पत्रकार होते है सच का आइना, किसान अन्न के देवता,सामाजिक कार्यकर्ता होते है समाज के चेतना–डॉ उज्ज्वला कराड़े

बिलासपुर – पत्रकारों ,किसानों के साथ साथ हमारे सामाजिक कार्यकर्ताओं को  नेशनल लेवल की संस्था  न्यूज़ हब इनसाइट केयर फाउंडेशन(NHICF) की ओर से बिलासपुर में (छ.ग़. पत्रकारिता रत्न सम्मान-2023/छ.ग़. रत्न सम्मान-2023) सम्मान मिला तो पत्रकारों, किसानों, रिटायर्ड सैनिकों एवं समाजसेवियों के चेहरे खुशी से चहक उठे।न्यूज़ हब इनसाइट केयर फाउंडेशन की ओर से पत्रकारों, किसानों , रिटायर्ड सैनिकों एवं समाजसेवियों को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य को सम्मान देने के लिए ”सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया था.


टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित एक निजी होटल के हॉल में आयोजित समारोह में डिप्टी सीएम टी.एस. सिंह देव बतौर मुख्यातिथि पहुंचे। वहीं, इस कार्यक्रम की अतिविशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद कमला मनहर, विधायक शैलेश पांडे और विशिष्ट अतिथि डॉ. उज्वला कराडे थीं. अतिथियों ने डायरेक्टर पंकज खंडेलवाल के साथ दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

आम आदमी पार्टी की प्रदेश संयुक्त सचिव ने बढ़ाया सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं का हौसला साथ ही साथ यह भी उन्होंने कहा की पत्रकार होते है समाज का आइना जो दिखाते है सत्यता!

Comments

Popular posts from this blog

प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी कल कलेक्टर के माध्यम से देंगे मुख्यमंत्री को ज्ञापन

जिले की पुलिस आखिर क्यूँ नहीं लगाते इन गैंग चलाने वाले अपराधियों पर लगाम

आप सभी शहर एवं प्रदेश वासियों को दशहरा कि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें, –रविन्द्र सिंह