ट्रैफिक पुलिस की बुलेट पर नजर, की गई 09 बुलेट पर कार्यवाही एवं अन्य धाराओं में काटे 90 वाहन के चलान

बिलासपुर –पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों एवं मॉडिफाई साइलेंसर युक्त लगे वाहनों पर कार्यवाही के पूर्व में डीएसपी श्री संजय साहू को निर्देश दिए गए है।

जिसके तारतम्य में निरंतर मोडिफाइ साइलेंस युक्त बुलेट वाहनो पर कार्यवाही की जा रही हैं।
आज की कार्यवाही में यातायात पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं में 90 वाहनों का चालान करते हुए 30,100/- का चालान काटा,वही यातायात पुलिस
 निरंतर मॉडिफाई साइलेंसर लगे बुलेट पर अपनी नजर रखते हुए, उप निरीक्षक मनीष कांत, प्रधान आरक्षक तरुण निर्मलकर, आरक्षक यासीन हुसैन एवं रोहित साहू
 की टीम द्वारा 09 बुलेट वाहन थाना यातायात लाकर मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए मॉडिफाई साइलेंसर को निकलवा कर, वैध साइलेंसर लगवाई गई,यातायात की यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Comments

Popular posts from this blog

प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी कल कलेक्टर के माध्यम से देंगे मुख्यमंत्री को ज्ञापन

जिले की पुलिस आखिर क्यूँ नहीं लगाते इन गैंग चलाने वाले अपराधियों पर लगाम

आप सभी शहर एवं प्रदेश वासियों को दशहरा कि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें, –रविन्द्र सिंह