वन मितान जागृति कार्यक्रम वनमंडल वन विभाग बिलासपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप रविंद्र सिंह हुए शामिल

 बिलासपुर –बाबा साहब की दरगाह लुतरा शरीफ में वन मितान जागृति कार्यक्रम वनमंडल वन विभाग बिलासपुर द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित था !! जिसमें सोंठी पंचायत की हाई स्कूल की बच्चियों के द्वारा वन भ्रमण के पश्चात लुतरा शरीफ में 2 छात्रों के द्वारा पर्यावरण जागरूकता के विषय में प्रस्तुति दी गयी !! 

इस कार्यक्रम का संचालन टंडन सर जी, डिप्टी रेंजर सोंठी वनमंडल अब्दुल हाफिज खान, और वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी पर्यावरण वन समिति लुतरा के पदाधिकारियों के उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न किया गया !! 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री रविंद्र सिंह ठाकुर (सदस्य, योग आयोग छत्तीसगढ़ शासन) ने बच्चों को सम्बोधित किया जिसमें पर्यावरण जागरूकता पर प्रकाश डाला और उन्होंने कहा की "वन है तो कल है" इस बात को चरितार्थ करते हुए और योग के बारे में बच्चों को व्यायाम, खेलकूद, योग निरंतर करने के लिए सलाह दिये जिससे मन और शारीरिक विकास में वृद्धि होता है !! 

अध्यक्षता श्री संतोष गन्धर्व (सरपंच लुतरा, वन समिति अध्यक्ष) ने भी बच्चों को भ्रमण में ले जाना वाकई वन विभाग साधुवाद के पात्र है इस कार्यक्रम में बच्चों को मैडल और रेंजर साहब को भी मैडल देकर सम्मानित किया गया !! इससे बच्चों को पर्यावरण, वन, पशु, पक्षी का ज्ञान भी विज्ञान भ्रमण की ओर आकर्षित करता है !! इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री लक्ष्मी साहू जी (जनपद सदस्य प्रतिनिधि लुतरा), प्रमोद जायसवाल (अध्यक्ष, किसान कांग्रेस कमेटी सीपत), वीरेंद्र कुमार लैहर्षण (महासचिव, जिला युवा कांग्रेस ग्रामीण बिलासपुर), अहमद मोमिन (जोन प्रभारी खम्हरिया), बुटन पाटनवार (वरिष्ठ नेता), ईश्वर पाटनवार, राजा खान (अध्यक्ष, अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी सीपत) भागीरथी पोरते, रामेश्वर धीवर, शेषनारायण साहू, फैज खान, रामस्वरूप लैहर्षण, दीपक साहू, मोतिकिशोर जायसवाल, राहुल कैवर्त, नईम बेग, मणि साहू, प्रमोद शर्मा, बहोरन साहू, वीरेंद्र पाटनवार ,एजाज खान, काशिम अंसारी, नजीर मोहम्मद प्रेस क्लब से अब्दुल शाहनवाज मेमन, कृष्ण कुमार, अयोध्या कैवर्त, कैलास जायसवाल आदि समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता सीपत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उपस्थित रहें* !!

Comments

Popular posts from this blog

प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी कल कलेक्टर के माध्यम से देंगे मुख्यमंत्री को ज्ञापन

जिले की पुलिस आखिर क्यूँ नहीं लगाते इन गैंग चलाने वाले अपराधियों पर लगाम

आप सभी शहर एवं प्रदेश वासियों को दशहरा कि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें, –रविन्द्र सिंह