सेवन स्टार म्यूजिकल ग्रुप ने मशहूर गायक मन्ना डे की जयंती मनाई
बिलासपुर–मन्ना डे जिन्हें प्यार से मन्ना दा नाम से भी जाना जाता है उनका जन्म 1 मई 1919 को कोलकाता में हुआ था वे फिल्म जगत के एक सुप्रसिद्ध भारतीय पार्श्व गायक थे। उनका वास्तविक नाम प्रबोध चन्द्र डे था।
आज उन्हीं की याद में पुराना बस स्टैंड में स्थित होटल एमराल्ड में देश के सुप्रसिद्ध पार्श्वगायक मन्ना डे की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य रविंद्र सिंह जी साथ में दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच अखबार के बिलासपुर ब्यूरो चीफ कमलेश लवहत्रे जी एवं यू मुरली राव पंडित सुधीर तिवारी सेवन स्टार म्यूजिकल ग्रुप की तरफ से देश के जाने-माने गायकों को उनकी याद में बिलासपुर वासियों को अच्छे-अच्छे मधुर गीत गाकर सुनाते
हैं सेवन स्टार म्यूजिकल ग्रुप में एक से बढ़कर एक गायक कलाकार है उपस्थित श्रोता उनके गाने सुनकर भाव विभोर हो गए।
मुख्य अतिथि रविंद्र सिंह जी अपने उद्बोधन में कहा बिलासपुर वासियों को सेवन स्टार म्यूजिकल ग्रुप मे जितनी भी गायक कलाकार हैं उनकी याद में हमेशा कार्यक्रम करते हैं यह बहुत ही सराहनीय उत्कृष्ट कार्य है हम इनके मधुर गाने को सुनकर मंत्रमुग्ध हो जाते हैं उन्होंने कहां की प्रबोध चंद्र डे को मन्ना डे के नाम से जाना जाता था वे एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित भारतीय पार्श्व गायक, संगीत निर्देशक, संगीतकार और भारतीय शास्त्रीय गायक थे उन्हें हिंदी फिल्म उद्योग के सबसे बहुमुखी और प्रतिष्ठित गायकों में से एक माना जाता है। वह हिंदी व्यावसायिक फिल्मों में भारतीय शास्त्रीय संगीत की सफलता का श्रेय पार्श्व गायकों में से एक थे। 1942 से शुरुआत कर 2013 तक उन्होंने 4000 से अधिक रोमांटिक, गाथागीत सहित गाने, जटिल राग आधारित गीत, कव्वाली, हास्य गीत गाए. मन्ना डे सिंगिंग में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। सेवन स्टार ग्रुप के डायरेक्टर राकेश रोशन साह एवं उनकी पूरी टीम जो देश के जाने माने गायकों को याद करते हुए हमेशा कार्यक्रम करते रहे यही मेरी शुभकामनाएं हैं।
दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच बिलासपुर के ब्यूरो चीफ कमलेश लवहत्रे जी ने कहा मन्ना डे ने अपने कैरियर में काफी संख्या में पुरस्कार और सम्मान प्राप्त किए उन प्रमुख पुरस्कारों में से वर्ष 1971 में भारत सरकार द्वारा पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित
वर्ष 2005 में भारत सरकार द्वारा पद्म भूषणपुरस्कार से सम्मानित। ऐसे महान गायक कलाकार को मैं सादर नमन करता हूं एवं सेवन स्टार म्यूजिकल ग्रुप के डायरेक्टर राकेश रोशन साह एवं उनकी पूरी टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं कि इतनी अच्छी कार्यक्रम का आयोजन किए। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से गायक हैं शिव शंकर अग्रवाल प्रफुल्ल चिपड़े रंजीत सरकार जीतेंद्र प्रसाद उमा मधुकर केसरी देवांगन पवन ठाकुर दिलीप भाई सुलोचना सूरज उत्तम सूरज उषा यादव कनत मौर्य सुरेश कुमार बनर्जी अनुष्का गुप्ता रविंद्र सिंह प्रहलाद कुमार प्रदीप मजूमदार यशवंत सिंह प्रताप साहू रामकृष्ण आदित्य तनिष्क वर्मा देवेंद्र कुमार जयंती मींज लक्ष्मी शर्मा मोहन राठौर विमला वर्मा प्रेमलता राजपूत कुशल दास मानिकपुरी शशिकांत तिवारी रानू चंद्राकर जसवंत चरण, जी रमना राव तिलक राव आदि सभी ने एक से बढ़कर एक मधुर गीत प्रस्तुत किए।
Comments
Post a Comment