बिलासा देवी की जयंती पर निकली भव्य शोभा यात्रा
बिलासपुर –बिलाषा देवी जयंती बिलासपुर जिला मे भव्य बाइक रैली एवं शोभा यात्रा व सभा मे माननीय बिलासपुर विधायक, बेलतरा विधायक रजनीश सिँह एवं सभी समाज प्रमुख उपस्थित थे
छत्तीसगढ़िया हक अधिकार, भाषा संस्कृति के लिए लड़ रहे संगठन छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने बिलासपुर शहर के संस्थापिका बिलासा दाई को उनके जयंती पर 501 दीप जलाकर याद किया ।
इस अवसर पर शनिचरी स्थित बिलासा चौक में संगठन के दर्जनों सदस्य एकत्र हुये एवं इस चौक का कायाकल्प करने की मांग शासन प्रशासन से किया ।आपको बता दे की भारत के अन्य भागों की तरह छत्तीसगढ़ के माटी में भी अनेक महापुरुषों, महानायिकाओ ने जन्म लिया है और उनसे से एक दाई बिलासा देवी जी भी है जिन्होनें जंगली शेर , दंतैल वराह को मारकर अपने पराक्रम का लोहा मनवाया था । दिल्ली के मुगल दरबार में सफल खडग विद्या प्रदर्शन के साथ तत्कालीन कल्चुरी राजा कल्याण साय भी दाई बिलासा से अत्यंत प्रभावित थे । ऐसे महान बिलासा दाई के जयंती पर हजारों की संख्या में लोग एकत्र होकर उनको याद किये।
शहर में एकमात्र बिलासा चौक है लेकिन ये दुर्भाग्य है कि वहां अव्यवस्था का आलम है।
धुल ,कचड़ा का अंबार है, उनकी प्रतिमा के ऊपर जो छत्र लगी थी वह गायब हो चुकी है यह सब 3 करोड़ छत्तीसगढ़िया समाज के लिए बेहद अपमानजनक है । अपने आप को छत्तीसगढ़िया सरकार कहने वाली वर्तमान राज्य सरकार दाई बिलासा के चौक को लेकर असंवेदनशील है । अतः इस ओर ध्यान देना चाहिये ।
आपको बता दे की बिलासा देवी छत्तीसगढ़िया कैवर्त समाज से थी इसलिए उनको केवल मछली का टोकरी पकड़ा पकड़ा दिया जाता
जबकि वहा तलवार , भाला विद्या में भी निपूर्ण भी थी ।
Comments
Post a Comment