लुई ब्रेल जी की जयंती कार्यक्रम रविंद्र सिंह के मुख्य आतिथ्य में हुआ संपन्न

 बिलासपुर – शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय तिफरा बिलासपुर मे ब्रेल लिपि के अविष्कारक श्रद्धेय लुई ब्रेल जी की 214वीं जयंती 04 जनवरी 2023 को, छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य श्री रविन्द्र सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं श्रीमती श्रद्धा एस. मैथ्यू संयुक्त संचालक समाज कल्याण के उपस्थिति में हर्षो उल्लास से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारम श्रद्धेय लुई ब्रेल एवं माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण से किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के दिव्यांग छात्र / छात्राओं के द्वारा लुई बेल के जीवन पर आधारित गीत, कविता एवं जीवन परिचय प्रस्तुत किया गया। स्वागत भाषण में श्री आर.के. पाठक उपनियंत्रक ब्रेल प्रेस द्वारा दृष्टिबाधितों के लिये ब्रेल लिपि की उपयोगिता विषय पर अपने विचार व्यक्त किये।

 कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये श्रीमती श्रद्धा एस. मैथ्यू संयुक्त संचालक ने शासन द्वारा दृष्टिबाधित दिव्यांगों के लिये संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रविन्द्र सिंह ने लुई ब्रेल के जन्म दिवस पर सभी दृष्टिबाधित छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुये स्व लुई द्वारा चमत्कार स्वरूप ब्रेल लिपि का अविस्कार करना दिव्यांग जगत के लिये अनुकरणीय कार्य है, 

जो कि इस समाज के लिये वरदान साबित हुआ है। इस अवसर पर ब्रेल लेखन एवं वाचन, एकल गायन के दृष्टि बाधित विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरूस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर झेल प्रेस बिलासपुर द्वारा वर्ष 2023 का ब्रेल कैलेण्डर तैयार किया गया जिसका विमोचन भी मंचस्थ अतिथियों द्वारा किया गया। शिक्षिका डॉ. शोभा मिश्रा द्वारा विद्यालय के 10वीं, 12वीं में प्रविष्य सूची में आने वाले दिव्यांगों को प्रोत्साहन राशि अतिथियों के द्वारा प्रदाय की गई। जिला पुनर्वास केन्द्र द्वारा दृष्टिबाधित दिव्यांग हितग्राहियो को ब्रेल स्लेट व छड़ी का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन भी प्रशांत मोकाशे ने किया।


इस अवसर पर श्रीमती श्रद्धा एस. मैथ्यू संयुक्त संचालक, श्री आर के पाठक उपनियंत्रक ब्रेल प्रेस, श्री ए.पी. गौतम, जिला पुनर्वास अधिकारी, श्री जी.आर चन्द्रा, श्री देवेन्द्र चन्द्रा, श्री संजय खुराना श्रीमती पुष्पा साहू, श्रीमती सरस्वती जायसवाल, श्री दीक्षांत पटेल एवं समस्त विभागीय अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी कल कलेक्टर के माध्यम से देंगे मुख्यमंत्री को ज्ञापन

जिले की पुलिस आखिर क्यूँ नहीं लगाते इन गैंग चलाने वाले अपराधियों पर लगाम

आप सभी शहर एवं प्रदेश वासियों को दशहरा कि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें, –रविन्द्र सिंह