योग सेंटर विनोबा नगर में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

बिलासपुर–76 वें राष्ट्रीय पर्व स्वतन्त्रता दिवस का आयोजन छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा संचालित नियमित एवम् निःशुल्क "योग कक्षा विनोबा नगर बिलासपुर"में बड़े ही धूमधाम से उत्साह पूर्वक राष्ट्र ध्वज का सम्मान करते हुए, राष्ट्रीय एकता और बंधुता को बनाएं रखने का वचन लेते हुए  मनाया गया। इस राष्ट्रीय पर्व के उपलक्ष्य में मुख्य अतिथि श्री रविंद्र सिंह ठाकुर जी (सदस्य छ. ग.योग आयोग) ने उद्बोधन स्वरूप विनोबा नगर बिलासपुर और पूरे देश की जनता को संदेश दिया की "राष्ट्रीय पर्व हमें राष्ट्रीयता
 ,बंधुत्व,आजादी  एवम् समानता का पाठ पढ़ाती है" साथ ही देश के प्रत्येक नागरिक में राष्ट्रीयता का भाव संजोय रखती है।उन्होंने राष्ट्र और राज्य के लिए युवाओं को समर्पित होने के लिए आग्रह भी किया। 
इस कार्यक्रम में  योग प्रशिक्षक सतीश बरेठ, डॉ.अतुल शर्मा, योग सहायक योगिता, डॉली,लीना शर्मा ,साक्षी मेघानी, अब्दुल खालिद, श्री जी अग्रवाल,प्रियंका सहारे, श्रीमती एस सहारे,सी के मखीजा ,अर्पित दवे ,माधुरी दास,प्रति राठौर, रजनी, अलका अग्रवाल, राजेश जी ,राजू एवम् नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। पर्व का समापन उत्साह पूर्वक मिठाई एवम् फल  बांट कर किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी कल कलेक्टर के माध्यम से देंगे मुख्यमंत्री को ज्ञापन

जिले की पुलिस आखिर क्यूँ नहीं लगाते इन गैंग चलाने वाले अपराधियों पर लगाम

आप सभी शहर एवं प्रदेश वासियों को दशहरा कि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें, –रविन्द्र सिंह