सुपर वुमेन आफ बिलासपुर अवार्ड से नवाजी गई ग्रैंड न्यूज की एंकर आयुषी गोयल
बिलासपुर:- पत्रकार जगत मे बहुत ही कम समय महज कुछ ही वर्षो मे पुरे छत्तीसगढ़ राज्य मे अपना परचम लहराने वाली न्यूज़ चैनलों को अपना वजूद दिखाने वाली आयुषी गोयल को सुपर वुमेन आफ बिलासपुर अवार्ड से नवाजा गया है जी हा हम बात कर रहे है ग्रैंड न्यूज की जाबाज एंकर आयुषी की जिन्होंने बहोत कम समय मे अपनी एंकरिंग की प्रतिभा को न केवल राज्य मे ही बल्कि पुरे देश मे दिखा कर अपना दबदबा क़ायम करके उन सभी महिलाओ के लिए आदर्श बन चुकी है जिन्हे हमेशा ये लगता था की वो इस लाइन मे शायद ही टिक पाएंगी लेकिन आयुषी ने अपनी प्रतिभा को दिखाया और आज उन्हें सुपर वुमेन की उपाधि मिली यह उस वर्ग की सभी महिलाओ के लिए गौरव की बात है जिनके मन मे हमेशा यही सवाल रहता है की पत्रकारीता वो नहीं कर पायेंगी या फिर इस लाइन मे चुनौतीया बहुत ज्यादा है जिसे वो नहीं सामना कर सकेंगी लेकिन आज आप खुद देखिये की कैसे आयुषी गोयल ने महिलाओ की बात को किस तरह नाकारा शाबित किया है... आयुषी गोयल का कहती है की जीत की उम्मीद वहा तक रखिये जहाँ तक जीत शब्द आपके कानो तक ना सुनाई दे पाए..जीत उन्ही की होती है जिनके अंदर जितने की चाहत होती ...