नल जल योजना कार्य के लिए ग्रामीणों से अधिकारी एवं ठेकेदार मांग रहे हैं पैसा

 बलरामपुर– जिले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार पर ग्रामीणों ने अवैध तरीके से पैसे मांगने का आरोप लगाया है ग्रामीण अब इसका खुलकर विरोध कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के इंजीनियर और ठेकेदार उनसे नल कनेक्शन देने के नाम पर अवैध वसूली करने की कोशिश कर रहे हैं. जबकि विभाग के द्वारा भी अपनी तरफ से पक्ष रखा जा रहा है.
 दरअसल ग्रामीण इलाकों में अब नल जल योजना से घर-घर पानी पहुंचाने का काम किया जा रहा है।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने नल जल योजना का ठेका दिया हैं। रामचन्द्रपुर गांव में लगभग 2 हजार से ज्यादा आबादी वाला गांव हैं। वहीं नल जल योजना का काम करने
 वाली कंपनी ने इसमें से विभाग के इंजीनियर ने हर घर तक पानी पहुचाने के लिए स्टैंड पोस्ट प्लेट फर्म तो बनवाया जा रहा है लैकिन ठेकेदार और सम्बंधित अधिकारियों की सांठ
 गांठ से भ्रस्टाचार की बली चढ़ते दिखाई दे रही है वहीं अधूरी पाइप लाइन से पेजयल सप्लाई चालू कर दी गई जिससे पूरे गांव को पानी नहीं मिल पा रहा हैं वहीं कुछ क्षेत्र में तो पाइप लाइन भी नहीं पहुंची हैं। जिन घरों में कनेक्शन हो गये हैं, वहां नलों में टोटी तक नहीं लगी हैं ।


Comments

Popular posts from this blog

रविंद्र सिँह के नेतृत्व मे विभिन्न क्षेत्रों में बुजुर्गों व गरीब एवं विकलांगों को कंबल साल अनाज व फल वितरण

वृद्धाश्रम में दीपावली: स्व. ज्योति पांडेय फाउंडेशन ने बुज़ुर्गों संग मनाया उत्सव, मिठाई व वस्त्र भेंट कर बांटी खुशियाँ

रविंद्र सिंह ने मां दुर्गा से प्रदेश की खुशहाली और जनकल्याण के लिए की प्रार्थना"