Posts

घुटने का सफल ऑपरेशन जिला चिकित्सालय बेमेतरा में

Image
बेमेतरा –आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत जिला चिकित्सालय बेमेतरा में 71वर्षीय  गयाराम साहू का घुटना प्रत्यारोपण का निःशुल्क सफल ऑपरेशन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व सिविल सर्जन डाॅ संत राम चुरेन्द्र के  मार्गदर्शन में आर्थो सर्जन डाॅ शिल्प वर्मा द्वारा किया गया । 71 वर्शीय  गयाराम साहू ने बताया कि वे वर्तमान में आदर्श नगर दुर्ग में निवास करते है। घुटना की समस्या से बहुत लम्बे समय से परेशान थे प्राइवेट अस्पताल में लगभग 2 से 3 लाख रु. का खर्च बताया गया था ।जो कि वहन करने में असमर्थ था। आयुष्मान भारत योजनांतर्गत कार्ड से मेरा  निःशुल्क  ईलाज हुआ। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व सिविल सर्जन डाॅ संत राम चुरेन्द्र व आर्थो सर्जन डाॅ शिल्प वर्मा ने जानकारी दिया कि ऑपरेशन के बाद मरीज को वाकर के सहारे चलाकर देखा गया व मरीज पूर्णतः  स्वस्थ्य हैं।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ संत राम चुरेन्द्र ने अपील किया कि कि ऐसे ए0पी0एल0 एवं बी0पी0एल0 राशन कार्डधारी परिवारों जिन्होने अपना आयुष्मान कार्ड (ई-कार्ड)...

अवैध शराब के विरुद्ध सरकण्डा पुलिस की कार्यवाही, 1 आरोपी के कब्जे से 100 लिटर हाथ भट्ठी का महुआ जप्त

Image
बिलासपुर –पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भापुसे) द्वारा जिले में नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु अधिक से अधिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में  अ०पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जायसवाल, एवं सी एस.पी.  पूजा कुमार द्वारा जिले में अवैध शराब/गाजा बिकी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके  परिपालन में थाना प्रभारी सरकंडा प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक रोशन आहुजा के निर्देशन एवं पु.स. के मोपका से उप निरी. गिरधारी साव के हमराह थाना सरकंडा द्वारा नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने टीम लगाकर पतासाजी की जा रही थी कि दिनांक 21.02.2024 को टीम को सूचना मिला कि ग्राम चिल्हाटी मे सैय्यद अली नामक व्यक्ति भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब तैयार कर बिकी हेतु रखा है, एवं ग्राहको को बिकी कर रहा है, उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिनके द्वारा तत्काल कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त हुआ, जिस पर टीम द्वारा रेड कार्यवाही करते हुये ग्राम चिल्हाटी में आरोपी सैय्यद अली को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसके कब्जे से 20 लिटर क्षमता वाली 5...

चोरी का 22 टन कोयला व ट्रक जप्त सहित 2 गिरफ्तार

Image
  रामानुजगंज – उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) ने चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने, आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर कड़ी नजर रखते हुए क्षेत्र में सक्रिय मुखबीर का जाल बिछाने के निर्देश दिए थे।थाना रामानुजनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम मांजा में ट्रक क्रमांक सीजी 15 एसी 5387 में अवैध रूप से कोयला लोड़ वाहन मांजा में कहीं कोयला खपाने को खड़ा है।  सूचना पर पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम मांजा में ट्रक को घेराबंदी कर रोकवाया, ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें कोयला लोड़ पाया, चालक संदीप प्रताप सिंह पिता स्व. जानकी सिंह उम्र 24 वर्ष ग्राम बड़सरा थाना झिलमिली और हेलफर किशन कुमार पिता राम कुमार उम्र 26 वर्ष ग्राम गिधौरी खपरडीह, थाना गिधौरी, जिला बलौदाबाजार, हालमुकाम पण्डोपारा सोरगा थाना पटना से ट्रक में लोड कोयला के संबंध में वैध दस्तावेज की  मांग किए जाने पर कोई दस्तावेज नहीं किए जो कोयला चोरी का होने के पूर्ण अंदेशा पर धारा 41(1-4)/379 भादसं. के तहत कार्यवाही करते हुए 22 टन कोयला कीमत 1 लाख 50 हजार रूपये एवं पर...

नल जल योजना कार्य के लिए ग्रामीणों से अधिकारी एवं ठेकेदार मांग रहे हैं पैसा

Image
 बलरामपुर– जिले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार पर ग्रामीणों ने अवैध तरीके से पैसे मांगने का आरोप लगाया है ग्रामीण अब इसका खुलकर विरोध कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के इंजीनियर और ठेकेदार उनसे नल कनेक्शन देने के नाम पर अवैध वसूली करने की कोशिश कर रहे हैं. जबकि विभाग के द्वारा भी अपनी तरफ से पक्ष रखा जा रहा है.  दरअसल ग्रामीण इलाकों में अब नल जल योजना से घर-घर पानी पहुंचाने का काम किया जा रहा है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने नल जल योजना का ठेका दिया हैं। रामचन्द्रपुर गांव में लगभग 2 हजार से ज्यादा आबादी वाला गांव हैं। वहीं नल जल योजना का काम करने  वाली कंपनी ने इसमें से विभाग के इंजीनियर ने हर घर तक पानी पहुचाने के लिए स्टैंड पोस्ट प्लेट फर्म तो बनवाया जा रहा है लैकिन ठेकेदार और सम्बंधित अधिकारियों की सांठ  गांठ से भ्रस्टाचार की बली चढ़ते दिखाई दे रही है वहीं अधूरी पाइप लाइन से पेजयल सप्लाई चालू कर दी गई जिससे पूरे गांव को पानी नहीं मिल पा रहा हैं वहीं कुछ क्षेत्...

ठेकेदार की मनमानी से ग्राम वासियों को हो रही परेशानी

Image
बलरामपुर –जिले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा ग्रामीण इलाकों में अब नल जल योजना से घर-घर पानी पहुंचाने का काम किया जा रहा है। लेकिन वही ठेकेदार की  मनमानी थम नहीं रही है हम बात करें ग्राम पंचायत चाकी का जहां कई दिनों से नल जल योजना का कार्य किया जा रहा है स्टैंड पोस्ट प्लेट फर्म बनाए गए हैं वही पाइप बिछाने के लिए  ग्रामीण सड़क को बीच से कोड़कर बिछाया जा रहा है ग्रामीणों द्वारा मना करने के बावजूद भी ठेकेदार के द्वारा रात्रि में रोड कोड कर पाइप डाल दीया गया है और गांव के  लगभग आबादी 400 का है एवं नजदीक में ही प्राथमिक स्कूल है जहां रोज बच्चे पढ़ने जाते हैं रोड के बीचों बीच खनन होने के कारण बच्चे गड्ढे में गिर रहे हैं और स्थानीय लोग को आने-जाने में दिक्कत हो रही है क्योंकि वहां और कोई रास्ता आने जाने के लिए नहीं है

शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाला आरोपी चढ़ा कोतवाली पुलिस के हत्थे

Image
बिलासपुर – दिनांक 20.02.2024 को पीडिता थाना उपिस्थत आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी गई कि उसकी बडी मां के देवर का लडका सचिन लकडा पिता ललीत लकडा उम्र 24 वर्ष निवासी 13वी बटालियन सिकंदर कैम्प ग्वालियर (म.प्र.) उसकी बडी मांॅ के घर मोरगा थाना बांगो जिला कोरबा आता जाता था। जिससे वर्ष 2017 में उससे जान पहचान हुई थी तथा दोनो आपस में एक दुसरे से मोबाईल से बातचीत करते थे कि दिनांक 25.07.2021 को आरोपी के द्वारा पीडिता को बिलासपुर मिलने बुलाया था तथा उसे तेलीपारा स्थित अशोका होटल में ले जाकर शादी करने  का झांसा देकर जबरन मना करने के बाद उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया था तथा आरोपी द्वारा पीडिता से कोर्ट मैरिज करने का आश्वासन दिया था। पिडिता द्वारा घटना की जानकारी अपने परिजनो को देने पर उसके परिजनो द्वारा परिवारिक रिस्तेदार होने के कारण आरोपी के परिजनो से शादी की चर्चा चलाए थें। आरोपी द्वारा लगातार पीडिता को बिलासपुर के अलग अलग स्थानो/होटल में ले जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता था। आरोपी द्वारा जुलाई 2023 में पीडिता से शादी करने से इंकार करते हुए पीडिता से बातचीत करना बंद कर दिया था। ज...

अवैध शराब बिक्री करने वालों पर बेलगहना पुलिस की जोरदार कार्यवाही

Image
बिलासपुर/बेलगहना – बेलगहना पुलिस द्वारा नशो के अवैध कार्यों में संलग्न रहने वालों लोगो के विरूद्ध वरिष्ठ अधिकारियों के दिशानिर्देशन में कार्यवाही करते हुये अवैध शराब बिक्री करने वालों पर रेड कर ग्राम रतखण्डी एवं बरभाठा में लम्बे अर्से से अवैध शराब बनाने एवं बिक्री करने वालों पर कार्यवाही कर  आरोपी 1- राजकुमार पटेल पिता बैशाखू, राम पटेल उम्र 35 वर्ष साकिन रतखण्डी चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला  बिलासपुर छ.ग के कब्जे से एक हरे रंग 05 लीटर वाली प्लास्टिक जरिकेन में 05 लीटर, एक हरे की 5 लीटर वाली जरिकेन मे 3 लीटर महुआ शराब,कुल जुमला 08 लीटर महुआ शराब, कीमती लगभग 1200 रू. एवं आरोपी  आरोपी 2- शंकर यादव पिता जैतराम यादव उम्र 40 वर्ष साकिन बरनाठा चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला बिलासपुर छ.ग. के कब्जे से एक संतरा रंग की 05 लीटर वाली प्लास्टिक जरिकेन में भरा 05 लीटर हाथ मटटी का बना हुआ महुआ शराब एवं एक हरे रंग 02 लीटर वाली प्लास्टिक बाटल में 01 लीटर महुआ शराब, कुल जुमला 06 लीटर महुआ शराब को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही करते हुये आरोपी राजकुमा...

आदतन अपराधी ने घर में घुसकर की मारपीट, घर के सामान को किया तोड़फोड़, पुलिस ने किया मामला दर्ज आरोपी हुआ गिरफ्तार

Image
रतनपुर– एक तरफ पुलिस लगातार अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही लगातार कर रही है इसके बाद भी अपराधियों के हौसले बुलंद है और रोज नई-नई घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं   शिकायतकर्ता की माता ममता सोनी बताया की आदतन अपराधी आलोक देवांगन घर पर पहले तो पथराव कर रहा था मना करने पर घर के लोगों पर ही हमला कर दिया और घर में घुसकर बेरहमी से मेरे बेटे की पिटाई कर दी बीच बचाव करने पर हम लोगो को गंदी गंदी गली देते हुए कहा कि रिपोर्ट दर्ज करोगे तो मैं तो जेल जाऊंगा पर वापस आने पर जन से मार दूंगा      थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर  पूर्व में 3 प्रकरण थाने में दर्ज लूट पाट कर घटना को अंजाम देकर जेल जा चुके है जिसे आज जेल भेजा गया है।और आगे ऐसे अपराधियों पर शिकंजा कसी जाएगी। थाना रतनपुर क्षेत्रर्गंत सोनारपारा रतनपुर निवासी यश सोनी दिनांक 20.फरवरी के शाम 04.00 बजे थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मोहल्ले के आलोक देवांगन और रोशन निर्मलकर प्रार्थी के घर के दरवाजा को ईट से मार रहे थे जिसे प्रार्थी के पिता के द्वारा मना करने पर दो...

प्रतिभाशाली लोग हालात के मोहताज नहीं होते- त्रिलोक चंद्र श्रीवास

Image
बिलासपुर –प्रतिभाशाली  लोग हालात के मोहताज नहीं होते- त्रिलोक चंद्र श्रीवास (संभागीय श्रीवास समाज द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन) प्रतिभाशाली लोग कभी भी हालत के मोहताज नहीं होते, वह हालात को, अवसर को अपने अथक परिश्रम, दृढ़ निश्चय और लगन के दम पर अपने अनुरूप बना लेते हैं ,प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को एवं अध्यनरत प्रतियोगी परीक्षा हो या कॉलेज स्कूल के विद्यार्थियों को सोशल मीडिया से दूरी रखना चाहिए, तथा नकारात्मक विचारधारा के लोगों से दूर रहकर ,अपना  भविष्य निर्माण करने में पूरा समय लगना चाहिए, एक सफल और जिम्मेदार नागरिक, बनकर आप समाज और राष्ट्र की सेवा किसी और से बेहतर तरीके से कर सकते हैं,  श्रीवास समाज संभाग बिलासपुर लगातार रचनात्मक सृजनात्मक कार्य कर रहा है, मैं पूरे टीम को बधाई देता हूं,  एवं पूरे प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं एवं उनके परिवार गुरुजनों को भी अभिनंदन करता हूं, यह बातें संभागीय श्रीवास समाज बिलासपुर द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले प्रतिभाशाली छात्र छात्र सम्मान समारोह में इस वर्ष मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कांग्रेस न...

तोरवा क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

Image
बिलासपुर - थाना तोरवा क्षेत्र में घटित चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दिनांक 16-17.02.2024 के दरम्यानी रात देवरीखुर्द थाना तोरवा निवासी आकाश सिंघल के मकान में घटित चोरी सहित कुल 04 मकानों में चोरी करने वाले शातिर चोर पका उर्फ प्रकाश जेम्स एवं उसके साथी ओम प्रकाश को इस मामलें में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पका उर्फ प्रकाश जेम्स द्वारा चोरी में प्राप्त सोने, चांदी के आभूषणों को बाजार में खपाने में प्रकाश जेम्स की मां श्रीमती इंदू साहू द्वारा सहयोग किया जाता था ,इसलिये इंदू साहू नामक महिला को भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है। चोरी से प्राप्त रकम से आरोपी पका उर्फ प्रकाश जेम्स 01 होण्डा एक्टिवा स्कूटी खरीदा था , इस मामले में स्कूटी भी जप्त किया गया है। कुल 04 मामलों में चोरी किये गये सोने, चांदी के आभूषण जप्त किये गये हैं जिसका अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 15 लाख रूपये हैं।        पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, रजनेश सिंह (भा.पु.से.) द्वारा पुलिस अधीक्षक के पद पर पदभार ग्रहण करने के पश्चात् जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना व चैकी प्रभारियों का मीटिंग लेकर...

चनाडोंगरी में 7 मार्च से अखंड नवधा रामायण का आयोजन

Image
बिलासपुर। तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चनाडोंगरी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जय भोले अखंड नवधा रामायण समिति के तत्वावधान में आगामी सात मार्च दिन गुरुवार से नव दिवसीय अखंड नवधा रामायण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए चनाडोंगरी के जनपद सदस्य प्रतिनिधि सालिक राम यादव ने बताया कि सात मार्च गुरुवार को पहला दिन कलश जल यात्रा एवं कथा प्रारम्भ और सत्रह मार्च को हवन सहस्त्रधारा एवं ब्राह्मण भोज व विसर्जन होगी।इस प्रकार यहां गांव के मां महामाया मंदिर प्रांगण में भव्य पंडाल बनाकर नव दिनों तक मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम जी की बहेगी भक्ति की धारा। यहां उक्त राम चरित मानस कार्यक्रम में ग्राम के अलावा अन्य ग्रामों के करीब सैकड़ों भजन मंडलियों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। इसको सफल बनाने के लिए राजेन्द्र कुमार कौशिक, रमेश कुमार कौशिक,सेखू कौशिक, रमेश कुमार वस्त्रकार,भरत  भोई,तितरा मानिकपुरी, माखन साहू, गुरुमुख दास मानिकपुरी, श्रवण वस्त्रकार, बंशी यादव, जगेश्वर पटेल, राजेश यादव, महादेव श्रीवास, ललित पाली, बोधर...

न्याय यात्रा में शामिल होने निकली प्रियंका गांधी की बिगड़ी तबीयत

Image
बनारस –राहुल की न्याय यात्रा में शामिल होने जा रहीं प्रियंका गांधी की बनारस के पास चंदौसी में अचानक तबियत बिगड़ी ।जिसके पश्चात उन्हें  इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। आज वे चंदौसी के पास राहुल गांधी की न्याययात्रा में शामिल होने आई थी।दरअसल सोनिया गांधी के राजस्थान से राज्यसभा चुनाव लड़ने और राहुल गांधी के पहले ही केरल से चुनाव लड़ने के कारण उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी की मौजूदगी को अपरिहार्य घोषित और प्रचारित किया जा रहा था। कहा जा रहा था कि इस कमी को पूरा करने के लिए प्रियंका गांधी न केवल कांग्रेस की न्याय यात्रा में शामिल होंगी वरन उत्तर प्रदेश से लोकसभा का  चुनाव भी लड़ेंगी। इस न्याय यात्रा को आज ही चंदौसी होते हुए बनारस पहुंचना था। चंदौसी में प्रियंका गांधी के इस न्याय यात्रा में शामिल होने की घोषणा की गई थी। लेकिन आज एकाएक तबीयत खराब होने की वजह से प्रियंका गांधी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। अब कांग्रेस के लोगों की नजर आने वाले दिनों पर रहेगी। जिसमें उन्हें यह पता चलेगा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की डूबती नैया पार करने के लिए पा...

अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाला आरोपी चढ़ा तोरवा पुलिस के हत्थे

Image
बिलासपुर – अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल के द्वारा जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने एवं जिला को नशामुक्त करने हेतु "निजात" अभियान के तहत् कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन सी.एस.पी. (कोतवाली)  पूजा कुमार के निर्देशन में थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब बिक्री करने वालों की धरपकड़  अभियान चलाया गया । इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि निलेश सोनकर उर्फ छोटू नामक व्यक्ति  देवरी खुर्द दुर्गा मंदिर के पास अपने घर में अवैध रूप से हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब बिक्री करने हेतु रखा है ।मौके पर पहुंचकर तोरवा पुलिस ने घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को पकड़ा  जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम निलेश सोनकर उर्फ छोटू पिता लक्ष्मी नारायण सोनकर उम्र 20 साल पता देवरी खुर्द दुर्गा मंदिर के पास थाना तोरवा जिला बिलासपुर  छत्तीसगढ़   बताया जिसके कब्जे से अवैध महुआ शराब कुल 7.500 लीटर  जप्त किया गया है आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही  किया गया है ।  उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा, प्रधान ...

मलबा को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद,एक की मौत तो दूसरा हुआ घायल

Image
बिलासपुर –बुधवार गुरुवार की देर रात सरंकडा पुलिस को सूचना मिली कि खमतराई हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी पंकज उपाध्याय अपने दोस्त कल्लु के साथ दिनांक बुधवार की रात की करीबन 11:30 से 12:00 बजे के बीच में अपनी मोटरसाइकिल से घर जा रहा था। उसी बीच खमतराई अटल चौक के पास मेन रोड में गोपी सूर्यवंशी का मकान है जहां पर रात में गोपी सूर्यवंशी अपने अन्य भाइयों के साथ अपनी दुकान को फ्लोरिंग करने के लिए  सीमेंट, रेत,गिट्टी फैलाकर मसाला तैयार करने में लगा था।उसी वक्त पंकज उपाध्याय वी उसका दोस्त वहा पहुंचे जिसके बाद उन्होंने मेन रोड में गिट्टी,रेत और सीमेंट को फैलाने से मना किया देखते ही देखते दोनो  पक्षों के बीच विवाद हो गया। दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गई कि पांच ने मिलकर बाईक सवार दो युवकों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया इस घटना में जहां एक युवक गंभीर रूप से घायल है तो वही दूसरे ने दम तोड़ दिया है इधर सरकंडा टीआई और उनकी टीम ने बिना देरी किए आरोपियों की तलाश कर गिरफ्तार कर लिया है।

अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी कोटा पुलिस की गिरफ्त में

Image
बिलासपुर /कोटा:–पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)श्रीमति अर्चना झा द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। निर्देशानुसार अनुविभागीय पुलिस अधिकारी  सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना कोटा में अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 14.02.2024 के शाम को थाना प्रभारी कोटा टी. एस.नवरंग को  सूचना मिला की ग्राम लालपुर में भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब खपाया जा रहा है। सूचना पर कोटा थाना प्रभारी द्वारा पुलिस टीम भेजकर ग्राम लालपुर में रेड कार्यवाही किया गया। जहां लखन लाल टोण्डे के कब्जे से कुल 09 लीटर महुआ शराब कीमती 900 रुपए को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर विधिवत‌् कार्यवाही कर आज दिनांक 15.02.2024 को माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजी जाती है। आरोपी - लखन लाल टोण्डे पिता अमृतलाल उम्र 28 साल साकिन लालपुर थाना कोटा जिला बिलासपुर

सूने मकान से सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रकम चोरी करने वाले आरोपी चढ़े तोरवा पुलिस की गिरफ्त में

Image
बिलासपुर – प्रार्थी सुनील कुमार सोनकर निवासी मेहमान रोड शिव विहार थाना पुरवा  बिलासपुर के द्वारा दिनांक 01.01.24 को अज्ञात आरोपी द्वारा मेहमान रोड शिव विहार स्थित मकान से सोने चांदी के जेवर और नगदी 3000-4000 रुपए  चोरी करने   के संबंध में  रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि रिपोर्ट पर थाना तोरवा में अपराध क्रमांक 07 / 2024 धारा 457,380, भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना किया गया । इसकी सूचना अति0 पुलिस अधीक्षक शहर,राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्रीमती पूजा कुमार(भापुसे) को दी गई थी जिस पर तत्काल अज्ञात आरोपी की पता तलाश कर धरपकड करने के निर्देश प्राप्त हुए थे जिसके परिपालन में थाना प्रभारी तोरवा अंजना केरकेट्टा  के नेतृत्व में टीम तैयार कर पता तलाश की जा रही थी जो पता तलाश दौरान तोरवा पुलिस ने मुखबिर से सूचना पर आरोपी संदेही विश्वजीत भोई पिता जगदीश भाई उम्र 19 साल निवासी पटेल मोहल्ला थाना  तोरवा2.विक्की रजक पिता विजय रजक उम्र 20 साल निवासी बोल बम चौक कोरबा थाना तोरवा जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ 3.सुरेश यादव पिता गौतम यादव उम्र 20 साल निवासी क...

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आस्था स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर श्री अयोध्या धाम हेतु किया रवाना

Image
रायपुर –राम नाम अवलंब बिनु, परमारथ की आस।  बरषत वारिद-बूँद गहि, चाहत चढ़न अकास॥ आज राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री  विष्णु देव जी के साथ श्री रामलला अयोध्या दर्शन हेतु चल रही आस्था  स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर श्री अयोध्या धाम हेतु रवाना किया और सभी रामभक्त यात्रियों की सुखद यात्रा हेतु प्रभु श्रीराम से कामना की। इस अवसर पर सांसद श्री सुनील सोनी जी, विधायक राजेश मूणत जी, श्री पुरंदर मिश्रा जी, श्री अनुज शर्मा जी, श्री संपत अग्रवाल जी, श्री गुरू खुशवंत साहब जी, सहित रायपुर के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

अरपा भैंसझार परियोजना के नहर निर्माण में हुए अनियमितता के दोषियों का किया पर्दाफाश

Image
रायपुर/छत्तीसगढ़– पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने तत्कालिन सरकार के चलते अरपा भैंसझार परियोजना के नहर निर्माण में हुए अनियमितता के दोषियों का किया पर्दाफाश। कौशिक ने कहा - अरपा भैंसाझार परियोजना में अनियमितता के कारण जिन लोगों के साथ अन्याय हो रहा था उन्हें अब न्याय मिलेगा। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने तत्कालिन सरकार के चलते अरपा भैंसाझार परियोजना में हुए अनियमितता पर सवाल उठाया है और दोषियों  का पर्दाफाश करवाया है। श्री कौशिक ने विधानसभा परिसर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि अरपा भैंसाझार परियोजना के निर्माण नहरों में जो अनियमितता हुई है इस पर राजस्व मंत्री जी से पिछले सत्र में भी व इस सत्र में भी प्रश्नकाल के दौरान सवाल पुछा गया है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना में भारी अनियमितता पायी गई है और इस बात को राजस्व मंत्री द्वारा स्वीकार भी किया गया है कि जिनके जमीन अधिग्रहण किये गए उसमें नहर का निर्माण नहीं हुआ और जिनके जमीनों का अधिग्रहण नहीं किया गया उनके जमीन में नहरों का निर्माण हुआ है इसकी जांच कमेंटी भी बनी और बिलासपुर कलेक्टर ...

सरस्वती पुत्र- पुत्री होना, अपने जीवन को सार्थक करना है,, -त्रिलोक चंद्र श्रीवास

Image
बिलासपुर – पूरी दुनिया जानती है की मां सरस्वती विद्या, ज्ञान, गुण और स्वर की देवी है, सरस्वती पुत्र और पुत्री होना अपने आप में सौभाग्य की बात है, लक्ष्मी पुत्र का जीवन सफल होता है, परंतु सार्थक हो यह जरूरी नहीं, परंतु सरस्वती पुत्र और पुत्री का जीवन सफल के साथ-साथ सार्थकता भी सिद्ध करता है, यह बातें लोकप्रिय कांग्रेस श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय  कांग्रेस कमेटी, प्रभारी उत्तर प्रदेश एवं गुजरात, ने जिला गंधर्व समाज द्वारा वसंत पंचमी के पावन अवसर पर बहतरiई में आयोजित मां  सरस्वती पूजन अवसर पर मुख्य  अतिथि के रूप में व्यक्त किया, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस नेता पंडित महेश मिश्रा एवं चरण सिंह राज उपस्थित थे, कार्यक्रम में स्वागत भाषण गंधर्व समाज के जिला अध्यक्ष श्री प्रमोद सागर के द्वारा एवं आभार प्रदर्शन  भवन लाल गंधर्व के द्वारा किया गया, इस अवसर पर गंधर्व समाज के सैकड़ो महिला पुरुषों द्वारा मुख्य अतिथि श्री  त्रिलोक श्रीवास एवं  अन्य अतिथियों का आतिशबाजी, पुष्प ...

भारतवर्ष में हजारों वर्ष पूर्व से खेला जा रहा है कबड्डी- त्रिलोक चंद्र श्रीवास

Image
बिलासपुर –भारतवर्ष में हजारों वर्ष पूर्व से खेला जा रहा है कबड्डी- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,( बेलतरा क्षेत्र के निपानिया में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न) कबड्डी का खेल विशुद्ध भारती खेल है, प्राचीन समय में भी पौराणिक समय में भी कबड्डी हमारे देश में खेला जाता था, कबड्डी का खेल इतना लोकप्रिय है कि हमारे देश में इस खेल को महिला पुरुष बेटे बेटियां सभी खेलते हैं, और ऐसा कोई जगह नहीं है  चाहे वह गांव हो या शहर हो जहां कबड्डी नहीं खेला जाता हो ,पिछले 4000 वर्षों से भी ज्यादा समय से कबड्डी का खेल भारतीय उपमहाद्वीप में खेला जाता रहा है, बेलतरा क्षेत्र के निपानिया में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन होना अपने आप पर  गर्व की बात है, इसके लिए मैं आयोजन समिति के सभी सदस्यों को बधाई देता हूं, और भविष्य में जो भी सहयोग इस आयोजन को आगे बढ़ाने के लिए होगा हम सब करने के लिए तत्पर रहेंगे, यह बातें लोकप्रिय कांग्रेस नेता  श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी उत्तर प्रदेश एवं गुजरात ने  बेलतरा विधानसभा क्षेत्...