रविंद्र सिंह के कर कमलों से हुआ फिटनेस फाइट क्लब जिम का शुभारंभ

बिलासपुर–छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह व तारबहार वार्ड के पार्षद शेख असलम के कर कमलो से बिलासपुर के तारबहार मे फिटनेस फाइट क्लब नाम से एक जिम का आज शुभारंभ किया गया । 

जिसमें अतिथि के तौर पर छत्तीसगढ़ योग आयोग सदस्य रविंद्र सिंह जी वहा उपस्थित होकर युवको को संबोधित करते हुए कहा की हर ब्यक्ति को स्वस्थ रहने हेतु ब्यायाम ध्यान व योग करना चाहिए।आज के युवा पिढी जहाॅ नशा व अपराध के तरफ बङ रहे है। यैसे समय मे युवा वर्ग जिम मे ब्यायाम कर अपने शारीरिक व मानसिक विकास कर सकते है । 
निश्चित ही यदि आप व आपका परिवार स्वस्थ रहेगा तो समाज व राष्ट्र भी स्वस्थ व विकसित होगा। तारबहार क्षेत्र के पार्षद शेख असलम जी ने कहा की बहुत दिनों से इस क्षेत्र के युवाओं द्वारा जिम की कमी महसूस की जा रही थी । जिस को ध्यान में रखते हुए श्री फिरोज अंसारी द्वारा इस जिम की स्थापना की गई । जिसमें क्षेत्रवासियों को कम दर पर स्वास्थ्य लाभ एवं युवाओं को फिटनेस प्रदान किया जायेगा । यहॅ प्रयास निश्चित ही सराहनीय है । इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवक हेरी ङेनियल प्रशांत पाण्ङेय जयश्री मेङम ने भी युवाओ को उत्साहित किया।

Comments

Popular posts from this blog

प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी कल कलेक्टर के माध्यम से देंगे मुख्यमंत्री को ज्ञापन

जिले की पुलिस आखिर क्यूँ नहीं लगाते इन गैंग चलाने वाले अपराधियों पर लगाम

आप सभी शहर एवं प्रदेश वासियों को दशहरा कि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें, –रविन्द्र सिंह