Posts

Showing posts from August, 2023

आम आदमी पार्टी की डॉ उज्वला कराडे का बृहस्पति बाजार में जनसंपर्क लगातार

Image
बिलासपुर–आम आदमी पार्टी की प्रदेश संयुक्त सचिव डॉ उज्वला कराडे आज गुरुवार को बिलासपुर शहर के बृहस्पति बाजार में जनसंपर्क करते नजर आई । बाजार में जनसंपर्क के दौरान सब्जी विक्रेता एवं सब्जी खरीदने आए बिलासपुर के नागरिकों से जनसंपर्क कर उनकी समस्याओं को जाना व आने वाले समय में वह बिलासपुर को कैसा देखना चाहते हैं इस पर उन्होंने चर्चा किया, डॉ उज्वाला कराड़े ने बताया कि उनके लगातार जनसंपर्क अभियान में बहुत से लोग - ग्रहणियां , विद्यार्थी ,व्यापारी एवं अन्य लोग उनसे जुड़ते जा रहे हैं और आम आदमी पार्टी को एक नए विकल्प के रूप में स्वीकार कर रहे हैं डॉक्टर उज्वला कराडे ने बताया कि इसी कड़ी में वह आज बिलासपुर के बृहस्पति बाजार में जनसंपर्क करने आई है बाजार में आने वाले लोग जो कि अपना घर चालाते हैं उन्होंने अपनी समस्याएं बताई कि इस महंगाई के दौर में घर चलाना काफी मुश्किल हो गया है गैस पेट्रोल राशन सब्जी इत्यादि की महंगाई से लोग हताश हैं पुरानी राजनीतिक पार्टियों से त्रस्त है और अरविंद केजरीवाल जी के दिल्ली व पंजाब में किया जा रहे हैं कार्यों एवं हाल ही में अभी छत्तीसगढ़ मे...

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री बने ठाकुर राघवेंद्र सिंह

Image
बिलासपुर –छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सयुंक्त महामंत्री बनाये गये बिलासपुर जिला से राघवेन्द्र सिंह ठाकुर । राघवेन्द्र सिंह जी छाॅत्र जीवन से ही काफी सक्रिय है। संभाग के सबसे बङे महाविद्यालय सी एम ङी कालेज के  छाॅत्र संघ अध्यक्ष के बाद भारतीय राष्ट्रीय छाॅत्र संगठन बिलासपुर शहर अध्यक्ष एन एस यु आई जिलाध्यक्ष ग्रामीण प्रदेश युवा कांग्रेस प्रवक्ता व बिलासपुर जिला शहर कांग्रेस कमेंटी महामंत्री के साथ ही लोकसभा जनजागरण अभियान समिति के प्रभारी की जिम्मेदार निभा चुके श्री सिंह को मुख्यमॅत्री भुपेश बघेल जी छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दिपक बैज का आशीर्वाद मिला ।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सम्मान कार्यक्रम शिवतराई स्कूल में संपन्न

Image
बिलासपुर –कोटा शिवतराई जैसा सर्व विदित है कि निदान संस्था पिछले 8 सालों से कोटा के बहुत से  स्कूलों को गोद लेकर लगातार वहां पर छात्र-छात्राओं के  सर्वांगीकरण विकास के लिए सदैव कुछ ना कुछ योजनाएं लेकर कार्यक्रम करती रहती है , शिवतराई विद्यालय निदान संस्था के इस समर्पण को देखते हुए पिछले 6-7 सालों में कई बार 15 अगस्त एवं 26 जनवरी के अवसर पर संस्था के अधिकारियों को ध्वजारोहण के लिए आमंत्रित करते रहे हैं। यह कार्यक्रम पूरे गरिमा  के साथ  किया जाता है । इस वर्ष भी 15 अगस्त 2023 को शिव तराई के उच्चतर माध्यमिक शाला में यह कार्यक्रम पूरी गरिमा के साथ रखा गया और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत वहा के मेधावी छात्र छात्राओं को  सम्मान करते हुए कुछ मोमेंटोस और प्रमाण पत्र दिए गए ,।  छात्राओं के सम्मान कार्यक्रम में  प्राचार्य से लेकर पूरे छात्र-छात्राएं कर्मचारी एवं गांव के लोग साक्षी हैं कि इस कार्यक्रम को पूरी गरिमामई माहौल में किया गया,। जैसा सर्व विदित है कि निदान संस्था की अध्यक्ष द्वारा कुछ वर्ष पहले ही राजनीतिक पार्टी ज्वाइन की गई  है । ...

त्रिलोक श्रीवास के मार्गदर्शन से एवम स्मृति श्रीवास के नेतृत्व में सीएम भुपेश का भव्य ऐतिहासिक स्वागत

Image
बिलासपुर– (500 से ज्यादा छोटी बड़ी गाड़ियों में लगभग 5000 लोग हुए उपस्थित) प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर प्रत्येक विधानसभा में किए जा रहे संकल्प शिविर में बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के  बहतराई स्वर्गीय बी. आर. यादव स्टेडियम में आज संकल्प शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज , सहित वरिष्ठ नेता सम्मिलित हुए, इस अवसर पर जिले के लोकप्रिय  कांग्रेस नेता व पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय नेता, प्रदेश कांग्रेस के सचिव श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास के मार्गदर्शन में, जिला पंचायत एवं जिला योजना समिति की सदस्य  स्मृति त्रिलोक श्रीवास के नेतृत्व में 500 से ज्यादा चार पहिया और अन्य वाहनों से पहुंचे लगभग 5000 लोगों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज  का  ऐतिहासिक स्वागत अभिनंदन किया, संकल्प शिविर में संबोधन के पहले मुख्यमंत्री का रास्ते में त्रिलोक श्रीवास समर्थकों ने आतिशबाजी, ढोल, ताशे, कर्म दल पंथी, पुष्प वर्षा से ऐतिहासिक स्वागत किया, इस अवसर पर त्रिलोक श्रीवास के समर्थक ड...

रक्षाबंधन की आप सभी को हार्दिक बधाई एवम शुभकामनाएं–रविंद्र सिंह

Image
बिलासपुर–योग आयोग सदस्य रविंद्र सिंह ने पूरे प्रदेश वासियों को रक्षाबंधन के पावन पर्व की बधाई एवम शुभकामनाएं दी है। योग आयोग सदस्य रविंद्र सिंह ने पूरे प्रदेशवासियों के लिए सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। उन्होंने बताया  रखाबंधन का यह त्योहार भाई-बहन को स्नेह की डोर में बांधता है। इस दिन बहन अपने भाई के मस्तक पर टीका लगाकर रक्षा का बन्धन बांधती है, जिसे राखी कहते हैं।  रक्षाबंधन भाई बहन के रिश्ते का प्रसिद्ध त्योहार है, रक्षा का मतलब सुरक्षा और बंधन का मतलब बाध्य है। रक्षाबंधन के दिन बहने भगवान से अपने भाईयों की तरक्की के लिए भगवान से प्रार्थना करती है। बहन भाईयों को रक्षा सूत्र बांधती हैं और भाई उनकी रक्षा का वचन देते हैं। यह त्यौहार भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को और मजबूत बनाता है।  यह पर्व अपनी बहनों के अलावा हम सभी महिलाओं के प्रति सम्मान, सुरक्षा और अस्मिता के लिए जागरूक और प्रतिबद्ध करता है।

बिल्हा की जनता ने जो चाहा है वह पाया है : धर्मलाल कौशिक

Image
बिलासपुर –सासंद अरुण साव व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक के कर कमलों से दक्षिणी पूर्व मध्य रेल्वे रायपुर मंडल अंर्तगत बिल्हा रेल्वे स्टेशन मे कोरबा रायपुर कोरबा हसदेव एक्स्प्रेस ट्रेन का नियमित ठहराव दिया गया है जिसे अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया है। इस अवसर पर कौशिक ने कहा कि बिल्हा स्टेश्नों में ट्रेनों के रूकने से यहां व्यापार बढ़ा है और यह क्रम आज भी लगातार जारी है। बिल्हा की जनता की एकता और ताकत ने जो चाहा है वह पाया है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कौशिक ने प्रधानमंत्री की नरेन्द्र मोदी की  तारीफ करते हुए कहा कि आज भारत में हर चीज बनना संभव हो चुका है हम तल से लेकर नभ तक पंहुच चुके है। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी, अमरजीत सवन्नी, कोमल ठाकुर, सहित पार्टी के सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता बन्धु, रेल्वे के अधिकारी सहित ग्रामीण ज़न बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

सीमेंट और छड़ पर लग रहा कांग्रेसी टैक्स : धरमलाल कौशिक

Image
बिलासपुर–पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने सीमेंट  के दामों में वृद्धि को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने सीमेंट के कीमतों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर प्रदेश सरकार के ढुलमुल रवैए पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि किसानों के बोनस की राशी में डकैती करने वाले, गरीबों में आवास छीनने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अब लोगों को घर बनाने में भी रोक रहे है। इतिहास गवाह है जहां-जहां कांग्रेस का राज रहा है वहां चुनाव को नजदीक को देखकर कांग्रेस अपना निजी  टैक्स लगाना शुरू कर देती है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार चुनावी वर्ष देखकर सीमेंट व छड़ों में बेतहाशा वृद्धि करके कंपनियों को मनमानी करने की छुट दे रखी है इसका सिधा खामयाजा प्रदेश के मध्यवर्गीय लोगों को उठाना पड़ रहा है पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार को इन सब से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सीमेंट के दामों पर 25 रू प्रति बोरी बढ़ाकर मंहगाई का आगाज कर दिया है। पर कांग्रेस की सरकार यहाँ  नहीं रूकने वाली है आगे भी भूपेश सरकार जनता को लुट कर अपना खजाना भरने की नीति ब...

परम पूज्य "सिंधी पंचायत"मासनगंज में झूलेलाल चालीसा महोत्सव में शामिल हुई संयुक्त सचिव उज्जवला कराड़े

Image
बिलासपुर– आज "बाबा भगवानदास दरबार"" के द्वारा पूज्य सिंधी पंचायत, आजाद नगर, मसानगंज बिलासपुर में "झूलेलाल चालीहा महोत्सव" का आयोजन किया गया   जिसमें आम आदमी पार्टी की प्रदेश संयुक्त सचिव डॉ उज्ज्वला कराड़े शामिल हुई और भगवान् झूलेलाल जी की आराधना कर‌ सभी की खुशहाली और संपन्नता कि प्रार्थना की.....      

चोर और चोरी का सामान खरीदने वाला कबाड़ी गिरफ्तार

Image
बिलासपुर –पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर  राजेंद्र जायसवाल, सिविल लाइन नगर पुलिस अधीक्षक  संदीप कुमार पटेल के मार्गदर्शन में थाना तारबाहर के अंतर्गत चोरी के अपराध में कार्यवाही की गयी। प्रार्थी ने तारबहार थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करवाया कि नवभारत ऑफिस में गार्ड का काम करने वाले ने नवभारत ऑफिस में स्टोर रूम के पास पड़ा प्रेस मशीन के सिलेंडर को चोरी कर लिया है। विवेचना के दौरान आरोपी गार्ड विनोद पाटले की निशानदेही पर शाहबाज हुसैन कबाड़ी व्यवसाई से चोरी की मशरूका जप्त किया गया है ... कार्यवाही जारी है। नाम आरोपी 1) विनोद पाटले पिता देव प्रसाद पाटले उम्र 32 वर्ष पता बटालियन रोड सकरी थाना सकरी जिला बिलासपुर 2) शाहबाज हुसैन पिता शेख अहमद हुसैन उम्र 28 वर्ष सात बहिनिया मोड बंधवा पारा थाना सरकंडा जिला बिलासपुर

बाबू खोली स्थित सूने मकान से चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी तोरवा पुलिस की गिरफत में

Image
बिलासपुर–प्रार्थी श्रीनिवास राव निवासी न्यू लोको कालोनी सिरगिट्टी द्वारा दिनांक 14.08.2023 को अज्ञात आरोपी द्वारा अपनी पुत्री श्रीमती एम. बाला मणी के बाबू खोली तोरवा स्थित शासकीय आवास से एलजी कंपनी का एलईडी टीवी, कम्प्यूटर सेट, चांदी का लोटा, प्लेट एवं मूर्ति, सोने का टॉप, नगदी 500 रूपये एवं ओप्पो कंपनी के मोबाईल चोरी करने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि रिपोर्ट पर थाना तोरवा में अपराध क्रमांक 425 / 2023 धारा 457,380, भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना किया गया । इसकी सूचना जिले के पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह (भापुसे) अति० पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्रीमती पूजा कुमार (भापुसे) को दी गई थी जिस पर तत्काल अज्ञात आरोपी की पता तलाश कर धरपकड करने के निर्देश प्राप्त हुए थे जिसके परिपालन में थाना प्रभारी तोरवा कमला पुसाम  ठाकुर के नेतृत्व में टीम तैयार कर पता तलाश की जा रही थी जो पता तलाश दौरान तोरवा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि निखिल निराला एवं राहुल गोस्वामी नामक व्यक्ति बाबू खोली से चोरी किया सामान अपने -अपने घर में छि...

आबकारी मंत्री ने की बेहद ही शर्मनाक कृत्य,बोले धूंवा मुंह से लो और नाक से निकालो

Image
छत्तीसगढ़–एक बड़े पद पर आसीन नेता का बीड़ी पीते वीडियो हो रहा जमकर वायरल। यह बेहद ही शर्मनाक कृत्य है लेकिन इस घटिया कृत्य को लेकर  कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने चुप्पी साध रखी है आखिर क्यों..? आपको बता दे की आबकारी मंत्री कवासी लखमा विवादित बयानो के कारण हमेशा सुर्खियों  में रहते हैं पर इस बार उन्होंने ऐसी हरकत कर दी जो की बेहद शर्मनाक है आपको बता दे की आबकारी मंत्री कवासी लखमा एक ग्रामीण व्यक्ति के साथ बीड़ी पीते नजर आए हैं और यह भी कहते हुए पाए गए कि धुएं को मुंह से लो और नाक से निकाले ।इस तरह का कृत्य एक मंत्री को शोभा देता है नहीं देता ये तो जनता ही बता सकती है.???? यह बेहद ही नींदनित  है क्या मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस तरह के कृत्य   कारण आबकारी मंत्री को सजा देंगे और अगर नहीं देते हैं तो फिर हर कोई नेता इन्हीं की तरह लापरवाह नजर आएंगे।  मंत्री बनने के बाद इनका एक फोटो भी वायरल हुआ था जिसमें कवासी लखमा जी शराब  पीते नजर आए थे। सबसे बड़ी बात तो यह है की आपकारी मंत्री होकर महोदय जी दारू की बातें करते हैं ।अब हद यह ...

मु‌ंगेली में सरिता भारद्वाज के नेतृत्व में सर्व आदिवासी सम्मेलन और नारी शक्ति का हुआ सम्मान

Image
मुंगेली– मुंगेली जिला मुख्यालय में‌ सर्व आदिवासी सम्मेलन एवं नारी शक्ति सम्मान कार्यक्रम कृषि उपज मंडी प्रागण में आयोजित किया गया। इस अवसर पर  इसमें मुख्य अतिथि के रूप में आदिवासी मंत्री डॉ नंदकुमार साय  केबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन   ने शिरकत किया ।  जिला अध्यक्ष सागर सिंह बैश की अध्यक्षता में सौ आदिवासी भाईयों और  दो सौ महिलाओं को सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम कार्यक्रम में आदिवासियो के हक एवं अधिकार तथा महिलाओं को जागरूकता के सम्बन्ध में चर्चा की गई। डॉ नंदकुमार साय ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए  कहा की डॉ सरिता भारद्वाज के द्वारा जो कार्यक्रम हुआ है वह बहुत ही सराहनीय है और ऐसे कार्यक्रम होते रहना चाहिए जिससे हर आदमी के दिलों में आपसी प्रेम  बना रहें। इस प्रकार आदिवासियो के संघर्षो को देखकर श्री साय ने कहा कि मैंने नमक का त्याग कर दिया और कभी भोजन का भी त्याग करने के लिए अपने ऊपर प्रयोग कर रहा हूं। सागर सिंह बैस ने भी अपक्रम की  सराहना की उक्त कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि  उमेश  घृतलहरे, ...

आज़ाद युवा संगठन की बैठक रिसदा में संपन्न ....

Image
बिलासपुर – मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत रिसदा में आज़ाद युवा संगठन की बैठक रखी गई। बैठक में संगठन के सदस्यों द्वारा बतलाया गया कि नल जल योजना के तहत नल कनेक्शन पंचायत द्वारा दिया गया है किन्तु पानी की सप्लाई नही की गई हैं जिस कारण पानी की समस्या बनी हुई हैं। इसके अलावा सड़क,बिजली,रोजगार गारंटी मजदूरी का न मिलना,नया तालाब आदि मूलभूत सुविधाओं का नही होने के कारण ग्रामवासियों को तकलीफों का सामना करना पड़ रहा हैं। संगठन प्रमुख इशहाक कुरैशी ने कहा कि उक्त समस्याओं का निराकरण की मांग को लेकर आज़ाद युवा संगठन द्वारा जल्द  ही जिला प्रशासन का घेराव करते हुए उक्त समस्याओं का समाधान करने कि मांग की जाएगी। बैठक में मुख्य रूप से संगठन प्रमुख इशहाक कुरैशी के अलावा श्रीमती उर्वशी पालेकर संगठन जिला उपाध्यक्षसुरुज बाई यादव,शिव कुमार यादव,तिलमती बाई यादव,चैंकाली गोड़,मालती बाई गोड़, राजेश्वरी विश्वकर्मा,रामरातीं बाई कैवर्त,मीरा गोड़,धर्मिन बाई यादव,पूनम यादव,सीतला बाई गोड़,बुटन यादव,पुसाइल बाई यादव,बिरस्पति बाई कैवर्त,सरोजनी यादव,रमौतीन यादव,श्याम बाई यादव,अमरीका गोड़...

कोटा क्षेत्र से लगभग 80% जनता सुषमा सिंह के साथ,कोटा विधानसभा की प्रबल दावेदार है बीजेपी नेत्री सुषमा सिंह

Image
बिलासपुर–कोटा विधानसभा क्षेत्र की लाडली बेटी सुषमा सिंह लगातार कई वर्षो से भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी हुई है इसके अलावा कोटा विधानसभा क्षेत्र के गरीब परिवारों के साथ साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जिनका दृढ़ संकल्प है और उसी संकल्प लो लेकर लगातार बीजेपी नेत्री सुषमा सिंह अपने कार्यों के प्रति दृढ़ संकल्पित बनी हुई है ।जब हमारी टीम ने कोटा क्षेत्र का भ्रमण कर सुषमा सिंह के बारे में जानने की कोशिश की तब हमने देखा कि लगभग 80%जनता सुषमा सिंह के समर्थन में खड़ी है ।यह बेहद ही बड़ी बात है की इतने लोगो का साथ होना मायने रखता है। वो कहते है ना एक महिला ही दूसरे महिला के दर्द को समझ सकती है उन्ही में से एक है कोटा की बेटी सुषमा सिंह जो हर किसी महिला के दुख एवं दर्द को अपना दर्द समझती है और उनके दुख दूर करने का पूरा प्रयास करती है। ।इसीलिए इनको कोटा विधानसभा क्षेत्र में "लाडली बिटिया सुषमा" के नाम से पुकारा जाता है। आपको बता दे की सुषमा सिंह डॉक्टरेट की उपाधि ले चुकी है इसके अलावा कॉलेज में प्रोफेसर का पद भी संभाल  चुकी है  इसके साथ साथ महिलाओं एवं किशोरियो के उत्थान के लिए समर...

बेलतरा के चहेते नेता त्रिलोक श्रीवास ने 100 से अधिक गाड़ियों का काफिला और हजारों कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को दिए जन्म दिन की बधाई

Image
रायपुर –मुख्यमंत्री को त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने 100 से अधिक गाड़ियों और हजारों कार्यकर्ताओं के साथ जाकर दिया जन्मदिन की बधाइयां, बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता, पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय नेता और बेलतरा विधानसभा के सशक्त, सबसे मजबूत दावेदार श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने आज प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के जन्म दिवस के अवसर पर अपने विधानसभा बेलतरा और कार्यक्षेत्र बिलासपुर के हजारों कार्यकर्ताओं को 100 से अधिक गाड़ियों में ले जाकर मुख्यमंत्री को जन्मदिवस की  बधाइयां दी, इस अवसर पर श्री  त्रिलोक श्रीवास समर्थक मुख्यमंत्री के कुम्हारी भिलाई कार्यक्रम जाने के अवसर पर कुम्हारी टोल प्लाजा के पास टोल प्लाजा में मुख्यमंत्री के काफिले को रुकवा कर आतिशबाजी पुष्प वर्षा से प्रदेश के  मुख्यमंत्री का हजारों कार्यकर्ताओं के साथ भव्य स्वागत किया, बिलासपुर - बेलतरा से कुम्हारी भिलाई जाकर हजारों  लोगों के द्वारा स्वागत करने से मुख्यमंत्री भी अभिभूत नजर आए, और इन कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है, इस अवसर पर श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास के साथ सुरे...

मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को योग आयोग सदस्य रविंद्र सिंह ने दी जन्म दिन की बधाई

Image
रायपुर–छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी को जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य रविंद्र सिंह ने साथियो के साथ मिलकर बधाई एवं शुभकामनाएं दिये।    प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव रविन्द्र सिंह के साथ शिवा मुदिलयार चन्द्रहास केशरवानी राघवेन्द्र सिंह चन्द्रहास शर्मा उतम चटर्जी प्रशांत पाण्ङेय चन्द्रनाथ चटर्जी किशोरलाल गुप्ता विजय दुबे रजीत  खनुजा बब्लु पुरी संगीत मोईत्रा कमलेश दुबे दिलीप साहु राकेश केशरीय विजय तिवारी दिलीप पाटिल अजय सोनी गुलशन सिंह अजय तिवारी ईशाक कुरैशी विक्की नानवानी योगेश पिल्ले पियुष अग्रवाल सतोष चौहान सदीप मिश्रा गुङ्ङु चदेल छोटु बर्ङे कर्ण सिंह चिन्टु हुसैन समीर शेख मुकेश दुबे नेब्रोन मसीह रितिक सिंह जावेद खान राजेश जोसफ दिनेश मुदिलयार अब्दुल खालिद सजय यादव हरीश चेलकर मजीत यादव विक्रम ध्रुव उदय गंगवानी पिन्टु आङील अजय गोस्वामी राजा यादव तौसी शेख पप्पु विष्ट सोहेल नियाजी जनक बंधे नरेंद्र सिंह आदि बिलासपुर के कांग्रेस जन मुख्य मंत्री भुपेश बघेल जी का मुह मिठा करा कर बधाई दिये।

20 लोकल ट्रेन रद्द ,हमारी लाइफ लाइन लोकल ट्रेन को यथावत करें सरकार –डॉ उज्ज्वला कराड़े

Image
बिलासपुर–ट्रेनों को लेकर हो रही लगातार लेट लतीफ और लोकल ट्रेन बंद किए जाने के मामले को आम आदमी पार्टी की संयुक्त सचिव उज्वला कराड़े ने दुर्भाग्य करार दिया है और कहा है की बिलासपुर रेलवे स्टेशन हमेशा से ही अभागा रहा है। बिलासपुर रेलवे स्टेशन सिर्फ एक पिकनिक स्पॉट बन के रह गया है उन्होंने कहा कि किसी भी रेलवे स्टेशन की जान वहां चलने वाली ट्रेन होती हैं ट्रेनों को शहर की लाइफ लाइन कहा जाता है मगर  हमारे रेल प्रशासन ने एक दो नहीं बल्कि पूरी 20 लोकल ट्रेन को रद्द कर दिया है। उन्होंने आगे कहा कि  बिलासपुर हमेशा ही परिवहन के नाम पर अभागा  ही रहा है कई सालों के बाद  अभी यहां एक दो सिटी बसें चल रही है जो कि जर्जर कंडीशन में है । एयरपोर्ट शुरू होने की तारीख का कोई पता नहीं  और एक मात्र साधन लोकल ट्रेन को भी रद्द कर दिया गया हैं वर्तमान त्योहारों का सीजन है रक्षाबंधन आ रहा है ऐसे समय में व्यवस्था करने के बजाय ट्रेनों को बंद कर दिया गया है विडंबना यह हैं कि  जो ट्रेने चल रही है वह 20 घंटे लेट चल रही है लेकिन मालगाड़ी  मालगाड़ी राईट टाइम पर भेजी जा रहीं...

बिल्हा विधानसभा सीट से अमित यादव ने की दावेदारी समर्थको के साथ जमा किया आवेदन

Image
बिल्हा विधानसभा: पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष एवं वर्तमान में संयुक्य महामंत्री कांग्रेस कमेटी बिलासपुर  क्षेत्र क्रमांक 29 से कांग्रेस उम्मीदवार बनाने के लिए अपनी दावेदारी हेतु *अमित यादव* ने तिफरा में लक्ष्मीनाथ साहू ब्लाक अध्यक्ष के पास अपनी दावेदारी हेतु आवेदन प्रस्तुत किया जिसमे मुख्य रुप से राकेश यादव, महेन्द्र बंटी साहू, भागवत श्रीवास, रामकुमार मनहर, नंदकिशोर यादव, सुरेश यादव, बाबा खान रमाकांत ठाकुर, भागवत साहू, रथलाल साहू, संतोष सोनी, अनिल,दौलत साहू, सुनील यादव, आकाश यादव, अमर साहू, राजा साहू इत्यादि  सैकड़ों की सख्या में कांग्रेसी जन उपस्थित रहे

जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने ग्राम धूमा में 4 लाख के सीसी रोड का किया भूमिपूजन

Image
बिलासपुर -:- ग्राम पंचायत धूमा में पूर्व विधायक दीलिप लहरिया,मंडी उपाध्यक्ष संतोष दुबे, जिला पंचायत सभापति ने जनसम्पर्क किया। सभी ने स्थानीय पंचायत के लोगों से भेंट की कार्यक्रम कर संवाद किया और मूलभूत समस्याओं को दूर करने स्थानीय लोगों की मांग पर जिला पंचायत सभापति ने मुहर भी लगाया साथ ही धूमा में स्वीकृत 4 लाख के सीसी रोड का नेताओं ने भूमिपूजन भी किया।आयोजित कार्यक्रम में अंकित गौरहा ने स्थानीय जनता से संवाद किया। गौरहा ने उपस्थित लोगों को राज्य सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी। गांव गरीब और किसान का विकास कांग्रेस के सरकार में पूर्व विधायक दिलीप लहरिया  लहरिया ने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है। तब से गांव गरीब और किसानों का तेजी से विकास हो रहा है। मूलभूत समस्याओं का तेजी से निराकरण भी हुआ है। इसके साथ ही हम सभी कांग्रेस के जनप्रतिनिधि क्षेत्र के विकास के लिए दृण संकल्पित है। राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना ही लक्ष्य - मंडी उपाध्यक्ष संतोष दुबे कृषि उपज मंडी मस्तूरी के उपाध्यक्ष संतोष दुबे ने बताया कि राज्य सरकार की योजनाओं ...

ओबीसी महासभा के बिलासपुर के जिलाध्यक्ष अजीत नाविक ने की बेलतरा विधानसभा से विधायक पद की दावेदारी

Image
बिलासपुर–बिलासपुर के बेलतरा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 31 से अजीत नाविक ने जोरदार दावेदारी कर फॉर्म जमा किया। आपको बता दे की अजीत नाविक एक बेहद ही अच्छे सामाजिक कार्यकर्ता होने के साथ साथ भूमि जल अधिकार,मछुवारा समाज परिषद के प्रदेश अध्यक्ष भी है इसके अलावा अजीत नाविक ओबीसी महासभा जिला बिलासपुर से जिला अध्यक्ष के पद पर है।इतनी बड़ी जिम्मेदार पद पर आसीन होने के बावजूद भी अजीत नाविक व्यवहारिक के साथ साथ स्वच्छ छवि के धनी है। मछुआरा समाज के प्रखर प्रवक्ता एवं भूमि अधिकार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अजीत नाविक ने कहा है की मेरी जीत ,जनता की जीत होगी  बेहद ही समझदार एवम प्रभावशील व्यक्ति है अजीत नाविक। हम बताना चाहेंगे कि अजीत नाविक जी के यूनियन के दर्जनों कर्मचारी शीर्ष पदों पर कम कर रहे हैं और अजीत नाविक सभी के लिए संघर्ष करते रहते हैं।अपने समाज के बहुत ही चहेते है साथ ही साथ बेलतरा क्षेत्र के लोगो की बीच अपनी अलग छबि बना कर रखे है। अजीत नाविक का चपरासी से लेकर अधिकारी तक का बहुत अच्छा संबंध है। अजीत नाविक ने अपने हजारों चाहने वालो के साथ फॉर्म भरने पहुंचे कांग्रेस भव...

सभापति मीनू सुमंत यादव ने तखतपुर विधान सभा से की दावेदारी,26 गांवों के सरपंच पहुंचे समर्थन में

Image
बिलासपुर –आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सरगर्मी तेज हो गई है। तखतपुर विधानसभा से वर्तमान जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 8 एवं जिला पंचायत में महिला एंव बाल विकास विभाग की सभापति मीनू सुमंत यादव ने दावेदारी की है। सोमवार को सुबह 11 बजे अपने समर्थकों के साथ इस साल के चुनावी दंगल में उतरने  छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की चुनाव समिति के नियम अनुरूप स्थानीय सकरी ब्लॉक अध्यक्ष राजू साहू एवं तखतपुर ब्लॉक अध्यक्ष बिहारी देवांगन को अपनी तखतपुर विधानसभा से विधायक पद की दावेदारी का आवेदन सौपा। उनके साथ तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के 26 गांवों के पंच- सरपंच और सामाज के प्रतिनिधी के साथ उन्होने ब्लॉक अध्यक्षों के समक्ष तखतपुर से विधायक पद के लिए दावेदारी की। इस अवसर पर मुख्य रूप से तखतपुर के पूर्व विधायक प्रत्याशी संतोष कौशिक , हेमंत यादव, विनोद यादव, मनबोध यादव, अजय यादव, रिटायर्ड टीआई धन्नू यादव, कन्हैया यादव, गोविन्द यादव, राकेश तिवारी, मनीष तिवारी, भोला नाथ तिवारी सूरज मिश्रा, बिहारी सिह टोडर, आकाश साहू, मनोज साहू, तिलक वर्मा,सोनू वर्मा, दीपक रजक बिल्लू य...

रविंद्र सिंह(योग आयोग सदस्य) ने हजारों समर्थकों के साथ पहुंच कर की प्रबल दावेदारी

Image
बिलासपुर –छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह जी ने बेलतरा व बिलासपुर विधान सभा क्षेत्र से फार्म भर आज मजबूती से किया दावेदारी । छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव रविन्द्र सिंह जी ने पुर्व मे ही अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव व छत्तीसगढ प्रभारी शैलजा जी से सौजन्य भेट कर बिलासपुर व बेलतरा विधान सभा क्षेत्र से चुनाव  लङने इक्छा जाहिर कर दिया है। आज विधिवत कांग्रेस भवन पहुंच कर ब्लाक अध्यक्ष जावेद मेमन व बिनोद साहु जी को श्री सिंह ने फार्म जमा किया। बिलासपुर शहर कांग्रेस कमेटी के पुर्व अध्यक्ष रविन्द्र सिंह करीब  30 सालो से सक्रिय राजनीति मे है। छाॅत्र जीवन मे ही संभाग के सबसे बङे महाविद्यालय सी एम दुबे महाविद्यालय से छात्रसंघ  सचिव गुरुघासीदास विश्व विद्यालय परिश्रेत्र अध्यक्ष एन एस यु आई जिला ग्रामीण अध्यक्ष भारतीय राष्ट्रीय छाॅत्र संगठन के बाद  पार्षद व नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी बिलासपुर नगर निगम मे संभाल चुके है। वही बिलासपुर जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव के रूप मे  लगातार संगठन को मज...