ठेकेदार की मनमानी से ग्राम वासियों को हो रही परेशानी

बलरामपुर –जिले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा ग्रामीण इलाकों में अब नल जल योजना से घर-घर पानी पहुंचाने का काम किया जा रहा है। लेकिन वही ठेकेदार की
 मनमानी थम नहीं रही है हम बात करें ग्राम पंचायत चाकी का जहां कई दिनों से नल जल योजना का कार्य किया जा रहा है स्टैंड पोस्ट प्लेट फर्म बनाए गए हैं वही पाइप बिछाने के लिए
 ग्रामीण सड़क को बीच से कोड़कर बिछाया जा रहा है ग्रामीणों द्वारा मना करने के बावजूद भी ठेकेदार के द्वारा रात्रि में रोड कोड कर पाइप डाल दीया गया है और गांव के
 लगभग आबादी 400 का है एवं नजदीक में ही प्राथमिक स्कूल है जहां रोज बच्चे पढ़ने जाते हैं रोड के बीचों बीच खनन होने के कारण बच्चे गड्ढे में गिर रहे हैं और स्थानीय लोग को आने-जाने में दिक्कत हो रही है क्योंकि वहां और कोई रास्ता आने जाने के लिए नहीं है

Comments

Popular posts from this blog

रविंद्र सिँह के नेतृत्व मे विभिन्न क्षेत्रों में बुजुर्गों व गरीब एवं विकलांगों को कंबल साल अनाज व फल वितरण

वृद्धाश्रम में दीपावली: स्व. ज्योति पांडेय फाउंडेशन ने बुज़ुर्गों संग मनाया उत्सव, मिठाई व वस्त्र भेंट कर बांटी खुशियाँ

रविंद्र सिंह ने मां दुर्गा से प्रदेश की खुशहाली और जनकल्याण के लिए की प्रार्थना"