रतनपुर पुलिस की नशे के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी

  बिलासपुर –पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा चलाये जा रहे नशे के विरूद्ध आपरेशन निजात कार्यवाही बिलासपुर जिले में की जा रही जिस पर थाना रतनपुर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही किया जा रहा हैं

,

आपको बता दे की  दिनांक 19.02.023 के मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति भेडीमुडा में भारी मात्रा में शराब बिक्री हेतु रखा हैं कि सूचना पर त्वरित थाना टीम द्वारा उक्त स्थान पर रेड कार्यवाही करने पर एक व्यक्ति के कब्जे से 10 लीटर कच्ची मुहुआ शराब कीमती लगभग 2000 रू को जप्त किया नाम पता पूछने पर अपना नाम प्रमोद राव मराठा उर्फ भोला पिता श्री जुलाब राव मराठा उम्र 30 साल बताया किसी प्रकार का कोई कागजात नही होने से अभिुक्त के धारा 34(2)आबकारी एक्ट की कार्यवाही किया गया हैं।

Comments

Popular posts from this blog

आप सभी शहर एवं प्रदेश वासियों को दशहरा कि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें, –रविन्द्र सिंह

पेङ लगाना हम सभी की जिम्मेदारी–रविन्द्र सिँह

रविंद्र सिँह ने माँ दुर्गा कि पूजा अर्चना कर जगराता का लाभ उठाया