छग बोर्ड मान्यता प्राप्त जिला निजी विद्यालय संचालक संगठन बिलासपुर द्वारा किया गया शिक्षा मंत्री से सौजन्य भेट मुलाकात

रायपुर–शिक्षामंत्री श्री प्रेमसाय टेकाम  से छग बोर्ड मान्यता प्राप्त जिला निजी विद्यालय संचालक संगठन बिलासपुर द्रारा सौजन्य मुलाकात कर  अपनी बातो को मंत्री जी के पास रखकर उनसे मार्गदर्शन प्राप्त किए।

मीडिया से चर्चा के दौरान अध्यक्ष मोहन लाल गुप्ता ने बताया की –
शिक्षक एक विद्यालय संगठन का हृदय कहलाता है। एक विद्यालय में पर्याप्त संख्या में विभिन्न विषयों तथा प्रवृत्तियों के दक्ष एवं सुयोग्य शिक्षकों का होना एक अनिवार्य आवश्यकता है। शैक्षिक कार्यक्रमों की सफलता अध्यापक के व्यवहार, योग्यता तथा कार्य-प्रणाली पर ही निर्भर करती है। वर्तमान समय में अध्यापक का शाला में प्रमुख स्थान माना जाता है। शैक्षिक तथा मनोवैज्ञानिक शोध ने यह सिद्ध कर दिया है कि शिक्षक-छात्र अनुक्रिया में शिक्षक की भमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। चूंकि शिक्षा का तात्पर्य बालक के संपूर्ण व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास से है जिसके अंतर्गत अध्यापक का कार्य न सिर्फ बालक का मानसिक विकास करना है बल्कि उसके शारीरिक, नैतिक, सांवेगिक, आध्यात्मिक तथा रागात्मक विकास में भी योगदान करना है।
शिक्षक की भूमिका शिक्षार्थियों को प्रेरित करने, प्रेरित करने, प्रोत्साहित करने और शिक्षित करने के लिए है। शिक्षक की भूमिका हमेशा एक सूत्रधार की होती है, एक तानाशाह की नहीं, सूत्रधार शिक्षक भूमिका होने के नाते अपने छात्र को ज्ञान प्राप्त करने और फिर से संगठित करने में सहायता करना है।

Comments

Popular posts from this blog

प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी कल कलेक्टर के माध्यम से देंगे मुख्यमंत्री को ज्ञापन

जिले की पुलिस आखिर क्यूँ नहीं लगाते इन गैंग चलाने वाले अपराधियों पर लगाम

आप सभी शहर एवं प्रदेश वासियों को दशहरा कि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें, –रविन्द्र सिंह