बिल्हा विधानसभा सीट से अमित यादव ने की दावेदारी समर्थको के साथ जमा किया आवेदन

बिल्हा विधानसभा: पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष एवं वर्तमान में संयुक्य महामंत्री कांग्रेस कमेटी बिलासपुर  क्षेत्र क्रमांक 29 से कांग्रेस उम्मीदवार बनाने के लिए अपनी दावेदारी हेतु *अमित यादव* ने तिफरा में लक्ष्मीनाथ साहू ब्लाक अध्यक्ष के पास अपनी दावेदारी हेतु आवेदन प्रस्तुत किया
जिसमे मुख्य रुप से राकेश यादव, महेन्द्र बंटी साहू, भागवत श्रीवास, रामकुमार मनहर, नंदकिशोर यादव, सुरेश यादव, बाबा खान रमाकांत ठाकुर, भागवत साहू, रथलाल साहू, संतोष सोनी, अनिल,दौलत साहू, सुनील यादव, आकाश यादव, अमर साहू, राजा साहू इत्यादि 
सैकड़ों की सख्या में कांग्रेसी जन उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog

रविंद्र सिँह के नेतृत्व मे विभिन्न क्षेत्रों में बुजुर्गों व गरीब एवं विकलांगों को कंबल साल अनाज व फल वितरण

वृद्धाश्रम में दीपावली: स्व. ज्योति पांडेय फाउंडेशन ने बुज़ुर्गों संग मनाया उत्सव, मिठाई व वस्त्र भेंट कर बांटी खुशियाँ

रविंद्र सिंह ने मां दुर्गा से प्रदेश की खुशहाली और जनकल्याण के लिए की प्रार्थना"