मुंगेली में सरिता भारद्वाज के नेतृत्व में सर्व आदिवासी सम्मेलन और नारी शक्ति का हुआ सम्मान
मुंगेली– मुंगेली जिला मुख्यालय में सर्व आदिवासी सम्मेलन एवं नारी शक्ति सम्मान कार्यक्रम कृषि उपज मंडी प्रागण में आयोजित किया गया। इस अवसर पर इसमें मुख्य अतिथि के रूप में आदिवासी मंत्री डॉ नंदकुमार साय केबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ने शिरकत किया । जिला अध्यक्ष सागर सिंह बैश की अध्यक्षता में सौ आदिवासी भाईयों और दो सौ महिलाओं को सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम कार्यक्रम में आदिवासियो के हक एवं अधिकार तथा महिलाओं को जागरूकता के सम्बन्ध में चर्चा की गई। डॉ नंदकुमार साय ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए
कहा की डॉ सरिता भारद्वाज के द्वारा जो कार्यक्रम हुआ है वह बहुत ही सराहनीय है और ऐसे कार्यक्रम होते रहना चाहिए जिससे हर आदमी के दिलों में आपसी प्रेम
बना रहें। इस प्रकार आदिवासियो के संघर्षो को देखकर श्री साय ने कहा कि मैंने नमक का त्याग कर दिया और कभी भोजन का भी त्याग करने के लिए अपने ऊपर प्रयोग कर रहा हूं। सागर सिंह बैस ने भी अपक्रम की
सराहना की उक्त कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि उमेश घृतलहरे, संतोष साहू,गीता साहू ,मदन लाल पटेल,अजीत साहू,त्रिवेणी,हीरा नेताम, कमल ध्रुव, गौकरण मरावी,श्रीमती सुशीला कुर्रे, श्रीमती नोनी बाई, श्रीमती अनुसुईया एवं आयजक टीम के लोग उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम में मुंगेली जिला के अलावा अन्य ज़िले के भी आदिवासियों सहित सैकड़ों लोग भारी संख्या में शामिल हुए थे।
Comments
Post a Comment