नगर पुलिस अधिक्षक पुजा कुमार के मार्गदर्शन से कोनी क्षेत्र में सार्वजनिक जगह पर जुआ खेलते चार जुआड़ी पकडे गये

बिलासपुर–पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा थाना क्षेत्रो में चल रहे अवैध जुआ, सट्टा, आबकारी एवं माइनर एक्ट के तहत अधिक-से-अधिक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) श्री राजेन्द्र कुमार जायसवाल एवं 


 नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा कुमार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन पर थाना क्षेत्रो में सतत् निगाह रखी गई थी जो दिनांक-19/02/2023 को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि कुछ व्यक्ति गुड़ाखु फैक्टरी के सामने गली, छोटी कोनी में 52 पत्ती तास से रुपये पैसे का दांव लगाकर काट-पत्ती नामक जुआ खेल रहे है, की सूचना पर *थाना प्रभारी कोनी नुपुर उपाध्याय, उ.पु.अ. (प्रशिक्षु)* के नेतृत्व में मुखबिर के बताये अनुसार रवाना होकर रेड किया जो कुछ जुआडियान पुलिस को आता देख मौके से भाग गये, जुआडियान बसंत ध्रुव, सुधीर सिंह, पंकज टण्डन आशीष अनंत को जुआ खेलते रंगे हाथो पकड़ा गया, जिनके फड़ एवं पास से *नगदी रकम 4460/- रुपये* जप्त किया जाकर पकडे गये जुआडियानों के विरुद्ध सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत विधिवत् कार्यवाही की गई है। 


विशेष योगदान :- नुपुर उपाध्याय, उ.पु.अ. (प्रशिक्षु), प्र.आर.रामअवतार सिंह, आर.संजय कश्यप, महादेव कुजुर, आशीष राठौर, पंचराम रजक, सोमप्रकाश भार्गव, रमेश कुमार अण्डन, मनीष जायसवाल

Comments

Popular posts from this blog

प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी कल कलेक्टर के माध्यम से देंगे मुख्यमंत्री को ज्ञापन

जिले की पुलिस आखिर क्यूँ नहीं लगाते इन गैंग चलाने वाले अपराधियों पर लगाम

आप सभी शहर एवं प्रदेश वासियों को दशहरा कि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें, –रविन्द्र सिंह