्डन 27 खोली में हुआ शुभारंभ
बिलासपुर –बिलासपुर में पांचवें नि:शुल्क नियमित योग अभ्यास केंद्र वार्ड नंबर 16 श्री राम गार्डन 27 खोली में शुभारंभ हुआ।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में विधायक शैलेश पांडे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ योग आयोग अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने किया,अति विशिष्ट आतिथि के रुप मे जिला सहकारी बैक अध्यक्ष प्रमोद नायक व छत्तीसगढ छत्तीसगढ़ योग आयोग रविंद्र सिंह जी एंव विशिष्ट आतिथ्य के रुप मे छत्तीसगढ योग
आयोग सदस्य एम एल पाण्ङेय जी नगर निगम के वार्ड पार्षद,सुश्री सुनीता मानिकपुरी जी, पुर्व पार्षद चंद्रप्रदीप बाजपेई जी श्री कमल जैन जी, 27 खोली वार्ड समिति के हास्य योग मेंबर श्री दिनेश शुक्ला जी,श्री डीपी गुप्ता जी, श्री गौकरण सिंह ठाकुर जी,श्री शरद राव चौबे जी आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर सुंदरलाल शर्मा यूनिवर्सिटी के योग विभाग के प्रोफेसर डोस्वर साहू
अटल बिहारी यूनिवर्सिटी से मोनिका पाठक अनुदेशक योग विज्ञान गायत्री परिवार से श्रीमती सुजाता व 27 खोली के अन्य सदस्य नागेन्द्र धर शर्मा , ज्ञान सिंह क्षत्री , विवेक सिंह क्षत्री , रविंद्र पाल , चैन सिंह राजपूत , मनोज ठाकुर,श्रीमती शकुंतला ठाकुर ,बिलासा
राजपूत,तारा आर्मोजी ,मनीषा देशमुख ,शिल्पा,संतोषी एवं अन्य सोसाइटीे के गणमान्य नागरिक भारी संख्या मे उपस्थित थे । योग केंद्र की संचालिका श्रीमती लिली सिंह ठाकुर , अविनाश दुबे अध्यक्ष , गोविंद सिंह, सतीस बरेठ , सुनील कौशिक , ओमकार दास महत,किशन दुबे, सुनीता गुप्ता,पूनम सिंह , श्वेता गुप्ता, नीलम , कंचन ,रीतू सिंह सहित योग प्रशिक्षकों के द्वारा उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किया गया । इस निःशुल्क नियमित योगाभ्यास केंद्र का संचालन योग प्रशिक्षिका लिली सिंह ठाकुर द्वारा प्रतिदिन शाम 5:00 से 6:00 बजे तक स्थान 27 खोली श्री राम गार्डन बिलासपुर मे किया जायेगा।
Comments
Post a Comment