अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी कोटा पुलिस की गिरफ्त में

बिलासपुर /कोटा:–पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)श्रीमति अर्चना झा द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। निर्देशानुसार अनुविभागीय पुलिस अधिकारी  सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना कोटा में अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 14.02.2024 के शाम को थाना प्रभारी कोटा टी. एस.नवरंग को
 सूचना मिला की ग्राम लालपुर में भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब खपाया जा रहा है। सूचना पर कोटा थाना प्रभारी द्वारा पुलिस टीम भेजकर ग्राम लालपुर में रेड कार्यवाही किया गया। जहां लखन लाल टोण्डे के कब्जे से कुल 09 लीटर महुआ शराब कीमती 900 रुपए को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर विधिवत‌् कार्यवाही कर आज दिनांक 15.02.2024 को माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजी जाती है।

आरोपी - लखन लाल टोण्डे पिता अमृतलाल उम्र 28 साल साकिन लालपुर थाना कोटा जिला बिलासपुर

Comments

Popular posts from this blog

रविंद्र सिँह के नेतृत्व मे विभिन्न क्षेत्रों में बुजुर्गों व गरीब एवं विकलांगों को कंबल साल अनाज व फल वितरण

वृद्धाश्रम में दीपावली: स्व. ज्योति पांडेय फाउंडेशन ने बुज़ुर्गों संग मनाया उत्सव, मिठाई व वस्त्र भेंट कर बांटी खुशियाँ

रविंद्र सिंह ने मां दुर्गा से प्रदेश की खुशहाली और जनकल्याण के लिए की प्रार्थना"