मिला एक और हाथी का शव, DFO साहब को कमीशन खाने से फुर्सत ही नही
रायगढ़– जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल के धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र में रविवार की सुबह खेत में नर हाथी का शव मिला हैं।मृत हाथी को देखने मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। प्रथम दृष्टया करंट से नर हाथी की मौत होने की आशंका जताई जा रही हैं। घटना की सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है।
हाथियों की बात करें तो धरमजयगढ़ वनमंडल में पिछले डेढ़ साल में आधा दर्जन से अधिक हाथी मौत के मुँह में समा चुके हैं।ये सब हाथी की मृत्यु तब से बढ़ी हैं जब से नये डी.एफ.ओ. साहब यहाँ पधारे हैं। बावजूद इसके निकम्मा वन विभाग बस कैम्पा के कमीशन के खेल में व्यस्त हैं।
ना कर्मचारियों के पास सही दिशा निर्देश हैं ना ही अधिकारियों के पास काम करने का जुनून।वन विभाग ख़ाली कैम्पा का चेक काटने में व्यस्त ह।चुकि उच्च अधिकारी दलाल बन चुके हैं इसलिए फील्ड स्तर के किसी कर्मचारी-अधिकारी में काम करने और समस्या का निदान करने का कोई प्रोत्साहन नहीं रह गया हैं। परिणामस्वरूप मानव-हाथी द्वन्द के चलते रोज़ाना हाथी और इंसानों की मृत्यु हो रही हैं।अगर ऐसा ही चलते रहा तो वो दिन दूर नहीं जब छत्तीसगढ़ के जंगलों से हाथी भी ग़ायब हो जाये।बाघ तो पहले से ही ख़ात्मे के कगार पर हैं।
Comments
Post a Comment