स्कूल के चौकीदार से मारपीट करने वालो को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर –प्रार्थी धनुर्जन प्रसाद नवगवाल  प्राचार्य गुरूनानक स्कूल दयालबंद ने  कोतवाली थाना में  रिपोर्ट दर्ज कराया कि गुरूनानक स्कूल दयालबंद बिलासपुर का चौकीदार लोकेश कुमार साहू दिनांक 06.02.2023 को रात्रि ड्यूटी में था। रात्रि करीब 10.00 से 1.30 के मध्य कुछ अज्ञात लडके स्कूल परिसर अंदर घुसे चौकीदार के द्वारा रोकने की कोशिश करने पर अज्ञात लडको द्वारा गंदी गंदी गाली गलौच करते हेतु चौकीदार से हाथ मुक्के, लात एवं डण्डे से मारपीट कर चौकीदार को चोट पहुंचाए तथा रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी दिए थे। गुरूनानक स्कूल के प्राचार्य कि रिपोर्ट पर थाना सिटी मे अपराध कमांक 54 / 2023 धारा 458, 294, 323, 506, 34 भादवि पंजीबद्ध किया गया। विवेचना दौरान स्कूल परिसर में लगे सीसीटीव्ही फुटेज चेक किया गया। सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर आरोपियो की पहचान की गई दिनांक 20-02-2023 को 02 विधि से संघर्षरत बालको को गिरफ्तार कर माननीय किशोर न्याय बोर्ड बिलासपुर के समक्ष पेश किया गया था।

 श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष कुमार सिंह द्वारा प्रकरण के अन्य फरार आरोपियो को गिर करने निर्देश दिए थे, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्रीमती पूजा कुमार के मार्गदर्शन में निरीक्षक प्रदीप कुमार आर्य के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा दिनंाक 21-02-2023 को आरोपी 01 शिवम गोरख पिता अश्वनी गोरख उम्र 21 वर्ष निवासी नारियल कोठी दयालबंद थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर, 02 वैभव केसरी पिता रमेश चंद केसरी उम्र 19 वर्ष निवासी दयालबंद नयापारा थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर को घेराबंदी कर पकडा गया आरोपियो को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया


           आरोपी –

01 शिवम गोरख पिता अश्वनी गोरख उम्र 21 वर्ष निवासी नारियल कोठी दयालबंद थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर

02 वैभव केसरी पिता रमेश चंद केसरी उम्र 19 वर्ष निवासी दयालबंद नयापारा थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर




Comments

Popular posts from this blog

प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी कल कलेक्टर के माध्यम से देंगे मुख्यमंत्री को ज्ञापन

जिले की पुलिस आखिर क्यूँ नहीं लगाते इन गैंग चलाने वाले अपराधियों पर लगाम

आप सभी शहर एवं प्रदेश वासियों को दशहरा कि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें, –रविन्द्र सिंह