रविन्द्र सिंह ने माॅ सोलापुरी के पुजा अर्चना कर प्रदेश वासीयो के लिए सुख शांति एवम संवृद्धि की कामना किए

बिलासपुर–छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह ने माॅ सोलापुरी के पुजा अर्चना कर प्रदेश वासीयो के सुख शांति संवृद्धि के लिये प्रार्थना किया । आज के पूजा में बिलासपुर कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला धर्मपत्नी श्रीमती अनीता शुक्ला एवं

 छत्तीसगढ़ योग आयोग सदस्य रविंद्र सिंह जी शामिल होकर। देवी मां का दर्शन किये । इसके पश्चात अपने उद्बोधन मे कहा देवी मां का आशीर्वाद हम सभी भक्तजनों पर सदा बना रहे । सुख समृद्धि व निरोगी रखें । देश एवं छत्तीसगढ़
 प्रदेश में अमन चैन खुशहाली हो । यही माता रानी से प्रार्थना है। आज के देवी दर्शन व पुजा कार्यक्रम में जिला शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कमलेश दुबे, एल्डरमेन तिफरा सिंह मेङम गौरव ठाकुर समाज सेवक अभिजीत मित्रा शामिल हुये।
 
आज के निकाले गए लक्की ड्रा में प्रथम श्रीमति मंजुसा कुमारी सुभम विहार वार्ड नंबर 12 हरदी रोड चांद मारी सिरीगिट्टी

दितीय श्रीमती सुनीता साहू रूचिका विहार हरदी रोड 
तृतीया श्रीमती चमेली डहरिया रुचिका विहार हरदी रोड
 बिलासपुर को राजेंद्र शुक्ला कृषि उपज मंडी अध्यक्ष बिलासपुर एवं छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य रविन्द्र सिंह जी के द्वारा लक्की ड्रा के विजेता को पुरस्कार दिया गया । यह पुरस्कार जी राजेश्वर के परिवार गोविन्द नगर सिरगिट्टी के द्वारा सौजन्य से दिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी कल कलेक्टर के माध्यम से देंगे मुख्यमंत्री को ज्ञापन

जिले की पुलिस आखिर क्यूँ नहीं लगाते इन गैंग चलाने वाले अपराधियों पर लगाम

आप सभी शहर एवं प्रदेश वासियों को दशहरा कि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें, –रविन्द्र सिंह