विश्व मातृ दिवस के अवसर पर "मां तुझे सलाम कार्यक्रम का" का हुआ आयोजन

बिलासपुर–विश्व मातृत्व दिवस के अवसर पर विधायक शैलेश पाण्ङेय जी छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह जी के आतिथ्य मे माॅ तुझे सलाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमे प्रियदर्शनीय समाज सेवा समिति बिलासपुर के द्वारा महिलाओं का सम्मान साल श्रीफल  प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया । इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी भब्य आयोजन कल्याण कुंज वृद्धाश्रम सिविल लाइन बिलासपुर मे किया गया । वही आश्रम के वृध्दजनो को इस पुनीत अवसर पर मिठाई व फल भी वितरण किया गया।  कार्यक्रम में प्रमुख रुप से अतिथि 

 के रूप मे नगर विधायक शैलेश पांडे जी  अध्यक्षता रविंद्र सिंह जी सदस्य छत्तीसगढ़ योग आयोग  विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षाविद तरु तिवारी बाल संरक्षण आयोग सदस्य श्रीमती पूजा सतनाम खनूजा वरिष्ठ समाज सेवक श्री किशोरी लाल गुप्ता श्री शिवा मुदलियार जी श्री रंजीत खनूजा जी महिला अध्यक्ष पिकी बतरा  ब्लाक महिला अध्यक्ष मार्गेट बेंजामिन गुलनाज खान पुर्व महिला अध्यक्ष अनिता लव्हात्रे आदि उपस्थित हुये ।  अतिथीयो ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की माॅ शब्द को  सिर्फ शब्दो से परिभाषित नही किया जा सकता । माॅ जननीय व पालक है वही गुरु भी है। जिनके दिखाये मार्ग मे अपना सुखद जीवन जी कर। हम
 सभी लगातार प्रगति के मार्ग मे आगे बढते है। हमारे भारत देश मे सबसे पहले माॅ को ही पुजा जाता है।  हमारा भारत देश  भारत माॅ है। वही हमारा प्रदेश छत्तीसगढ महतारी है। राम के पहले सीता व  कृष्ण के पहले राधा माॅ का नाम सम्मान से लिया व पुजा जाता है । कार्यक्रम के आयोजन समिति के अध्यक्ष अकाश दुबे  ङारेक्टर दीपक मिश्रा संरक्षक विजय दुबे आदर्श विश्वकर्मा धीरेंद्र सिंह नीतू सोनी श्रवण कुमार यादव ।। बाबा ।। व नूर खान आदि थे। इनकी कार्यक्रम मे विशेष भूमिका रही है।

Comments

Popular posts from this blog

आप सभी शहर एवं प्रदेश वासियों को दशहरा कि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें, –रविन्द्र सिंह

पेङ लगाना हम सभी की जिम्मेदारी–रविन्द्र सिँह

रविंद्र सिँह ने माँ दुर्गा कि पूजा अर्चना कर जगराता का लाभ उठाया