आजाद युवा संगठन की महत्वपूर्ण बैठक ग्राम पंचायत लिम्हा में संपन्न, 27 मार्च को करेगी आजाद युवा संगठन कलेक्ट्रेट परिसर का घेराव

बिलासपुर–बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत लिमहा में आज़ाद युवा संगठन की बैठक रखी गई। बैठक में संगठन प्रमुख इशहाक कुरैशी एवं संगठन जिला उपाध्यक्ष श्रीमती उर्वशी पालेकर को संगठन के सदस्यों द्वारा बतलाया गया कि गांव का ही कालिका प्रशाद कुर्मी पिता संतराम द्वारा गाँव मे नवनिर्माण हनुमानजी की मंदिर की जमीन पर अवैध रूप से बेजाकब्जा करते हुए बाउंड्रीवाल का निर्माण कर लिया गया हैं जिसके कारण मंदिर का निर्माण कार्य रुक गया हैं, जिसकी शिकायत संगठन के सदस्य एवं ग्ग्रामवासियों द्वारा तहसील कार्यालय दी गई हैं, जिसके तहत तहसीलदार साहब द्वारा मंदिर की जमीन से कब्जा हटाने की बात कहने के बाद भी कालिका प्रसाद कुर्मी द्वारा कब्जा नहीं हटाया जा रहा हैं। 
उक्त बातो को गंभीरता से लेते हुए संगठन प्रमुख इशहाक कुरैशी ने कहा कि उक्त मामले को लेकर 27 मार्च को रैली के माध्यम से कलेक्टर कार्यालय का घेराव करते हुए मंदिर की जमीन से बेजाकब्जा हटाए जाने की मांग की जावेगी। बैठक मे मुख्य रूप से संगठन प्रमुख़ इशहाक कुरैशी के अलावा श्रीमती उर्वशी पालेकर संगठन जिला उपाध्यक्ष, शिन दास मनिकपुरी, देवकुमार कश्यप, राधा बाई गंधर्व, बिमला बाई
 गंधर्व, देवकी टेकाम, निर्मला बाई उईके, बिरस्पति बाई उइके, पांचो बाई टेकाम, बुधिया बाई, राधा बाई उइके, शांति बाई, कोता बाई पोर्ते, राजकुमारी कश्यप, ममता कश्यप, उर्मिला बाई कश्यप, आनंद कुँवर, जगोतीं बाई उइके, छल बाई उइके, राजमती मरावी, मीना बाई, तारो बाई, तीजकुँवर टेकाम, नयन कुँवर उइके, मुन्नी बाई उइके,लीला बाई उइके, शुकवारा बाई, निर्मला बाई, शैल बाई गंधर्व, फुलमत बाई, जावरा बाई अगरिया, जानकी बाई अगरिया, धन बाई अगरिया, राजकुमारी उइके, संजय गंधर्व, आदि बड़ी संख्या मे संगठन के सदस्यगण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी कल कलेक्टर के माध्यम से देंगे मुख्यमंत्री को ज्ञापन

जिले की पुलिस आखिर क्यूँ नहीं लगाते इन गैंग चलाने वाले अपराधियों पर लगाम

आप सभी शहर एवं प्रदेश वासियों को दशहरा कि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें, –रविन्द्र सिंह