Posts

Showing posts from February, 2023

थाना प्रभारी उत्तम साहू की सूझ बूझ से पकड़ा गया आरोपी

Image
बिलासपुर– पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह के निर्देशन पर चलाये जा रहे निजात अभियान के तहत नारकोटिक्स / ड्रग्स के खिलाफ प्रभावी कार्यावाही रकने संबंधी दिशानिर्देश प्राप्त होने पर अति० पुलिस अधी. शहर बिलासपुर राजेंन्द्र जायसवाल नगर पुलिस अधी० कोतवाली पुजा कुमार के मार्गदर्शन पर दिनांक 26:02:23 को मुखबिर से तोरवा पुलिस को सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन बापु खोली रेल मजदुर कांगेस कार्यालय रोड पर दो व्यक्ति अपने पास रखे तीन पीठु बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहे है।  इसके बाद थाना प्रभारी उत्तम साहू  ने वरीष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर एनडीपीएस के प्रावधानों का पालन करते हुए मौके पर दबीश देकर आरोपी एवं विधी से संघर्षरत बालक से अवैध मादक पदार्थ गांजा को जप्त कर कार्यवाही किया गया। मामले में आरोपी व विधी से संघर्ष बालक के विरूद्ध एनडीपीएस के तहत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष न्यायीक रिमांड लिया जाता है । संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक उत्तम कुमार साहु, उप निरीक्षक हृदय शंकर पटेल] प्र0 आरक्षक 280 दिनेश सिंह आर० 964...

घुरू अमेरी मेंत तीन दिवसीय सद्गुरु कबीर साहेब ग्रंथ प्रवचन का हुआ शुभारंभ

Image
बिलासपुर –ग्राम घुरू अमेरी (तखतपुर विधानसभा) में तीन दिवसीय सद्गुरु कबीर साहेब ग्रंथ प्रवचन में मुख्य अतिथि के रूप में महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पांडेय एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा युवामोर्चा पुष्पेंद्र दास महंत शामिल हुवे ! पुष्पेंद्र जी ने बताया की सदगुरु कबीरदास जी के मार्ग पर चलने की आवश्यकता है । कबीरदास की दी हुई शिक्षाओं को ग्रहण कर समाज से छूआछूत, अस्पृश्यता मदिरापान,अशिक्षा व अन्य सामाजिक  कुरीतियों को दूर कर एक स्वच्छ समाज का निर्माण किया जा सकता है  और हम सभी को एक अच्छे समाज सुधारक  एक श्रेष्ठ गुरुवों में से एक संत कबीरदास जी के दिखाए राह का अनुसरण कर एक सर्वश्रेष्ठ राष्ट्र का निर्माण कर सकेंगे...

धूमधाम के साथ नई सोच के तहत मनाया गया इशहाक कुरैशी का जन्म दिवस

Image
बिलासपुर–जन्मदिन की बधाइयाँ -: आज़ाद युवा संगठन प्रमुख इशहाक कुरैशी जी का जन्मदिन उनके निवास स्थान वार्ड नं 42 देवरीखुर्द में बड़ी धूमधाम से मनाया गया।  जन्मदिन की बधाई देने वालो में नगर निगम कर्मचारी ई रिक्शा चालक बहनों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इनके अलावा श्री संजय समुद्रे अध्यक्ष डूमार समाज, श्री आई एस मोगरे पूर्व अध्यक्ष डूमार समाज, श्री रूपलाल तांम्बे पूर्व अध्यक्ष डूमार समाज, श्री सेवक सुवाडोर, प्रकाश  समुद्रे,मनोज कुण्डेल, सुनील बाघमारे सचिव डूमार समाज,कैलास तांम्बे,संतोष करियारा,विशाल कुण्डेल, उर्वशी पालेकर संगठन जिला उपाध्यक्ष, गुंजा निर्मलकर,  सेवती निर्मलकर, इन्द्राणी निर्मलकर, चित्ररेखा निर्मलकर,श्यामलाल निर्मलकर,बड़कू देवांगन, लाला कोरी, शवकुमारी मनिकपुरी, सरिता श्रीवास,मीना धुरु,शिल्पा  श्रीवास, पी विजया, उर्मिला गोड़, ललिता चंदेल,सुकृता कैवर्त,रमौतीन, निर्मला, चन्द्रिका, दुखमती, दुर्गा, विकास, बालमुकुंद पड़वार, दिनेश पाल,कलिंदरी जायसवाल, रानी नायक, आदि वार्ड नं 42 - 43 के रहवासियों का बधाई एवं आशीर्वाद ...

सीएसपी संदीप पटेल के नेतृत्व में सिविल लाइन एवं ACCU की संयुक्त टीम की कार्यवाही

Image
बिलासपुर –  10 बिलियन ऑनलाइन चाइनीज ऐप में रकम डालने से 2 गुना लाभ मिल रहा है इसका झूठा प्रचार प्रसार पुराना बस स्टैंड रोड स्थित होटल एमराल्ड पर संतोष सोनवानी व दिलीप वर्मा के द्वारा आसपास के ग्रामीणों एवं शहरवासियों को बुलाकर बरगला कर 10 बिलियन ऐप के माध्यम से पैसा लगाने तथा 200 दिन में दोगुना हो जाएगा का लालच देकर झांसे में लेकर बिना वैध दस्तावेज व बिना अनुमति के सेमिनार चला रहे थे। सूचना पर मौके में जाकर चेक किया गया।  जो आसपास के ग्रामवासी व शहर के लगभग 40–50 लोगों को बैठा कर कर 10 बिलियन डॉलर नामक चनाईज ऐप में रकम को जमा करोगे तो 2 गुना लाभ मिलेगा बोलकर लोगों को गुमराह कर रहे थे।  जिस पर पुलिस अधीक्षक बिलासपुर  संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेंद्र जायसवाल के मार्गदर्शन में  नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन  संदीप पटेल (IPS) , सिविल लाइन पुलिस एवं ACCU  की संयुक्त टीम द्वारा  रेड कार्यवाही किया गया उक्त दोनों व्यक्तियों संतोष सोनवानी एवम् दिलीप वर्मा के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की...

रविंद्र सिंह के कर कमलों से हुआ फिटनेस फाइट क्लब जिम का शुभारंभ

Image
बिलासपुर–छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह व तारबहार वार्ड के पार्षद शेख असलम के कर कमलो से बिलासपुर के तारबहार मे फिटनेस फाइट क्लब नाम से एक जिम का आज शुभारंभ किया गया ।  जिसमें अतिथि के तौर पर छत्तीसगढ़ योग आयोग सदस्य रविंद्र सिंह जी वहा उपस्थित होकर युवको को संबोधित करते हुए कहा की हर ब्यक्ति को स्वस्थ रहने हेतु ब्यायाम ध्यान व योग करना चाहिए।आज के युवा पिढी जहाॅ नशा व अपराध के तरफ बङ रहे है। यैसे समय मे युवा वर्ग जिम मे ब्यायाम कर अपने शारीरिक व मानसिक विकास कर सकते है ।  निश्चित ही यदि आप व आपका परिवार स्वस्थ रहेगा तो समाज व राष्ट्र भी स्वस्थ व विकसित होगा। तारबहार क्षेत्र के पार्षद शेख असलम जी ने कहा की बहुत दिनों से इस क्षेत्र के युवाओं द्वारा जिम की कमी महसूस की जा रही थी । जिस को ध्यान में रखते हुए श्री फिरोज अंसारी द्वारा इस जिम की स्थापना की गई । जिसमें क्षेत्रवासियों को कम दर पर स्वास्थ्य लाभ एवं युवाओं को फिटनेस प्रदान किया जायेगा । यहॅ प्रयास निश्चित ही सराहनीय है । इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवक हेरी ङेनियल प्रशांत पाण्ङेय जयश्री मे...

शराब पीकर वाहन चलाने वालो पर हुई कार्यवाही,51 वाहन जब्त

Image
बिलासपुर –शराब पीकर वाहन चलाने वाले कुल 48 लोगों के विरुद्ध 185 MV एक्ट की कार्यवाही के अंतर्गत 51 वाहन जप्त ▪️ शराब पीकर वाहन चलाने वालों के 51 जप्त वाहनों को माननीय न्यायालय के समक्ष किया जाएगा पेश   ▪️ कुल 181 MV एक्ट की कार्यवाही जिसमे *185 MV एक्ट में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के अतिरिक्त 133 MV एक्ट के अंतर्गत अन्य कार्यवाही में शमन शुल्क 56800 रुपए लिया गया*   ▪️ शहर और ग्रामीण थाना के 200 पुलिस अधिकारी कर्मचारी हुए चेकिंग में शामिल ▪️ *शहर और ग्रामीण थाना के कुल 15 पॉइंट में हुई चेकिंग*  पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेंद्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में बिलासपुर के सभी ग्रामीण थाना एवं शहर के निम्नांकित  प्वाइंट  गांधी चौक  महाराणा प्रताप चौक  गुरुनानक चौक  हुंडई चौक महामाया चौक मंगला चौक  गुंबर पेट्रोल पंप तिराहा पर सरप्राइज चेकिंग लगाकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई।  ...

"शराब बंदी का वादा पूरा नही हुआ अब तक ,कम से कम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर ध्यान दे" भुपेश सरकार – किरण सिंह

Image
बिलासपुर –अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ के पक्ष में उतरी भाजपा महिला मोर्चा । प्रदेश महिला मोर्चा से भाजपा नेत्री किरण सिंह ने  बताया की भुपेश सरकार वादा पूरा नही करी रही जबकि उन्होंने अपनी जन घोषणा में वादा भी किया था। किरण सिंह ने कहा की भुपेश की सरकार महिला विरोधी सरकार है इसी वजह से आज हजारों महिलाए धरने पर बैठी है और उन्होंने भुपेश सरकार से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ की ओर ध्यान देने की बात कही। आपको बता दे की कांग्रेस पार्टी द्वारा 2018 मे अपने जन घोषणा पत्र को तैयार करते समय सभी जिलो मे जाकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं से उनकी बाते सुनी और चुनावी जन घोषणा पत्र में वादा किया गया कि छत्तीसगढ़ में जैसे ही उनकी सरकार आयेगी तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओ को कलेक्टर दर पर मानदेय और नर्सरी शिक्षक पर उन्नयन किया जाएगा। कांग्रेस पार्टी के उसी वादे को याद दिलाते हुए वर्षों पुरानी मांग को पूरी करने राज्य सरकार से छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ मांग कर रहा है। सरकार के चार साल बीत जाने के बाद भी वादा पूरा नही किया गया है।...

दो पुलिस कर्मी निलंबित और एक को किया गया लाईन अटैच

Image
 बिलासपुर –अनुशासनहीन आचरण करने वाले पुलिसकर्मी हो रहे दंडित। अच्छा कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को किया जाएगा पुरस्कृत। प्रत्येक माह उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी कर्मचारी चुने जाएंगे कॉप आफ द मंथ।*  पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह को थाना चकरभाठा थाना के आरक्षक योगेश साहू द्वारा अवैध रूप से फोन-पे के माध्यम से पैसा लेने की शिकायत प्राप्त हुई थी जो प्रथमतया जांच में सही पाया गया। योगेश साहू के विरुद्ध शिकायत पर और थाना सरकंडा के आरक्षक मोरज सिंह ध्रुव को ड्यूटी के दौरान शराब सेवन किया पाए जाने पर निलंबित कर लाईन अटैच कर विभागीय जांच आदेशित किया गया है। पिछले दिनों पुलिस अधीक्षक द्वारा देर रात्रि में आकस्मिक निरीक्षण में मोपका चौकी के एक आरक्षक संतोष राठौर को ड्यूटी दौरान सोते पाए जाने पर लाईन भेजा था।  साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में प्रत्येक माह उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित करने के लिए *कॉप ऑफ द मंथ* योजना शुरू की जा रही है। चुने गए कर्मचारियों को नगद इनाम, गुड सर्विस एंट्री व प्रशंसापत्र के साथ ही उनका फोट...

छत्तीसगढ़ प्रो कबड्डी प्रीमियर लीग 2023 का महापौर व जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने किया शुभारंभ..

Image
बिलासपुर –छत्तीसगढ़ प्रो कबड्डी प्रीमियर लीग पुरूष वर्ग का  आयोजन 21 से 23 फरवरी 2023 तक लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान किया जा रहा है जिसका उद्धघाटन मुख्य अतिथि महापौर बिलासपुर  रामशरण यादव,सभापति जिला पंचायत बिलासपुर अंकित गौरहा,अपर आयुक्त नगर पालिका बिलासपुर राकेश जायसवाल , सभापति नगर निगम मुंगेली अम्बालिका साहू, अध्यक्ष शक्ति फाउंडेशन अहिल्या दुबे व पार्षद महेश दुबे टाटा महाराज,अथर्व मगर ने बजरंगी बलि की मूर्ती पर पूजा अर्चना कर नारियल फोड़कर खिलाडीयो से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ छत्तीसगढ़ प्रो कबड्डी प्रीमियर लीग 2023 का महापौर व जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने किया शुभारंभ.. ।छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियम लीग का पहले मैच में बजरंगी फायटर बिलासपुर ने हरिकेन पैशन मुंगेली को संघर्ष पूर्ण मुकाबले में 34-31 के मुकाबले 3 अंको से हराया और बजरंगी फायटर के खिलाड़ी संस्कार मिश्रा मैन ऑफ द मैच चुने गए उसे 1100 रु नगद प्रदान किया गया इस संबंध में जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग चैयरमेन हेमंत यादव (कबड्डी प्रशिक्षक) ने बताया कि प्रो कबड्डी की तर्ज पा आयोजित होने...

आजाद युवा संगठन का सदस्यता अभियान लगातार जारी

Image
मुंगेली–आजाद युवा संगठन का सदस्यता अभियान के तहत जिला मुंगेली एवं लोरमी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बैगाकांपा में पुनःअभियान चलाते हुए 35 लोगों को आज़ाद युवा संगठन की सदस्यता ग्रहण करवाई गई। इस प्रकार अब तक 80 लोगों को संगठन की सदस्यता ग्रहण करवाई गई। बैठक में संगठन प्रमुख इशहाक कुरैशी द्वारा संगठन की रीति नीति एवं सामाजिक कार्यो के अलावा गरीब,मजदूर,किसान एवं महिलाओं के उत्थान एवं सामाजिक बुराइयों के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाला एकमात्र संगठन आजाद युवा संगठन होने की बात कही।  बैठक में मुख्य रूप से आज़ाद युवा संगठन प्रमुख इशहाक कुरैशी के अलावा श्री रामप्रसाद साहू, पूर्णिमा साहू, रोहित साहू, जगदीश साहू, सियाराम यादव, परदेसी राम कश्यप, जगन्नाथ साहू, शिवकुमारी कश्यप, दुर्गेश बाई कश्यप, बोदू साहू, गोमती बाई साहू, सुखमनी बाई साहू, परसोत्तम साहू, मोहन साहू, भारती साहू, सविता साहू, राजकुमार साहू, पुनिता बाई साहू, रूखमणी साहू, सरस्वती साहू, सुनीता साहू, राजकुमारी साहू, पुनीतराम साहू, राजू साहू, रामभरोस साहू,भोला साहू, जगन्नाथ साहू,परदेसी कश्यप,तेजराम साहू,जगदीश साहू, बिदु ...

ग्राम पंचायत घुटकू में हुआ सामाजिक नायक नायिका सम्मान समारोह कार्यक्रम

Image
 बिलासपुर–तखतपुर विधानसभा के ग्राम पंचायत घुटकू में सशक्त नारी महासंग लोखंडी ,घुटकू तुर्काडीह, निरतु, कोंचरा के द्वारा समाजिक नायक/ नायिका का सम्मान रखा गया था  , जिसमे क्षेत्रीय लोकप्रिय जिला पंचायत सभापति मीनू सुमन्त यादव जी शामिल हुई सशक्त नारी महासंघ से श्री संजू पटेल जी, CEO आरती पटेल ,कल्याणी निर्मलकर, भोयरा समाज घुटकू से बिहारी पटेल,रामदुलारी पटेल,बैजनाथ पटेल ग्राम घुटकू के सरपंच श्री जिवेंद्र सिंगरौल, जनपद सदस्य श्री रवि सोनी, ग्राम लोखंडी के सरपंच श्रीमती सावित्री ध्रुव, श्री दिलीप अग्रवाल, श्री अनिल पटेल,  गोविन्द यादव,राजू साहू अभिषेक, एवं हेमंत यादव भी रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मति बिलसिया बाई पटेल  ने किया मंच संचालन श्री संजू पटेल के द्वारा किया गया।*

घर घुसकर घुस कर प्राण घातक हथियारों से मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार

Image
बिलासपुर –प्रार्थी सुनील कुमार कुर्रे साकिन पचपेड़ी द्वारा दिनांक 21.02.23 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि आज से करीब 01 वर्ष पहले गांव के ही कु प्रभा सोनी पिता कांशीराम के साथ प्रेम संबंध चल रहा था जो दिनांक 14.02 2023 को घर से दोनों एक राय होकर रायपुर आर्यो समाज मंदिर में शादी किये है शादी के बाद अपने फुफा परमेश्वर के घर अपने मां बाप भाई लोगों के साथ ग्राम पचपेड़ी में रह रहे थे कि दिनांक 21. 02.2023 को लडकी के पिता उसकी मां, भाई एवं रिश्तेदार के सहित ग्राम पचपेडी आये थे जो शादी का विरोध कर कु प्रभा को अपने साथ ले जाने की बात कर रहे थे  मना करने पर अश्लील गाली गुफतार कर एवं जान से मार देने की धमकी देते हुये अपने-अपने हाथ में रखे हुये लाठी, डडा, राड, गडासा, हंसिया से मारपीट करने लगे प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना पचपेडी में अपराध कमांक 76/2023 धारा-452,294,506, 323,147,148,149, भादवि 25.27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में तत्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियोंगणों से प्रकरण में प्रयुक्त लाठी, डंडा, राड, गडासा, हसिया,कुल्हाडी, मोटर सायकल को गवाहो के समक्ष ज...

कटार लेकर खुलेआम घूमने वाला आरोपी सरकण्डा पुलिस के गिरफ्त में

Image
बिलासपुर :- बिलासपुर जिले में कानून व्यवस्था सुगम बनाये रखने हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह (भापुसे) द्वारा क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग एवं गस्त करने तथा बदमाशों के विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में आज दिनांक 21.02.2023 को गस्त पेट्रोलिंग दौरान सूचना मिला कि सूरज यादव नामक व्यक्ति सांई मंदिर के पास चांटीडीह में लोहे का बड़ा कटार लेकर घूम रहा है,  उक्त सूचना से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शहर बिलासपुर श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं सी. एस. पी. (सरकंडा ) श्रीमति पूजा कुमार को अवगत कराया जाकर उनके मार्ग दर्शन एवं दिशा निर्देशन में सांई मंदिर के पास चांटीडीह में आरोपी सूरज यादव पिता मुकेश यादव उम्र 22 वर्ष निवासी काली घाट ईरानी चौक चांटीडीह, को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसके कब्जे से 01 नग धारदार लोहे का कटार जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही की गई है । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह, सउनि रमेश ओरके, प्र. आर. प्रमोद सिंह, आरक्षक शिव जोगी, इमरान खान, मिथलेश सोनी, सोनू पाल का ...

स्कूल के चौकीदार से मारपीट करने वालो को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
बिलासपुर –प्रार्थी धनुर्जन प्रसाद नवगवाल  प्राचार्य गुरूनानक स्कूल दयालबंद ने  कोतवाली थाना में  रिपोर्ट दर्ज कराया कि गुरूनानक स्कूल दयालबंद बिलासपुर का चौकीदार लोकेश कुमार साहू दिनांक 06.02.2023 को रात्रि ड्यूटी में था। रात्रि करीब 10.00 से 1.30 के मध्य कुछ अज्ञात लडके स्कूल परिसर अंदर घुसे चौकीदार के द्वारा रोकने की कोशिश करने पर अज्ञात लडको द्वारा गंदी गंदी गाली गलौच करते हेतु चौकीदार से हाथ मुक्के, लात एवं डण्डे से मारपीट कर चौकीदार को चोट पहुंचाए तथा रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी दिए थे। गुरूनानक स्कूल के प्राचार्य कि रिपोर्ट पर थाना सिटी मे अपराध कमांक 54 / 2023 धारा 458, 294, 323, 506, 34 भादवि पंजीबद्ध किया गया। विवेचना दौरान स्कूल परिसर में लगे सीसीटीव्ही फुटेज चेक किया गया। सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर आरोपियो की पहचान की गई दिनांक 20-02-2023 को 02 विधि से संघर्षरत बालको को गिरफ्तार कर माननीय किशोर न्याय बोर्ड बिलासपुर के समक्ष पेश किया गया था।  श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष कुमार सिंह द्वारा प्रकरण के अन्य फरार आरोपियो को गिर करने निर्देश दिए थे...

विधायक रजनीश सिंह कर रहे पदयात्रा की नौटंकी – सभापति अंकित गौरहा

Image
बिलासपुर:- गौरतलब है छत्तीसगढ़ प्रदेश में वर्ष 2023 विधानसभा चुनाव का हैं और इसका रंग दीवालों से लेकर राजनीतिक गतिविधियों में भी दिखने लगा है,जो नेता अपने घर की चौखट लाघने से बचते थे वें अपना पसीना बहाते जनता के बीच दिखने की कोशिश कर रहे हैं,खैर साहब यह राजनीति है कमबख्त जो भी करवा ले कम ही है। ऐसा ही हाल बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रजनीश सिंह का है जो आवास के नाम पर जनता के बीच भरी दुपहरी निकलने की चेष्टा कर बैठे हैं पर यह तो आने वाला समय ही बताएगा की गेंद किसके पाले में जायेगा। आवास के नाम पर भोले-भाले ग्रामीणों को बरगलाने का काम कर रही है भाजपा- अंकित गौरहा  इस विषय पर जब हमने जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा की प्रतिक्रिया ली,तब उन्होंने बताया कि आवास के नाम पर भोले-भाले ग्रामीणों को बरगलाने का काम कर रही है भारतीय जनता पार्टी। छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता इनके दोहरे चरित्र और दोहरी नीति से भलीभांति अवगत है पूर्व में जब छत्तीसगढ़ प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी तो मुख्यमंत्री रमन सिंह जी ने भी छत्तीसगढ़ के किसानों को बोनस देने के नाम पर ऐसे ही छला था इस विषय में एक क...

रतनपुर पुलिस की नशे के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी

Image
  बिलासपुर –पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा चलाये जा रहे नशे के विरूद्ध आपरेशन निजात कार्यवाही बिलासपुर जिले में की जा रही जिस पर थाना रतनपुर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही किया जा रहा हैं , आपको बता दे की  दिनांक 19.02.023 के मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति भेडीमुडा में भारी मात्रा में शराब बिक्री हेतु रखा हैं कि सूचना पर त्वरित थाना टीम द्वारा उक्त स्थान पर रेड कार्यवाही करने पर एक व्यक्ति के कब्जे से 10 लीटर कच्ची मुहुआ शराब कीमती लगभग 2000 रू को जप्त किया नाम पता पूछने पर अपना नाम प्रमोद राव मराठा उर्फ भोला पिता श्री जुलाब राव मराठा उम्र 30 साल बताया किसी प्रकार का कोई कागजात नही होने से अभिुक्त के धारा 34(2)आबकारी एक्ट की कार्यवाही किया गया हैं।

नगर पुलिस अधिक्षक श्रीमती पुजा कुमार के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी उत्तम साहू की जोरदार कार्यवाही

Image
बिलासपुर– पुलिस अधीक्षक  संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने एवं जिला को नशामुक्त करने हेतु निजात अभियान चलाया जा रहा है जिसके परिपालन में श्रीमान अति०पुलिस अधीक्षक महोदय शहर बिलासपुर् श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं सी. एस. पी. (कोतवाली) श्रीमति पूजा कुमार के निर्देशन में थाना प्रभारी तोरवा श्री उत्तम कुमार साहू के हमराह में तोरवा पुलिस के द्वारा नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया गया। इसी अभियान दौरान तोरवा पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति एक सफेद रंग की बोरी में भारी मात्रा में शराब रखकर बिक्री करने के लिये बापू नगर तोरवा जाने के लिये किसी वाहन का इंतजार कर रहा है। जिस पर तोरवा पुलिस द्वारा तत्काल एक्शन लेते हुए मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम पता प्रथम उर्फ सूर्या मलिक पिता शंकर मलिक उम्र 21 साल साकिन बापू उप नगर मरी माई मंदिर के पास थाना तोरवा बिलासपुर छ.ग. बताया जिसके कब्जे से 8.640 लीटर देशी शराब जप्त किया गया आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के...

एएसपी ग्रामीण राहुल देव शर्मा ने ली 11 थानों के प्रभारियों की महत्वपूर्ण बैठक

Image
  बिलासपुर– ग्रामीण  पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज सोमवार को जिले में दर्ज चिटफंड प्रकरणों पर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी करने के साथ साथ  नई संपत्तियों को चिन्हाकन करने कलेक्टर को प्राप्त आवेदनों का निराकरण करने 11 थाना प्रभारियों की समीक्षा मीटिंग बिलासपुर जिले के पुलिस नोडल ऑफिसर एएसपी ग्रामीण राहुल देव शर्मा द्वारा ली  गई l चिटफंड कंपनी के फरार डायरेक्टरों के संबंध में विभिन्न थानों से टीम का गठन किया गया है टीम तत्काल रवाना करने हेतु निर्देशित किया गया है ,दूसरे जेल में निरूद्ध आरोपियों के प्रोडक्शन वारंट तत्काल जारी करने हेतु कार्यवाही करने तथा नई संपत्तियों का  चिन्हांकन करने निर्देश तथा स्थानीय एजेंटों का मीटिंग समीक्षा कर आरोपियों एवं संपत्ति की जानकारी लेने हेतु निर्देशित की गई है । कलेक्टर कार्यालय को प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निकाल किए जाने हेतु भी कलेक्टर कार्यालय से समन्वय स्थापित किया जा रहा  बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा ,थाना प्रभारी सरकंडा, सिरगिटटी, तोरवा,बिल्हा, तखतपुर, मस्तूरी, रतनपुर, व विवेचक कोटा, सिटी कोतवाली, क...

नगर पुलिस अधिक्षक पुजा कुमार के मार्गदर्शन से कोनी क्षेत्र में सार्वजनिक जगह पर जुआ खेलते चार जुआड़ी पकडे गये

Image
बिलासपुर–पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा थाना क्षेत्रो में चल रहे अवैध जुआ, सट्टा, आबकारी एवं माइनर एक्ट के तहत अधिक-से-अधिक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) श्री राजेन्द्र कुमार जायसवाल एवं   नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा कुमार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन पर थाना क्षेत्रो में सतत् निगाह रखी गई थी जो दिनांक-19/02/2023 को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि कुछ व्यक्ति गुड़ाखु फैक्टरी के सामने गली, छोटी कोनी में 52 पत्ती तास से रुपये पैसे का दांव लगाकर काट-पत्ती नामक जुआ खेल रहे है, की सूचना पर *थाना प्रभारी कोनी नुपुर उपाध्याय, उ.पु.अ. (प्रशिक्षु)* के नेतृत्व में मुखबिर के बताये अनुसार रवाना होकर रेड किया जो कुछ जुआडियान पुलिस को आता देख मौके से भाग गये, जुआडियान बसंत ध्रुव, सुधीर सिंह, पंकज टण्डन आशीष अनंत को जुआ खेलते रंगे हाथो पकड़ा गया, जिनके फड़ एवं पास से *नगदी रकम 4460/- रुपये* जप्त किया जाकर पकडे गये जुआडियानों के विरुद्ध सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत विधिवत् कार्यवाही की गई है।  विशेष योगदान :- नुपुर उपाध्या...

रविंद्र सिंह की उपस्थिति में हंसा विहार और क्रांति नगर में प्रारंभ हुआ डामरी करण

Image
 बिलासपुर·छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य व वरिष्ठ पार्षद रविन्द्र सिंह जी के उपस्थिति मे हंसा बिहार व क्रातिनगर मे प्रारंभ हुआ ङामरीकरण कार्य। छत्तीसगढ के मुख्यमॅत्री भुपेश बघेल जी नगरीय निकाय मंत्री शिव ङहरीया जी के दिशानिर्देश के बाद पुरे प्रदेश मे सङक निर्माण व पेच रिपेयरिंग का कार्य प्रारंभ हो चुका है।इसी श्रृखला मे बिलासपुर नगर निगम मे महापौर रामशरण यादव सभापति शेख नजरुद्दीन आयुक्त कुणाल दुदावत जी के देख रेख मे नगर निगम क्षेत्र मे ङामरीकरण व पेच रिपेयरिंग का कार्य लगातार चल रहा है।  वार्ड वासीयो के माॅग पर छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव व बिनोबानगर वार्ड के वरिष्ठ पार्षद रविन्द्र सिंह जी ने श्रीकांत वर्मा  मार्ग के हंसा बिहार कालोनी मे जनहित मे आज अपने उपस्थिति मे जहाॅ ङामरीकरण कार्य करवाये।  वही बिनोबानगर आर 4 व 5 गली व जैन मंदिर गली एंव क्रातिनगर हनुमान मंदिर गार्डन क्षेत्र सङक मे पेच रिपेयरिंग करवा कर जनता को राहत पहुंचाने का लगातार प्रयास कर रहे है।सङक निर्माण कार्य कार्य का लगातार निरीक्षण जोन कमिश्नर विभा सिंह राम अवतार चौहान व इंजिनियर फरीद कुरैशी जी कर र...

चकरभाठा पुलिस द्वारा शासकीय राशि 52,82,633 रूपये का गबन कर तेरह वर्षो से फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

Image
बिलासपुर –सयुक्त संचालक श्री आर0बी0अंजनकर नगरी प्रशासन एवं विकास बिलासपुर छ0ग0 द्वारा दी गयी रिपोर्ट (लिखित)दिनांक 31.05.2009 थाने में प्राप्त हुयी थी जिसकी जांच की जा रही थी जांच पर 01 आर0के0 उपाध्याय तत्कालिन अध्यक्ष नगर पंचायत बोदरी 02 चेतन दास अहुजा 03 प्रितम सिंह राठौर 04 विरेन्द्र कुमार शर्मा 05 मिथलेश शर्मा 06 अरूण झा, के द्वारा बदयान्ती पूर्वक शासकीय सम्पत्ति की राशि का गबन कराना पाया गया जो अपराध धारा 420,409,34 भादवि का पाये जाने से अपराध आरोपी - आर0के0 उपाध्याय उम्र 75 साल    क्रमांक 81/2010 पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया था। प्रकरण में अन्य आरोपियो की गिरफ्तारी वर्ष 2021 में की थी। मामले के फरार आरोपी की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया बाद श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह व अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेन्द्र जायसवाल के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी भारती मरकाम द्वारा फरार आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु एक विशेष टीम का गठन कर आरोपी पता तलाश प्रारंभ की गई पतासाजी के विवेचना दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि आरोपी अपन...

आजाद युवा संगठन का मुंगेली जिले में सदस्यता अभियान जारी

Image
 बिलासपुर–आजाद युवा संगठन का सदस्यता अभियान के तहत मुंगेली जिला एवं लोरमी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बैगाकांपा में अभियान चलाते हुए 45 लोगों को आज़ाद युवा संगठन की सदस्यता ग्रहण करवाई गई। संगठन प्रमुख इशहाक कुरैशी द्वारा संगठन की रीति नीति एवं सामाजिक कार्यो के अलावा गरीब,मजदूर,किसान एवं महिलाओं के उत्थान एवं सामाजिक बुराइयों के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाला एकमात्र आजाद युवा संगठन होने की बात कही।  बैठक में मुख्य रूप से आज़ाद युवा संगठन प्रमुख इशहाक कुरैशी के अलावा श्री रामप्रसाद साहू,राजू साहू, रामभरोस साहू,भोला साहू, जगन्नाथ साहू,परदेसी कश्यप,तेजराम साहू,जगदीश साहू, बिदु साहू,राजकुमार श्रीवास,रामकुशल कश्यप, दुर्गेश श्रीवास, भागवत साहू, विदेशी विश्वकर्मा , लोकेन्द्र साहू, रोहित साहू, ज्वाला साहू, पुनीत राम साहू, मोहन साहू, मूलचंद, लक्ष्मी प्रसाद पकलू राम साहू, संतोष साहू, परस राम साहू, पुरषोत्तम साहू, अशोक, उत्तम साहू, जुड़ावन राम साहू, संतोष कश्यप, हेमराम साहू, जनिराम, रामकुमार, तीजराम साहू, फेकू राम, फगनी बाई साहू, उर्मिला बाई साहू, विजयलक्ष्मी साहू, दुर्ग...

फोटो वायरल कर अशोभनीय टिप्पणी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Image
बिलासपुर –आरोपी रोशन बुधवानी द्वारा पुराने प्रकरण थाना सिविल लाईन के अपराध क्रं 1193/2022 धारा 376,384 भादवि में समझौता करने हेतु दबाव बनाता रहा समझौता नही करने पर दिनांक 13.02.23 को सुबह करीबन 09.25 बजे एवं दिनांक 14.02.23 को सुबह 09.55 बजे मोबाईल नंबर 9111111533 के वाट्सएप्प स्टेटस में पुराना फोटो वायरल कर अशोभनीय टिप्पणी करते हुये एक बलात्कार पीडिता की पहचान सार्वजनिक करना लेख है । कि प्रार्थिया के रिपोर्ट पर धारा 509B, 228A भादवि एवं 67 आईटी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया। घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया बाद श्रीमान  पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह  व अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेन्द्र जायसवाल के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी भारती मरकाम द्वारा आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु एक विशेष टीम का गठन कर आरोपी पता तलाश प्रारंभ की गई पतासाजी के विवेचना दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि आरोपी अपने सकुनत पर उपस्थित होने पर तत्काल  टीम रवाना होकर उसके सकुनत में जाकर दबिस  दिया जो अपने सकुनत पर उपस्थित मिला जिसे पुलिस अभिरक्षा म...

नगर पुलिस अधिक्षक श्रीमती पुजा कुमार के निर्देश पर अवैध नशीली दवाई विक्रेता पर त्वरित कार्यवाही पर

Image
बिलासपुर– पुलिस अधीक्षक महोदय, संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले में अवैध शराब, गांजा एवं नशीली दवाई के विरुद्ध विशेष अभियान (निजात) चलाकर अधिक-से अधिक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था, जिसके परिपालन में श्रीमान अ.पु.अ., शहर, श्री राजेन्द्र कुमार जायसवाल, श्रीमान न.पु.अ. कोतवाली, श्रीमती पूजा कुमार (भा.पु.से.) के कुशल मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कोनी, प्रशिक्षु उ.पु.अ. श्रीमती नुपुर उपाध्याय एवं ए.सी.सी.यू. टीम प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र वैष्णव के कुशल नेतृत्व में थाना क्षेत्रों में सतत् निगाह रखी गई थी, जो दिनांक-17/02/2023 को मुखबिर से सूचना मिला कि बड़ी कोनी आई.टी.आई. गेट के पास, एक व्यक्ति अवैध रूप से नशीली दवाई का बिक्री कर अवैध लाभ अर्जित कर रहा है,  की सूचना तस्दीक पर थाना कोनी स्टाफ एवं ए.सी.सी.यू. टीम के स्टाफ मिलकर संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़े, पूछताछ पर संदिग्ध व्यक्ति द्वारा अपना नाम अविनाश कुमार अग्निहोत्री बताया, जिसके कब्जे से प्रतिबंधित नशीली दवाई ओनरेक्स कफ सिरप कुल 90 नग, कीमती 13350 रुपये एवं नशीली दवाई बिक्री रकम 17155 रुपये को जप्त किया गया है। आरोपी अवि...

रविंद्र सिंह की उपस्थिति में रोड निर्माण कार्य का हुआ शुभारंभ

Image
 बिलासपुर –छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य व वरिष्ठ पार्षद रविन्द्र सिंह जी के उपस्थिति मे हंसा बिहार व क्रातिनगर मे प्रारंभ हुआ ङामरीकरण कार्य। छत्तीसगढ के मुख्यमॅत्री भुपेश बघेल जी नगरीय निकाय मंत्री शिव ङहरीया जी के दिशानिर्देश के बाद पुरे प्रदेश मे सङक निर्माण व पेच रिपेयरिंग का कार्य प्रारंभ हो चुका है।इसी श्रृखला मे बिलासपुर नगर निगम मे महापौर रामशरण यादव सभापति शेख नजरुद्दीन आयुक्त कुणाल दुदावत जी के देख रेख मे नगर निगम क्षेत्र मे ङामरीकरण व पेच रिपेयरिंग का कार्य लगातार चल रहा है।  वार्ड वासीयो के माॅग पर छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव व बिनोबानगर वार्ड के वरिष्ठ पार्षद रविन्द्र सिंह जी ने श्रीकांत वर्मा मार्ग के हंसा बिहार कालोनी मे जनहित मे आज अपने उपस्थिति मे जहाॅ ङामरीकरण कार्य करवाये । वही बिनोबानगर आर 4 व 5 गली व जैन मंदिर गली एंव क्रातिनगर हनुमान मंदिर गार्डन क्षेत्र सङक मे पेच रिपेयरिंग करवा कर जनता को राहत पहुंचाने का लगातार प्रयास कर रहे है।सङक निर्माण कार्य कार्य का लगातार निरीक्षण जोन कमिश्नर विभा सिंह राम अवतार चौहान व इंजिनियर फरीद कुरैशी जी कर रहे है ।