रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र में नही दिया जा रहा प्रसूतियो को पौष्टिक आहार, बीएमओ साहब बहुत ज्यादा व्यस्त है पत्रकार का फोन उठाना जरूरी नही समझते
बिलासपुर–रतनपुर कोटा ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत प्रसूताओं को पौष्टिक भोजन क्यों नही दिया जा रहा है ? प्रभारी द्वारा समय समय पर इन जच्चा बच्चा का पोषण युक्त खाने का जायजा क्यों नही लेते,क्यों किसी प्रसूता का शिकायत का इंतजार किया जा रहा है? इन गरीबो के हक का खाना कहा जाता है? अधिकांश सीएचसी(सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों) पर निर्धारित मेन्यू के अनुसार भोजन, नाश्ता उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है, और विभागीय अधिकारियों की मिली भगत से बिल भुगतान करवा लिया जा रहा है। रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य में प्रसूताओं को मिलने वाले भोजन व नाश्ते देने की दावों की पोल खुलती नजर आई। जननी शिशु सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती महिला प्रसव से पूर्व या प्रसव के बाद अस्पताल में भर्ती होती है तो उसे पोषणयुक्त दोपहर व रात्रि भोजन और सुबह का नाश्ता निशुल्क देने का प्रावधान है। सामान्य प्रसव में दो दिन व सिजेरियन प्रसव के मामले में पांच दिन तक यह सुविधा प्रदान की जाती है। इसके लिए प्रति मरीज 180 रुपये की दर से अनुबंध किया गया है। अनुबंध की शर्तो...