योग आयोग सदस्य रविंद्र सिंह ने बढ़ाया खिलाडिय़ों का उत्साह
बिलासपुर –बिलासपुर के दयालबंद खेल मैदान मे आज फ्रङलाईट क्रिकेट प्रतियोगिता मे छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह अरपा विकास प्राधिकरण सदस्य नरेंद्र बोलर अतिथी के रुप मे शा
मिल होकर खिलाङीयो का उत्साह वर्धन किये।
मिल होकर खिलाङीयो का उत्साह वर्धन किये।
अतिथीयो के द्वारा खिलाङीयो से परिचय प्राप्त कर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रो से भाग लिये टिम के खिलाङीयो के प्रदर्शन का आनंद लिए। खिलाङीयो को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव रविन्द्र सिंह जी ने कहा की आज के युवा पिढीयो मे क्रिकेट खेल के प्रति काफी लगाव व उत्साह दिखाई देता है। खिलाङीयो को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए। मैदान मे जहाॅ एक पक्ष का जीत व दुसरे पक्ष का हार तो निश्चित है।मगर हारने वाला टिम हो हताश होने की जरूरत नही है। लगन के साथ खिलाङी मेहनत करे तो आने वाला समय उसका अपना होगा । अरपा विकास प्राधिकरण सदस्य नरेंद्र बोलर ने आयोजको को बधाई देते हुए कहा । की हमारे बिलासपुर वासीयो के द्वारा हमेशा से ही खिलाङी को मंच देकर आगे आने का मौका दिया जाता रहा है । ईश्वर से कामना है की यहाॅ के खिलाङी प्रदेश व देश मे खेल हमारे बिलासपुर के नाम को गौरवान्वित करे। इस अवसर पर युवा नेता केशव गोरख आयोजक सदीप बोले सतोष पाण्ङेय दिलीप साहु सहित सैकंडो के तादात मे दर्शक गढ उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment