Posts

Showing posts from March, 2023

रविन्द्र सिंह ने माॅ सोलापुरी के पुजा अर्चना कर प्रदेश वासीयो के लिए सुख शांति एवम संवृद्धि की कामना किए

Image
बिलासपुर–छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह ने माॅ सोलापुरी के पुजा अर्चना कर प्रदेश वासीयो के सुख शांति संवृद्धि के लिये प्रार्थना किया । आज के पूजा में बिलासपुर कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला धर्मपत्नी श्रीमती अनीता शुक्ला एवं  छत्तीसगढ़ योग आयोग सदस्य रविंद्र सिंह जी शामिल होकर। देवी मां का दर्शन किये । इसके पश्चात अपने उद्बोधन मे कहा देवी मां का आशीर्वाद हम सभी भक्तजनों पर सदा बना रहे । सुख समृद्धि व निरोगी रखें । देश एवं छत्तीसगढ़  प्रदेश में अमन चैन खुशहाली हो । यही माता रानी से प्रार्थना है। आज के देवी दर्शन व पुजा कार्यक्रम में जिला शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कमलेश दुबे, एल्डरमेन तिफरा सिंह मेङम गौरव ठाकुर समाज सेवक अभिजीत मित्रा शामिल हुये।   आज के निकाले गए लक्की ड्रा में प्रथम श्रीमति मंजुसा कुमारी सुभम विहार वार्ड नंबर 12 हरदी रोड चांद मारी सिरीगिट्टी दितीय श्रीमती सुनीता साहू रूचिका विहार हरदी रोड  तृतीया श्रीमती चमेली डहरिया रुचिका विहार हरदी रोड  बिलासपुर को राजे...

अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राहुल देव शर्मा के नेतृत्व में कराया गया बलवा ड्रिल का अभ्यास

Image
बिलासपुर–जनरल परेड में पुलिस अधिकारी कर्मचारी ने किया बलवा ड्रील का अभ्यास! पुलिस डाग ने किया डेमो ड्रील ! पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह के निर्देशानुसार आज दिनांक 31.03.2023 शुक्रवार को जनरल परेड के दौरान  अति पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राहुल देव शर्मा के नेतृत्व में पुलिस परेड ग्राउंड में पुलिस के अधिकारी / कर्मचारी को बलवा ड्रील का अभ्यास कराया गया।  बलवा ड्रील के दौरान राहुल देव शर्मा ने आने वाले दिनों की परिस्थिति जन्य समस्त प्रकार की स्थितियों परिस्थितियों के आधार पर विस्तार से संपूर्ण बलवा ड्रील का सिलसिले वार अभ्यास कराकर जानकारी दी गई।  बलवा ड्रील के दौरान वाटर कैनन के उपयोग एवं टीयर स्मोक सेल के उपयोग से भी अवगत कराया गया। पुलिस स्निफर डाग ग्रेसी एवं पुलिस ट्रेकर डाग रोजी के द्वारा भी  डेमो ड्रील कर दिखाया गया जिसकी सभी अधिकरी / कर्मचारी द्वारा प्रसंशा की गई। पुलिस की कार्यशैली में कसावट लाने एवं बलवा ड्रील की वास्तविक स्थिति से रूबरू कराने के उद्देश्य से आज का बलवा ड्रील काफी सकारात्मक रहा। आगे ...

पुलिस अधीक्षक ने ली "यातायात की पाठशाला....

Image
बिलासपुर–बिलासपुर पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह द्वारा विगत माह मार्च से बिलासपुर नगर वासियों के लिए यातायात के नियमो की जानकारी हेतु "यातायात की पाठशाला" अभियान प्रारंभ किए जाने यातायात पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे।*        आदेश के परिपालन में मार्च माह में बिलासपुर शहरी चौक चौराहों मुख्य मार्गों, सार्वजनिक स्थानों पर प्रतिदिन सुबह एवं शाम यातायात के अधिकारी 20 से 25 "यातायात की पाठशाला" का आयोजन कर लोगों को यातायात नियमों की बुनियादी जानकारी यातायात पुलिस द्वारा लगातार दी जा रही है।*               इसी क्रम में आज शहर के अति व्यस्ततम एवं महत्वपूर्ण चौक नेहरू चौक एवं महामाया चौक में स्वयं "पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा यातायात की पाठशाला ली गई"      विदित हो कि नेहरू चौक पर प्रातः 11:00 बजे से बड़ी संख्या में लोगो वाहन चालकों जिसमें हर आयु वर्ग के स्त्री-पुरुष वाहन चालक शामिल हुए।            पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें संबोधित करते हुए वाहन सड़क पर चलाते समय ध्यान ...

सीपत पुलिस की 363,366,354,(ग) भादवि 08 पॉक्सो एक्ट एवं sc/st एक्ट 3(1)बी 3(2)(V-A) के तहत कार्यवाही

Image
बिलासपुर/सीपत–प्रार्थी द्वारा थाना आकर दिनांक 02.12.2022 को प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 28.11.2022 को इसकी नाबालिक लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर अपहरण कर ले गया है, कि रिपोर्ट पर थाना सीपत में अपराध पंजीबध्द किया गया था जिसकी सूचना श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष कुमार सिंह (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्री राहुल देव शर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक सी. डी.लहरे एस.जे.पी.यु. बिलासपुर महोदय को देने पश्चात प्रकरण के आरोपी की पतासाजी की जा रही थी जो घटना  के बाद से फरार होकर कई जगह अपनी पहचान छुपा कर रहा था दौरान पतासाजी के प्राप्त संदेही का मोबाईल नम्बर का कॉल डिटेल साईबर सेल बिलासपुर से प्राप्त किया गया जो बार-बार अपना लोकेशन बदलते रहता था अंतिम बार  लोकेशन अहमदाबाद गुजरात प्राप्त हुआ जो   वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों के मार्गदर्शन में टीम बनाकर प्राप्त लोकेशन के आधार पर अहमदाबाद गुजरात से हमराह स्टाफ के साथ जाकर घेराबंदी कर आरोपी आशीष विश्वकर्मा को  पकड़ा गया जिसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बिलासपुर में पेश किया गया है। ...

आजाद युवा संगठन के संस्थापक इशहाक कुरैशी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर का घेराव

Image
बिलासपुर–27 मार्च 2023 को आज़ाद युवा संगठन द्वारा बेलतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत लिमहा के अंधियारी पारा में नवनिर्मित मंदिर निर्माण की समस्या को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव की गया। आज़ाद युवा संगठन प्रमुख इशहाक कुरैशी द्वारा बतलाया गया कि पंचायत की सार्वजनिक निस्तार की भूमि पर बाहरी व्यक्ति कालिका प्रसाद कुर्मी पिता संतराम द्वारा फर्जी तरीके से सवा डिशमिल का पट्टा जारी करवाकर  9 डिसमिल पर बेजा इस्तेमाल कर लिया गया हैं। जब कि लिमहा पंचायत के नेशनल हाईवे क्रमांक 111 का नवनिर्माण एवं चौड़ीकरण से पूर्व सड़क के किनारे महिला समूह द्वारा निर्मित हनुमान मंदिर स्थित था सड़क चौड़ीकरण के द्वरान प्रशासन द्वारा  मंदिर को पीछे हस्तांतरण (शिफ्ट) करने के एवं मंदिर निर्माण के लिये मुवावजा के रूप में 7, 90, 273  (सात लाख नब्बे हजार दो सव तिहत्तर रुपये ) जारी किया गया हैं, उक्त राशि से महिला समूह द्वारा मंदिर का निर्माण कार्य चालू करवाने से पूर्व कालिका प्रसाद द्वारा मंदिर की भूमि पर बलपूर्वक अवैध रूप से काबिज कर लिया गया हैं।  कालिका प्रस...

रविंद्र सिंह ने किया कराते के खिलाड़ियों को किया सम्मानित

Image
बिलासपुर–छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह जी के द्वारा कराटे के खिलाडियो को आज किया गया सम्मानित। आज धमिका काई कराते छत्तीसगढ़ की बिलासपुर शाखा द्वारा कराटे बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन नेपाली सामुदायिक भवन हेमू नगर बिलासपुर मे कराते एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान सुशील चंद्रा जी प्रदेश सचिव के श्री अविनाश शेट्टी जी के उपस्थिति व  छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य श्री रविंद्र सिंह जी छत्तीसगढ शासन के मुख्य आतिथ्य एंव रवीश मिश्रा जी विशेष सलाहकार कराते संघ बिलासपुर धमिका काई एवं श्री हरि गुरु जी मुख्य संरक्षक बिलासपुर कराटे एकेडमी के नेतृत्व में एवं ठाकुर कर्ण सिंह जिला अध्यक्ष धमिका काई कराते बिलासपुर खेतों महानंद मुख्य प्रशिक्षक प्रदेश कोषाध्यक्ष की उपस्थिति में संपन्न कराया गया । जिसमें येलो बेल्ट में  शिवानी बुधौलिया अंजलि सेंन सोमेश्वरी साहू नंदनी साहू लेखनी साहू गौरी साहू प्रिया यादव नव्या सिंह ठाकुर सृष्टि निर्मलकर खुशी गोस्वामी मोनिका पटेल मुस्कान सूर्यवंशी मुस्कान यादव दीपाली सूर्यवंशी संजना कुशवाहा शिवानी बुधौलिया ऑरेंज ब...

जिला पंचायत सभापति गौरहा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का किया आभार व्यक्त..

Image
बिलासपुर –छत्तीसगढ़ शासन शिक्षा विभाग के द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व शिक्षा मंत्री के द्वारा स्कूलों के मरम्मत,उन्नयन,परिवर्तन,प्रवर्धन के साथ के साथ अतिरिक्त कक्ष शौचालय की स्वीकृति हेतु बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में करोड़ों रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा के द्वारा सामान्य सभा की बैठक में लगातार स्कूलों की मरम्मत,अतिरिक्त कक्ष व स्कूल के उन्नयन के लिए राज्य शासन से मांग की जा रही थी। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने जिला पंचायत सभापति की मांग को गंभीरता से लेते हुए प्रस्ताव बनाकर राज्य शासन को इनकी स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजा था जिनमें विभिन्न स्कूलों के विकास कार्यों के लिए राज्य शासन ने स्वीकृति दे दी है। जिला पंचायत सभापति ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का किया आभार व्यक्त.                     जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने बताया कि बच्चें ही हमारे देश के भविष्य है और इनकी समस्याओं का समाधान करना हमेशा मेरी प्राथमिकता रही हैं। जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्...

आजाद युवा संगठन की महत्वपूर्ण बैठक ग्राम पंचायत लिम्हा में संपन्न, 27 मार्च को करेगी आजाद युवा संगठन कलेक्ट्रेट परिसर का घेराव

Image
बिलासपुर–बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत लिमहा में आज़ाद युवा संगठन की बैठक रखी गई। बैठक में संगठन प्रमुख इशहाक कुरैशी एवं संगठन जिला उपाध्यक्ष श्रीमती उर्वशी पालेकर को संगठन के सदस्यों द्वारा बतलाया गया कि गांव का ही कालिका प्रशाद कुर्मी पिता संतराम द्वारा गाँव मे नवनिर्माण हनुमानजी की मंदिर की जमीन पर अवैध रूप से बेजाकब्जा करते हुए बाउंड्रीवाल का निर्माण कर लिया गया हैं जिसके कारण मंदिर का निर्माण कार्य रुक गया हैं, जिसकी शिकायत संगठन के सदस्य एवं ग्ग्रामवासियों द्वारा तहसील कार्यालय दी गई हैं, जिसके तहत तहसीलदार साहब द्वारा मंदिर की जमीन से कब्जा हटाने की बात कहने के बाद भी कालिका प्रसाद कुर्मी द्वारा कब्जा नहीं हटाया जा रहा हैं।  उक्त बातो को गंभीरता से लेते हुए संगठन प्रमुख इशहाक कुरैशी ने कहा कि उक्त मामले को लेकर 27 मार्च को रैली के माध्यम से कलेक्टर कार्यालय का घेराव करते हुए मंदिर की जमीन से बेजाकब्जा हटाए जाने की मांग की जावेगी। बैठक मे मुख्य रूप से संगठन प्रमुख़ इशहाक कुरैशी के अलावा श्रीमती उर्वशी पालेकर संगठन जिला उपाध्यक्ष, शिन दास म...

26 व 27 मार्च को राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव जानकी पांडेय बिलासपुर दौरे पर

Image
बिलासपुर –राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व छत्तीसगढ़ प्रभारी श्रीमती जानकी पांडेय छत्तीसगढ़ दौरे में रहेंगी इस दौरान वे बिलासपुर के कार्यकारिणी पर चर्चा करेंगी साथ ही साथ पुराने एवम नए पदाधिकारियों  व कार्यकर्ताओं से भी  मुलाकात करेंगी। एनसीपी (राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस पार्टी) की छत्तीसगढ़ प्रभारी एवम राष्ट्रीय महासचिव का दो दिवसीय दौरा 26 एवम 27 मार्च को होने वाला है  एनसीपी की राष्ट्रीय महासचिव जानकी पांडे का 26 मार्च को बिलासपुर आगमन होने जा रहा है जिसमे पार्टी के सदस्यो में काफी उत्साह दिखाई नजर आ रहा। छत्तीसगढ़ में होने वाली आगामी विधानसभा चुनावों पर  चर्चा एवम पार्टी के पदाधिकारियो से रूबरू होने के अलावा अन्य मुद्दों पर चर्चा करने की बात सामने आ रही। कार्यकारिणी विस्तार के बाद स्वर्गीय हितेश शुक्ला जो राकापा के प्रदेश अध्यक्ष थे उनका आकस्मिक निधन होने के बाद पार्टी में शोक की लहर चल रही थी स्वर्गीय हितेश शुक्ला के परिवार से  जानकी पांडे जी उनके निवास जाकर परिजन से भी मुलाकात करेंगी 26 व 27 मार्च को जानकी पांडेय बिलासपुर दौरे पर...

20 क्विंटल धान की खरीदी भूपेश सरकार का ऐतिहासिक निर्णय– माननीय श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास जी

Image
बिलासपुर –20 क्विंटल धान की खरीदी भूपेश सरकार का ऐतिहासिक निर्णय- त्रिलोक चंद्र श्रीवास( छत्तीसगढ़ के ग्राम स्वालंबन की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा), भूपेश बघेल सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ में प्रति क्विंटल 15 क्विंटल धान खरीदी को बढ़ाकर 20 क्विंटल किए जाने का निर्णय ऐतिहासिक है, यह छत्तीसगढ़ के विकास, छत्तीसगढ़ के ग्राम और ग्रामीणों, किसानों के विकास, उनके आर्थिक स्वावलंबन,में मील का पत्थर साबित होगा, यह बातें कांग्रेस नेता, पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय नेता, बॉलीवुड अभिनेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास इस निर्णय पर हर्ष व्यक्ति हुए व्यक्त किया, श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास् ने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार सत्तारूढ़ हुई है, तब से प्रदेश का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है, विशेषकर गांव, गरीब, किसानों, के विकास के लिए सरकार दृढ़ संकल्पित है, चाहे  गो धन न्याय योजना की बात हो,राजीव गांधी कृषि न्याय योजना की बात हो,पूरे देश में प्रदेश में सर्वाधिक मूल्य पर 2640 रु प्रति क्विंटल धान की खरीदी किया जाता है, इसे माननीय मुख्यमंत्री जी ने₹28 प्रति क्विंटल करने की घोषणा आ...

कलश यात्रा में त्रिलोक चंद श्रीवास दंपत्ति खाली पैर किए पूरे गाव का भ्रमण

Image
बिलासपुर–कलश यात्रा में त्रिलोक चंद श्रीवास दंपत्ति खाली पैर किए पूरे गाव का भ्रमण( मटियारी में श्रीमद् देवी भागवत महापुराण का आयोजन) बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मटियारी में नवरात्रि के पावन अवसर पर श्रीमद् देवी भागवत महापुराण का आयोजन किया गया, महापुराण कथा के पूर्व कलश यात्रा निकाली गई जिसमें कांग्रेस नेता, पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय नेता एवं बॉलीवुड अभिनेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास एवं श्रीमती स्मृति त्रिलोक श्रीवास जिला पंचायत सदस्य/ जिला योजना समिति सदस्य, सम्मिलित होकर खाली पैर पूरे  गांव का भ्रमण किये, इस अवसर पर कांग्रेस नेता पंडित महेश मिश्रा, ओमप्रकाश श्रीवास, लोकेश श्रीवास उपस्थित होगी, भागवत आचार्य पंडित विनय कुमार मिश्र के द्वारा श्रीमद् भागवत देवी पुराण का व्यासपीठ से कथा का श्रवण करवाया जाएगा, कलश यात्रा में सम्मिलित हुए कांग्रेस नेता बॉलीवुड अभिनेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने कहा कि हिंदू नव वर्ष के प्रारंभ चैत्र नवरात्रि प्रारंभ मटियारी के आयोजन समिति के द्वारा देवी भागवत का आयोजन अत्यंत ही  सराहनीय कार्य है,माता रानी के सभी भक्त बेट...

रविंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री द्वारा किसानों को बड़ी सौगात देने का स्वागत करते हुये इसे क्रांतिकारी कदम बताया

Image
बिलासपुर –छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव रविन्द्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में इस साल से किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी की घोषणा कर यह साबित कर दिया कि वह किसानों के सच्चे हितैषी हैं। मुख्यमंत्री द्वारा किसानों को बड़ी सौगात देने का स्वागत करते हुये इसे क्रांतिकारी कदम बताया है। छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह ठाकुर जी ने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश की बागडोर संभालने के बाद से ही किसानों के हित में लगातार नई नई योजनाएं बनाकर उसका बेहतर क्रियान्वयन करा रहे है। सत्ता संभालने के बाद सबसे पहले भुपेश बघेल जी ने किसानों का कर्ज माफ़ किया। उसके बाद किसानों से 2500 रुपये प्रति क्प्विंटल में धान खरीदी की शुरुआत कर देश में एक नया कीर्ति मान स्थापित किया। फिर नरवा गरवा घुरवा बाड़ी,  गोठान योजना, राजीव गाँधी न्याय योजना सहित तमाम किसान हितैषी योजनाओं को अमलीजामा पहनाया। भूपेश सरकार की किसान हितैषी योजनाओं के सही क्रियान्वयन का प्रतिफल है कि आज शहरों से लोग वापस अपने गाँव की ओर जा रहे है।और खेती कर आर्थिक रूप से मज़बूत हो रहे ...

हिंदू शेरनी"किरण सिंह"शामिल हुई हिंदू नववर्ष की भव्य शोभायात्रा में

Image
बिलासपुर–बिलासपुर में हिंदू नववर्ष की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जिसमे लाखो की भीड़ और गाजे बाजे के साथ प्रभु श्री राम जी की अद्भुत और भव्य प्रतिमा के साथ पूरे जोश एवम उत्साहपूर्ण यह शोभा यात्रा निकली गई। जगह पर लोगो ने इस शोभायात्रा का पटाखों और मिठाइयों के साथ स्वागत किया।                    (हिंदू शेरनी किरण सिंह) और आपको बता दे के इस भव्य शोभा यात्रा में कई दिग्गज नेता तो शामिल हुए ही साथ ही साथ इस पूरे शोभायात्रा को शान हिंदू शेरनी किरण सिंह भी शामिल हुई। कट्टर हिंदू शेरनी किरण सिंह   अपने आप में एक अलग ही हस्ती है जिन्होंने हिंदुत्व को संजोने के साथ साथ एक धागे में पिरो कर भी रखा है ।  यही वजह है की हिंदू शेरनी किरण सिंह पूरे समाज में अपनी एक अलग छवि बना कर चलती है ।                    हिंदू शेरनी किरण सिंह ने बताया की – पूरी दुनिया में एक जनवरी को नया साल का दिन मनाया जाता है. लेकिन भारतीय संस्कृति के अनुसार हिंदू नववर्ष की शुरुआत इस साल 22 मार्...

रविंद्र सिंह और और मितानिंक द्वारा वार्ड में सर्वे कर लिया गया पानी का सैंपल

Image
बिलासपुर –छत्तीसगढ़ योग आयोग सदस्य व विनोवा नगर वार्ड 27 के वरिष्ठ पार्षद रविंद्र सिंह ठाकुर व मितानिन कल्पना के द्वारा वार्ड में सर्वे कर आज पानी जांच हेतु सेम्पल लिया गया । इस सेम्पल का जाॅच करा कर पानी की शुध्दता जाॅची जायेगी। सर्वे के अवसर पर वार्ड के गणमान्य नागरिक  हरीश तिवारी शिवा मुदलियार रामु शुक्ला मनोरमा शेन्डे रामप्यारी लुधियाना सरिता दास ङाली लुधियाना रीना कुमारी संतोष शेन्ङे सुब्रता कर्मकार उत्तम चटर्जी प्रशांत पाण्ङेय संगीत मोईत्रा परेश श्रीवास्तव सदीप मिश्रा सजय दवे ओमप्रकाश शर्मा अनिल चदेल सतोष पाण्ङेय केशव गोरख  सतोष चौहान राघवेन्द्र सिंह दिलीप साहु गुङ्ङु चदेल अजय सोनी अजय तिवारी सजीव परिहार गुङ्ङु चदेल छोटु बर्ङे राजेश साहु योगेश पिल्ले पियुष अग्रवाल दिनेश मुदिलयार  रितिक सिंह सजय यादव राज चौहान हरीश चेलकर नेब्रोन मसीह नरेंद्र सिंह मुकेश दुबे निटु परिहार रितिक सिंह जावेद खान कर्ण सिंह सन्नी चौहान उदय गंगवानी अजय गोस्वामी  अब्दुल खालिद मजीत यादव यश सिंह विक्रम ध्रुव पप्पु विष्ट जनक बंधे मुकेश कछवह...

आजाद युवा संगठन के संस्थापक इशहाक कुरैशी के नेतृत्व में मोपका में विशेष बैठक हुआ संपन्न

Image
बिलासपुर : - बेलतरा विधानसभा एवं बिलासपुर नगर पालिका निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड नं 46 पंडित राम गोपाल तिवारी नगर मोपका में आज़ाद युवा संगठन की  बैठक रखी गई। बैठक में वार्ड की मूलभूत आवश्यकताओं पर चर्चा करते हुए नगर निगम के समक्ष माँग करते हुए निराकरण करने की बात कही गई।  बैठक में मुख्य रूप से संगठन प्रमुख इशहाक कुरैशी के अलावा श्रीमती उर्वशी पालेकर ( संगठन जिला उपाध्यक्ष) श्रीमती शिवकुमारी मनिकपुरी, सुकृता निषाद, चन्द्रिका निषाद, ललिता चंदेल, भाऊ राम धुरी, चन्द्रिका बाई केवट, कान्ति धुरी, संगीता धुरी, रमौतीन निषाद, राजकुमारी लोनिया, जलबति धुरी, प्रीति, तिरवेणी धुरी, श्रीलाल लोनिया आदि सदस्यगण उपस्थित रहे।*

समाज सेविका डॉ. सरिता भारद्वाज ने मुंगेली क्षेत्र की समस्याओं को उठाया

Image
मुंगेली / मुंगेली विधान सभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर समाजसेविका डॉ. सरिता भारद्वाज ने जिला कलेक्टर राहुल देव से मुलाकात की...कलेक्टर से मिलकर उन्होंने कहा कि मुंगेली विधान सभा क्षेत्र के अमोरा,कंतेली,आमाटापू,अचानकपुर ,टेढ़ा धौरा,मोतीमपुर,दाबो समेत कई गाँव है जहाँ पर एक नहीं कई तरह की समस्याओ का अम्बार बना हुआ है...जिसके लिए ग्रामीणों ने कई बार आवेदन दिया..लेकिन किसी की भी अब तक सुनवाई नहीं हुई ..जिसके कारण लोग परेशान हो चुके है...फ़िलहाल तो जिसमे मुलभुत समस्याओ के अलावा ऐसी कई समस्याएं है जिसका निराकरण होना आवश्यक  है....समाजसेविका ने मूलरूप से गांव की मुख्य समस्या के बारे में अवगत कराया...जिसमे राशनकार्ड बनाना, राशनकार्ड में नाम जोड़वाने का काम / नाम काटना, निःशक्त वृद्धों को पेंशन, विधवाओं को पेंशन दिलाने की मांग, बिजली और पानी की समस्या,साथ ही ग्रामीण विकास के लिए छोटे छोटे मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने की विशेष मांग की गयी। वही उन्होंने मुंगेली विधानसभा के सभी ग्राम पंचायतों में सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने की अपील की। डॉ. सरिता भारद्वाज ने क...

नेता त्रिलोक श्रीवास के नेतृत्व में हिंदू नववर्ष में निकली शोभायात्रा का भव्य रूप से आतिशी स्वागत

Image
बिलासपुर–धर्म जागृति मंच और टीम त्रिलोक श्रीवास के तत्वधान में हिंदू नव वर्ष पर निकाले विशाल शोभायात्रा का आतिशी स्वागत ,धर्म जागृति मंच छत्तीसगढ़ एवं टीम त्रिलोक श्रीवास के तत्वाधान में हिंदू नव वर्ष के शुभ अवसर पर बिलासपुर में निकाले गए विशाल शोभायात्रा का सिटी कोतवाली चौक के पास आतिशी स्वागत किया गया, इस  अवसर पर श्री त्रिलोक श्रीवास ने कहा कि धर्म जागृति मंच 30 वर्षों पूर्व स्वर्गीय प्रेम श्रीवास जी द्वारा स्थापित संस्था है ,हनुमान जन्मोत्सव आयोजन करने वाले प्रथम संस्था है, सभी समाज के एवं अन्य धर्मों के भी जो भी रचनात्मक कार्यक्रम होते हैं, उसमें धर्म जागृति मंच सहभागिता करता है, इस अवसर पर मंच के सदस्यों ने आतिशबाजी पुष्प वर्षा कर स्वागत किया, इस अवसर पर श्री त्रिलोक चंद श्रीवास के  साथ श्री नवल शर्मा श्री मनोज श्रीवास महेश मिश्रा श्री मोहन जयसवाल मुकेश अग्रवाल राहुल गोरख गणेश वर्मा आयुष सिंह राज कौशल श्रीवास्तव अक्ति राम भारद्वाज हरि वर्मा पंचराम सानडे दीपक कश्यप पुरुषोत्तम सराफ केशव गोरख रामेश्वर केसरी शुभम श्रीवास विक्की वैष्णव शिवांश पाठक रोश...

जनसेवा को जीवन मूल मंत्र है माना -त्रिलोक चंद्र श्रीवास

Image
बिलासपुर –बातें कम, काम ज्यादा करने में रखता हूं विश्वास -रामशरण यादव, जनसेवा को जीवन मूल मंत्र है माना -त्रिलोक चंद्र श्रीवास,(कोनी में लाखों के विकास कार्यों का भूमि पूजन संपन्न )नगर पालिका निगम के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 68 स्वामी रामकृष्ण परमहंस वार्ड जोकि कोनी क्षेत्र में आता है मैं आज लाखों की विकास कार्य, जिसमें पुराने वार्ड क्रमांक 12 के सभी गलियों का सी.सी. रोड  निर्माण कार्य, हैंडपंप खनन कार्य, एवं वार्ड क्रमांक 12 तथा स्वर्गीय प्रीतम कुर्रे के लाइन व राधा कृष्ण मंदिर से मुक्तिधाम जाने वाली लाइन में पाइप लाइन विस्तार कार्य का भूमि पूजन संपन्न हुआ, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रामशरण यादव, महापौर नगर निगम बिलासपुर एवं कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास् थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता  सभापति श्री शेख नसरुद्दीन ने किया, विशिष्ट अतिथि के रुप में एमआईसी मेंबर अजय यादव, श्री सुरेंद्र पांडे,श्री वाहिद अली, अधि. राकेश अग्रवाल, रामलाल यादव, सुरेश गढ़ेवाल, कन्हैया सोनवानी, जनक पांडे, पंचराम सूर्यवंशी, प्रभजोत सिंह एवं प्रवीण शर्मा आयुक्त...

हिंदू नव वर्ष में निकली भव्य शोभायात्रा का रविंद्र सिंह के नेतृत्व में गाजे बाजे के साथ किया गया भव्य स्वागत

Image
बिलासपुर–हिन्दु नव वर्ष शोभायात्रा बिलासपुर शहर में आज निकाला गया । शहर के पुलिस ग्राउंड से लेकर अग्रसेन चौक अमर जवान चौक चौक तारबहार चौक गांधी चौक गोल बाजार सदर बाजार होते हुए रैली विभिन्न स्थानों पर अपना झांकी प्रर्दशन किया गया । नव वर्ष की शोभायात्रा रैली का नगर के विभिन्न स्थानो मे भब्य स्वागत किया गया ।  इसी कङी मे अमर जवान सी एम डी कालेज चौक में छत्तीसगढ़ योग आयोग सदस्य रविंद्र सिंह के नेतृत्व मे गाजा बाजा के साथ भब्य स्वागत कर फल व जुस वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रुप से बिलासपुर नगर निगम  के वरिष्ठ पार्षद रविन्द्र सिंह ठाकुर जी के साथ प्रशांत पांडे अनिल चदेल उत्तम चटर्जी केशव गोरख संगीत मोइत्रा मार्गेट बेन्जामिन राघवेन्द्र सिंह चिटू हुसैन चंद्रहास केशरवानी अनिता राज संतोष चौहान रिकु परिहार परेश श्रीवास्तव  सजय दवे अजय सोनी आशीष गोयल राज चौहान सजय थवाईथ सदीप मिश्रा सतोष पाण्ङेय सुनिल सिंह राजेश साहु राकेश केशरी दिलीप साहु सजय यादव हरीश चेलकर सन्नी चौहान प्रशांत तिवारी गोलु चंदानी आदर्श नागवंशी प्रियाशु मिश्रा हितेश सा...