चकरभाठा पुलिस द्वारा शासकीय राशि 52,82,633 रूपये का गबन कर तेरह वर्षो से फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

बिलासपुर –सयुक्त संचालक श्री आर0बी0अंजनकर नगरी प्रशासन एवं विकास बिलासपुर छ0ग0 द्वारा दी गयी रिपोर्ट (लिखित)दिनांक 31.05.2009 थाने में प्राप्त हुयी थी जिसकी जांच की जा रही थी जांच पर 01 आर0के0 उपाध्याय तत्कालिन अध्यक्ष नगर पंचायत बोदरी 02 चेतन दास अहुजा 03 प्रितम सिंह राठौर 04 विरेन्द्र कुमार शर्मा 05 मिथलेश शर्मा 06 अरूण झा, के द्वारा बदयान्ती पूर्वक शासकीय सम्पत्ति की राशि का गबन कराना पाया गया जो अपराध धारा 420,409,34 भादवि का पाये जाने से अपराध


आरोपी - आर0के0 उपाध्याय उम्र 75 साल  

 क्रमांक 81/2010 पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया था। प्रकरण में अन्य आरोपियो की गिरफ्तारी वर्ष 2021 में की थी। मामले के फरार आरोपी की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया बाद श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह व अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेन्द्र जायसवाल के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी भारती मरकाम द्वारा फरार आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु एक विशेष टीम का गठन कर आरोपी पता तलाश प्रारंभ की गई पतासाजी के विवेचना दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि आरोपी अपने सकुनत पर उपस्थित होने पर तत्काल टीम रवाना होकर उसके सकुनत में जाकर दबिस दिया जो अपने सकुनत पर उपस्थित मिला जिसे पुलिस अभिरक्षा में लेकर थाना लाकर पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया । आरोपी के विरूध पर्याप्त साक्ष्य एवं सबुत पाये जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।

Comments

Popular posts from this blog

आप सभी शहर एवं प्रदेश वासियों को दशहरा कि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें, –रविन्द्र सिंह

पेङ लगाना हम सभी की जिम्मेदारी–रविन्द्र सिँह

रविंद्र सिँह ने माँ दुर्गा कि पूजा अर्चना कर जगराता का लाभ उठाया