थाना प्रभारी उत्तम साहू की सूझ बूझ से पकड़ा गया आरोपी
बिलासपुर– पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह के निर्देशन पर चलाये जा रहे निजात अभियान के तहत नारकोटिक्स / ड्रग्स के खिलाफ प्रभावी कार्यावाही रकने संबंधी दिशानिर्देश प्राप्त होने पर अति० पुलिस अधी. शहर बिलासपुर राजेंन्द्र जायसवाल नगर पुलिस अधी० कोतवाली पुजा कुमार के मार्गदर्शन पर दिनांक 26:02:23 को मुखबिर से तोरवा पुलिस को सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन बापु खोली रेल मजदुर कांगेस कार्यालय रोड पर दो व्यक्ति अपने पास रखे तीन पीठु बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहे है। इसके बाद थाना प्रभारी उत्तम साहू ने वरीष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर एनडीपीएस के प्रावधानों का पालन करते हुए मौके पर दबीश देकर आरोपी एवं विधी से संघर्षरत बालक से अवैध मादक पदार्थ गांजा को जप्त कर कार्यवाही किया गया। मामले में आरोपी व विधी से संघर्ष बालक के विरूद्ध एनडीपीएस के तहत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष न्यायीक रिमांड लिया जाता है । संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक उत्तम कुमार साहु, उप निरीक्षक हृदय शंकर पटेल] प्र0 आरक्षक 280 दिनेश सिंह आर० 964...