श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लॉक कमेटी बचेली का हुआ गठन
दंतेवाड़ा–श्रमजीवी पत्रकार संघ दंतेवाड़ा जिले के पत्रकारों की आज बचेली स्थित इंडियन काफी हाउस में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे सर्वप्रथम जिले के अध्यक्ष आजाद सक्सेना सहित जिले के अन्य
पदाधिकारियों को पुष्प गुच्छ भेंट किया गया। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में श्रमजीवी पत्रकार संघ के
आगामी राज्य स्तरीय सम्मेलन को लेकर गहन चर्चा की गई। उसके पश्चात बचेली ब्लॉक कमेटी का गठन किया गया जिसमे जिला अध्यक्ष आजाद सक्सेना द्वारा सर्वसम्मति से टीम की घोषणा की गई। बता दे की ब्लाक अध्यक्ष के रूप में एक बार पुनः गोविंद नाग को मनोनीत किया गया वही उपाध्यक्ष पद हेतु सलमान खान सचिव पद हेतु हरीश शर्मा कोषाध्यक्ष हेतु निलेश पाटले एवं सह सचिव पद हेतु असीम पाल की नियुक्ति की गई साथ ही वरिष्ठ पत्रकार दुर्जन सिंह को संगठन का संरक्षक बनाया गया। आजाद सक्सेना ने अपने उद्बोधन में कहा कि
प्रदेश अध्यक्ष श्री अरविंद अवस्थी जी के मार्गदर्शन पर जिले के प्रत्येक ब्लॉक में नई टीम का गठन किया जा रहा है। नए लोगो को दायित्व दिया गया है जिससे संगठन और बेहतर तरीके से मजबूती के साथ संचालित किया जा सके। संगठन पहले भी पत्रकारों के हित में पूरे दमखम के साथ आगे खड़ा रहा है और भविष्य में भी संगठन पत्रकारों के हित में कार्य करता रहेगा। आजाद ने बताया की बस्तर में पत्रकारिता अन्य स्थानों की अपेक्षा बेहद कठिनाई भरी है इस दो धारी तलवार पर
पत्रकारिता करना बिल्कुल भी आसान नहीं है ऐसे में श्रमजीवी पत्रकार संघ में शामिल सभी प्रकार निष्पक्षता के साथ कार्य करते आ रहे है। समय समय पर प्रदेश संगठन का सहयोग भी मिलता रहा है। पत्रकार सुरक्षित होकर निडरता के साथ कार्य करेंगे तभी जन कल्याण के मुद्दों को समय समय पर उठाते रहेंगे। आजाद ने नई टीम को शुभकामनाएं दी है वही उपस्थित सभी ने संगठन से जुड़ने के बाद अपने अपने अनुभव साझा किए। इस बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष आजाद
सक्सेना,जिला संयोजक राजेंद्र सक्सेना,जिला उपाध्यक्ष अमलेंदु चक्रवर्ती,राम कृष्ण बैरागी,जिला कोषाध्यक्ष डीएम सोनी जिला सहसचिव संदीप दीक्षित, एस एच अजहर ब्लाक अध्यक्ष कुआकोंडा संजीव दास, ब्लॉक अध्यक्ष बचेली गोविंद नाग,उपाध्यक्ष सलमान खान,सचिव हरीश शर्मा,सहसचिव असीम पाल,कोषाध्यक्ष निलेश पाटले,रवि दुर्गा,किशोर जाल,नंदी जी,वरिष्ठ पत्रकार दुर्जन सिंह व शहनवाज खान उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment