आज़ाद युवा संगठन की बैठक रिसदा में संपन्न ....
बिलासपुर – मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत रिसदा में आज़ाद युवा संगठन की बैठक रखी गई। बैठक में संगठन के सदस्यों द्वारा बतलाया गया कि नल जल योजना के तहत नल कनेक्शन पंचायत द्वारा दिया गया है किन्तु पानी की सप्लाई नही की गई हैं जिस कारण पानी की समस्या बनी हुई हैं। इसके अलावा सड़क,बिजली,रोजगार गारंटी मजदूरी का न मिलना,नया तालाब आदि मूलभूत सुविधाओं का नही होने के कारण ग्रामवासियों को तकलीफों का सामना करना पड़ रहा हैं। संगठन प्रमुख इशहाक कुरैशी ने कहा कि उक्त समस्याओं का निराकरण की मांग को लेकर आज़ाद युवा संगठन द्वारा जल्द
ही जिला प्रशासन का घेराव करते हुए उक्त समस्याओं का समाधान करने कि मांग की जाएगी। बैठक में मुख्य रूप से संगठन प्रमुख इशहाक कुरैशी के अलावा श्रीमती उर्वशी पालेकर संगठन जिला उपाध्यक्षसुरुज बाई यादव,शिव कुमार यादव,तिलमती बाई यादव,चैंकाली गोड़,मालती बाई गोड़, राजेश्वरी विश्वकर्मा,रामरातीं बाई कैवर्त,मीरा गोड़,धर्मिन बाई यादव,पूनम यादव,सीतला बाई गोड़,बुटन यादव,पुसाइल बाई यादव,बिरस्पति बाई कैवर्त,सरोजनी यादव,रमौतीन यादव,श्याम बाई यादव,अमरीका गोड़,केवरा बाई यादव,संतोसी गोड़,पूर्णिमा गोड़,लछन कैवर्त,सरस्वती केंवट,बुधवारा बाई गोड़,संतोषी गोड़,रानी यादव,संतोषी यादव,सरिता यादव,मिलोटतीं यादव,दुवासिया गोड़,कलेसरी गोड़ आदि संगठन के सदस्यगण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment