आम आदमी पार्टी की डॉ उज्वला कराडे का बृहस्पति बाजार में जनसंपर्क लगातार
बिलासपुर–आम आदमी पार्टी की प्रदेश संयुक्त सचिव डॉ उज्वला कराडे आज गुरुवार को बिलासपुर शहर के बृहस्पति बाजार में जनसंपर्क करते नजर आई । बाजार में जनसंपर्क के दौरान सब्जी विक्रेता एवं सब्जी खरीदने आए बिलासपुर के नागरिकों से जनसंपर्क कर उनकी समस्याओं को जाना व आने वाले समय में वह बिलासपुर को कैसा देखना चाहते हैं इस पर उन्होंने चर्चा किया, डॉ उज्वाला कराड़े ने बताया कि उनके लगातार जनसंपर्क अभियान में बहुत से लोग - ग्रहणियां , विद्यार्थी ,व्यापारी एवं अन्य लोग उनसे जुड़ते जा रहे हैं और आम आदमी पार्टी को एक नए विकल्प के रूप में स्वीकार कर रहे हैं डॉक्टर उज्वला कराडे ने बताया कि इसी कड़ी में वह आज बिलासपुर के बृहस्पति बाजार में जनसंपर्क करने आई है बाजार में आने वाले लोग जो कि अपना घर चालाते हैं उन्होंने अपनी समस्याएं बताई कि इस महंगाई के दौर में घर चलाना काफी मुश्किल हो गया है गैस पेट्रोल राशन सब्जी इत्यादि की महंगाई से लोग हताश हैं पुरानी राजनीतिक पार्टियों से त्रस्त है और अरविंद केजरीवाल जी के दिल्ली व पंजाब में किया जा रहे हैं कार्यों एवं हाल ही में अभी छत्तीसगढ़ मे...