जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का हुआ सफल आयोजन

बिलासपुर–द विजडम ट्री फाऊंडेशन एवं जिला निजी विद्यालय संगठन बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें जिला के चारों विकासखंड से लगभग 90 शिक्षक शिक्षिकाओं का नेशनल कॉन्वेंट स्कूल भारती नगर बिलासपुर में प्रत्यक्ष सम्मान साल सम्मान पत्र एवं स्मृति भेंट देकर किया गया जिसमें मुख्य अभ्यागत द विजडम ट्री फाउंडेशन बिलासपुर के संस्थापक डॉ.पलक जायसवाल जी ने शिक्षकों को राष्ट्र की भविष्य निर्माण की नीव बताते हुए उनकी भूमिका को शब्दों में ना कहे जाने की बात कही अध्यक्षता

 कर रहें डॉ. गिरिराज गढ़वाल जी ने शिक्षक की निगरानी में अध्ययन अध्यापन करने वाला प्रत्येक छात्र-छात्रा राष्ट्र का भावी पीढ़ी होने के नाते एक सजग व्यक्ति का चरित्र निर्माण अपने अंदर करता है इस अवसर पर संघ के संभाग अध्यक्ष मोहन गुप्ता जी, प्रदेश प्रतिनिधि अहमद मोमीन जी,जिला अध्यक्ष सुमित राय जी उपाध्यक्ष दीपक शर्मा जी, सचिन बालकृष्ण दुबे जी, कोषाध्यक्ष एस के काजी जी, जिला प्रवक्ता इदरीश खान जी, जीतू ठाकुर जी, सेतुरत्नम जी सहित जिले भर से 90 की संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थिति रही कार्यक्रम का संचालन संघ के जिला उपाध्यक्ष दीपक शर्मा एवं आभार प्रदर्शन जिला अध्यक्ष सुमित राय द्वारा किया गया

Comments

Popular posts from this blog

आप सभी शहर एवं प्रदेश वासियों को दशहरा कि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें, –रविन्द्र सिंह

पेङ लगाना हम सभी की जिम्मेदारी–रविन्द्र सिँह

रविंद्र सिँह ने माँ दुर्गा कि पूजा अर्चना कर जगराता का लाभ उठाया