लगातार बिजली बिल मे हो रही बढोत्तरी, आम उपभोक्ता पर पड़ रहा आर्थिक बोझ
बलौदाबाजार –जिले मे लगातार बिजली बिल बढने से आम उपभोक्ता पर असर पडना शुरू हो गया है। प्रदेश सरकार के द्वारा बिजली बिल के स्लैब मे प्रति युनिट बढोत्तरी करने से आम उपभोक्ता पर आर्थिक बोझ पड रहा है जिले मे दो लाख पच्चीस हजार बिजली के उपभोक्ता है।
उपभोक्ताओं का कहना है कि बिजली बिल मे तीस पैसा प्रति यूनिट की बढ़ोतरी होने से प्रत्येक छोटे से उपभोक्ताओं को हर महीने तीन सौ से चार सौ रुपये तक ज्यादा देने पड रहे है
वहीं भाजपा के नेताओ का कहना है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार बिजली बिल हाफ का वादा कर सत्ता मे आयी थी लेकिन तीन साल के भीतर आम उपभोक्ताओं का बिजली बिल चार बार से ज्यादा बढाया गया है जिसके कारण आम उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं व बिजली बिल कम करने की मांग कर रहे हैं ताकि आम उपभोक्ताओं को मंहगाई से कुछ तो राहत मिल सके।
Comments
Post a Comment