थाना प्रभारी उत्तम साहू की सूझ बूझ से पकड़ा गया आरोपी

बिलासपुर– पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह के निर्देशन पर चलाये जा रहे निजात अभियान के तहत नारकोटिक्स / ड्रग्स के खिलाफ प्रभावी कार्यावाही रकने संबंधी दिशानिर्देश प्राप्त होने पर अति० पुलिस अधी. शहर बिलासपुर राजेंन्द्र जायसवाल नगर पुलिस अधी० कोतवाली पुजा कुमार के मार्गदर्शन पर दिनांक 26:02:23 को मुखबिर से तोरवा पुलिस को सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन बापु खोली रेल मजदुर कांगेस कार्यालय रोड पर दो व्यक्ति अपने पास रखे तीन पीठु बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहे है। 
इसके बाद थाना प्रभारी उत्तम साहू  ने वरीष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर एनडीपीएस के प्रावधानों का पालन करते हुए मौके पर दबीश देकर आरोपी एवं विधी से संघर्षरत बालक से अवैध मादक पदार्थ गांजा को जप्त कर कार्यवाही किया गया। मामले में आरोपी व विधी से संघर्ष बालक के विरूद्ध एनडीपीएस के तहत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष न्यायीक रिमांड लिया जाता है ।
संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक उत्तम कुमार साहु, उप निरीक्षक हृदय शंकर पटेल] प्र0 आरक्षक 280 दिनेश सिंह आर० 964 कमलेश्वर शर्मा, आर0 1152 लालन सिंह परिहार, आर. 1061 रामचंद ध्रुव आर. 1175 यशपाल टंडन की विशेष भूमिका रही है।

Comments

Popular posts from this blog

प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी कल कलेक्टर के माध्यम से देंगे मुख्यमंत्री को ज्ञापन

जिले की पुलिस आखिर क्यूँ नहीं लगाते इन गैंग चलाने वाले अपराधियों पर लगाम

आप सभी शहर एवं प्रदेश वासियों को दशहरा कि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें, –रविन्द्र सिंह