बाबू खोली स्थित सूने मकान से चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी तोरवा पुलिस की गिरफत में

बिलासपुर–प्रार्थी श्रीनिवास राव निवासी न्यू लोको कालोनी सिरगिट्टी द्वारा दिनांक 14.08.2023 को अज्ञात आरोपी द्वारा अपनी पुत्री श्रीमती एम. बाला मणी के बाबू खोली तोरवा स्थित शासकीय आवास से एलजी कंपनी का एलईडी टीवी, कम्प्यूटर सेट, चांदी का लोटा, प्लेट एवं मूर्ति, सोने का टॉप, नगदी 500 रूपये एवं ओप्पो कंपनी के मोबाईल चोरी करने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि रिपोर्ट पर थाना तोरवा में अपराध क्रमांक 425 / 2023 धारा 457,380, भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना किया गया । इसकी सूचना जिले के पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह (भापुसे) अति० पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्रीमती पूजा कुमार (भापुसे) को दी गई थी जिस पर तत्काल अज्ञात आरोपी की पता तलाश कर धरपकड करने के निर्देश प्राप्त हुए थे जिसके परिपालन में थाना प्रभारी तोरवा कमला पुसाम
 ठाकुर के नेतृत्व में टीम तैयार कर पता तलाश की जा रही थी जो पता तलाश दौरान तोरवा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि निखिल निराला एवं राहुल गोस्वामी नामक व्यक्ति बाबू खोली से चोरी किया सामान अपने -अपने घर में छिपा कर रखे है जो तत्काल टीम द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपियों की घेराबंदी कर निखिल निराला एवं राहुल गोस्वामी को पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किये जिनके कब्जे से तथा पूर्व में भी रेलवे कर्मचारी की मोटरसायकल हीरो होंडा डॉन सीजी 04 सीबी 0486 को कासिमपारा से चोरी करना स्वीकार किया आरोपी के कब्जे से चोरी गये एलईडी टीवी कम्प्यूटर सेट, चांदी का लोटा एवं प्लेट जप्त किया गया है। आरोपियों को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया है। 

नाम आरोपी:- 1. निखिल निराला पिता अमित निराला उम्र 18 साल 02 माह साकिन आरपीएफ कालोनी झोपडपट्टी के पास बुधवारी बाजार थाना तोरवा बिलासपुर छ.ग. 2. राहुल गोस्वामी पिता राजेश गोस्वामी उम्र 22 साल शिव टॉकीज चौक शिव मंदिर के पास थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर छ.ग.

 प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर, उनि अमृत लाल साहू प्र. आर. प्रमोद कसेर प्र. आर. साहेब अली, प्र. आर. किशन लाल आरक्षक कमलेश्वर शर्मा, लक्ष्मी कश्यप, सुनील सिंह, सतीश भोई एवं महिला आरक्षक इफ्रानी का सराहनीय योगदान रहा।

Comments

Popular posts from this blog

प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी कल कलेक्टर के माध्यम से देंगे मुख्यमंत्री को ज्ञापन

जिले की पुलिस आखिर क्यूँ नहीं लगाते इन गैंग चलाने वाले अपराधियों पर लगाम

आप सभी शहर एवं प्रदेश वासियों को दशहरा कि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें, –रविन्द्र सिंह