सीपत पुलिस की 363,366,354,(ग) भादवि 08 पॉक्सो एक्ट एवं sc/st एक्ट 3(1)बी 3(2)(V-A) के तहत कार्यवाही

बिलासपुर/सीपत–प्रार्थी द्वारा थाना आकर दिनांक 02.12.2022 को प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 28.11.2022 को इसकी नाबालिक लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर अपहरण कर ले गया है, कि रिपोर्ट पर थाना सीपत में अपराध पंजीबध्द किया गया था जिसकी सूचना श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष कुमार सिंह (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्री राहुल देव शर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक सी. डी.लहरे एस.जे.पी.यु. बिलासपुर महोदय को देने पश्चात प्रकरण के आरोपी की पतासाजी की जा रही थी जो घटना

 के बाद से फरार होकर कई जगह अपनी पहचान छुपा कर रहा था दौरान पतासाजी के प्राप्त संदेही का मोबाईल नम्बर का कॉल डिटेल साईबर सेल बिलासपुर से प्राप्त किया गया जो बार-बार अपना लोकेशन बदलते रहता था अंतिम बार  लोकेशन अहमदाबाद गुजरात प्राप्त हुआ जो   वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों के मार्गदर्शन में टीम बनाकर प्राप्त लोकेशन के आधार पर अहमदाबाद गुजरात से हमराह स्टाफ के साथ जाकर घेराबंदी कर आरोपी आशीष विश्वकर्मा को  पकड़ा गया जिसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बिलासपुर में पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक हरीशचंद्र टांण्डेकर, उनि एस एफ केरकेट्टा प्रधान आरक्षक गंगाधर कवर आरक्षक 1139 चंद्र प्रकाश भारद्वाज  की विशेष भुमिका रही।

Comments

Popular posts from this blog

प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी कल कलेक्टर के माध्यम से देंगे मुख्यमंत्री को ज्ञापन

जिले की पुलिस आखिर क्यूँ नहीं लगाते इन गैंग चलाने वाले अपराधियों पर लगाम

आप सभी शहर एवं प्रदेश वासियों को दशहरा कि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें, –रविन्द्र सिंह