बीजेपी ने तैयार की लाडली बिटिया सम्मान की रूपरेखा

बिलासपुर –जिला स्तर पर बेटी बचाओ बेटी प‌ढ़ाओ बिलासपुर जिला समिति द्वारा लाडली बेटी सम्मान कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए भारतीय जनता पार्टी कार्यालय बिलासपुर में बैठक आहूत की गई जिला स्तर पर बेटियों का सम्मान करने के लिए  लाडली बेटी सम्मान समारोह का आयोजन जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में किया जाना है बैठक का मुख्य उद्देश्य बेटियों का उत्साहवर्धन करना और आत्मविश्वास के माध्यम से समाज में अग्रिम
 पंक्ति में खड़ा करना है उनको उनके अधिकारों उनके हुनर उनकी शिक्षा और कौशल से समाज में उनका स्थान दिलाना एवं भविष्य मैं स्वावलंबी बनाना है, इस कार्यक्रम को प्रदेश संयोजक अजय शुक्ला के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर कार्यक्रम किया जाना तय किया गया है ,बैठक उपरांत वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल से कार्यक्रम के
 विषय में विस्तृत चर्चा की गई कार्यक्रम अच्छे से हो इसके लिए सभी जिला संगठन , जिले के सभी मोर्चों से  संपर्क करके इसको  सफल बनाने की चर्चा कर कार्यक्रम को क्रियान्वयन की जिम्मेदारी दी गई  । इस अवसर पर प्रदेश संयोजक अजय शुक्ला , प्रदेश प्रभारी  विभा राव ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ  सुषमा सिंह ,शिखा शर्मा ,जिला संयोजक श्रीमती सीमा पांडे , रायपुर राघवेंद्र साहू ,  सह संयोजक कमल छाबड़ा,जिला सदस्य प्रभा तिवारी , स्मृति जैन  विधानसभा मंडल संयोजक प्रदेश किसान मोर्चा सदस्य रिखी राम साहू उपस्थित रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

आप सभी शहर एवं प्रदेश वासियों को दशहरा कि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें, –रविन्द्र सिंह

पेङ लगाना हम सभी की जिम्मेदारी–रविन्द्र सिँह

रविंद्र सिँह ने माँ दुर्गा कि पूजा अर्चना कर जगराता का लाभ उठाया