पंजाब से आए सिक्खों ने बिलासपुर में लगाया शिविर किया लस्सी जूस का वितरण

बिलासपुर–पंजाब से आए सिक्खों ने बिलासपुर में लगाया शिविर , किया लस्सी जूस का वितरण
 बिलासपुर में कड़कती धूप को देखते हुए पंजाब से आए सिक्ख समुदाय के लोगो ने मोपका सेंदरी बायपास रोड में शिविर लगाकर आने जाने वाले लोगो को लस्सी जूस और ठंडा पानी पिलाया ।

कड़कती धूप में पंजाब से आए सिख समुदाय के लोगो द्वारा लस्सी और जूस वितरण कर मानवता की मिशाल पेश की है।
कड़कती धूप में आने जाने वाले लोगो को शरबत, जूस और लस्सी पीलाकार उनको राहत पहुंचाई है।
पंजाब से आए सुरेंदर सिंग ने कहा की जिस तरह से पंजाब में गर्मी के दिनों में शिविर लगाकर जनता को सुविधा दी जाती है उसी तरह छत्तीसगढ़ में करनी चाहिए।

सुरेंदर सिंह, दलबीर सींग रविन्द्र बच्छ,अभिषेक श्रीवास
गोरे पंजाब ,सनी पंजाब, रिंकू सिंह, बलबीर ,अनुराग कौशिक ओंमकर श्रीवास व अन्य लोग शामिल हुए।

Comments

Popular posts from this blog

रविंद्र सिँह के नेतृत्व मे विभिन्न क्षेत्रों में बुजुर्गों व गरीब एवं विकलांगों को कंबल साल अनाज व फल वितरण

वृद्धाश्रम में दीपावली: स्व. ज्योति पांडेय फाउंडेशन ने बुज़ुर्गों संग मनाया उत्सव, मिठाई व वस्त्र भेंट कर बांटी खुशियाँ

रविंद्र सिंह ने मां दुर्गा से प्रदेश की खुशहाली और जनकल्याण के लिए की प्रार्थना"