सरस्वती शिशु मंदिर,तिलक नगर बिलासपुर में लगी यातायात की पाठशाला

बिलासपुर–जिले के प्रत्येक स्कूलों में छात्र छात्राओं के बीच यातायात की सुरक्षित जानकारी पहुंचाई जाए।पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह की इस परिकल्पना के अनुसार आज यातायत बिलासपुर के द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर तिलक नगर बिलासपुर में यातायत की पाठशाला आयोजित की गई
 
उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संजय साहू ने बताया कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी हमें जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से संपूर्ण जिले के स्कूलों के लिए यात्रा शिक्षा की समय सारणी प्राप्त हो चुकी है जिसके अनुसार हम नियमित रूप से सभी स्कूलों में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करेंगे साथ ही उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी पत्र का उल्लेख किया कि स्कूली बच्चे किसी भी प्रकार से स्कूल तक वाहन ना लें अन्यथा इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित प्राचार्य की होगी,इस संबंध में भी उन्होंने स्कूल प्रबंधन को अवगत कराया।
आज की पाठशाला में यातायात के उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संजय साहू ने कहा कि यदि स्कूली बच्चे यातायात नियमों के प्रति निष्ठावान हो जाए, तो दुर्घटना कभी भी नजदीक नहीं आ सकती l और कहां सड़क में सुरक्षा मानकों का उपयोग अवश्य करें l
 *इसी क्रम में जिला रोड सेफ्टी सेल यातायात के सब इंस्पेक्टर श्री उमा शंकर पांडे ने छात्र-छात्राओं को सड़क दुर्घटना के कारण निवारण नवीन मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधान तथा सड़क दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति को तत्काल अस्पताल ले जाने संबंधी गुड सेमी रिटर्न की सविस्तार जानकारी दीl
आरक्षक शैलेंद्र सिंह एवं आरक्षक रोशन खेस ने छात्र छात्राओं को सड़क में प्रवेश करने के नियम तथा सड़क में कैसे चलें इसकी भी जानकारी दी।

 कार्यक्रम के अंत में सब इंस्पेक्टर उमा शंकर पांडे ने लगभग 500 छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति निष्ठावान रहने की "शपथ" भी दिलाईl

*कार्यक्रम के अंत में संस्था के प्राचार्य श्री राकेश पांडे के द्वारा आभार प्रदर्शित किया गया lकार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं भी उपस्थित रही l*
🟥🟥🟥🟥🟥🟥🟥

Comments

Popular posts from this blog

प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी कल कलेक्टर के माध्यम से देंगे मुख्यमंत्री को ज्ञापन

जिले की पुलिस आखिर क्यूँ नहीं लगाते इन गैंग चलाने वाले अपराधियों पर लगाम

आप सभी शहर एवं प्रदेश वासियों को दशहरा कि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें, –रविन्द्र सिंह