लाड़ली बिटिया सम्मान की जानकारी प्रदेश अध्यक्ष को दी गई -डॉ सुषमा सिंह

 
बिलासपुर–बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की प्रदेश संयोजक माननीय अंजय शुक्ला जी की सहमती से जिले केएवम् प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों ने प्रदेश अध्यक्ष माननीय अरुण साव से मुलाकात कर आगामी माह 2 जुलाई को होने वाले
  बिलासपुर जिला एवम् संभागीय स्तर के कार्यक्रम लाडली बिटिया सम्मान की सूचना देते हुए उनको सभी जानकारियों से अवगत कराया गया एवम् कार्यक्रम के मुख्यआतिथ्य काा
 निमंत्रण स्वीकार करते हुए सहमति प्रदान की ॥अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की प्रदेश प्रभारी विभा राव ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ सुषमा सिंह ,जिला संयोजक सीमा पांडे सह संयोजक कमल छाबड़ा एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

Comments

Popular posts from this blog

रविंद्र सिँह के नेतृत्व मे विभिन्न क्षेत्रों में बुजुर्गों व गरीब एवं विकलांगों को कंबल साल अनाज व फल वितरण

वृद्धाश्रम में दीपावली: स्व. ज्योति पांडेय फाउंडेशन ने बुज़ुर्गों संग मनाया उत्सव, मिठाई व वस्त्र भेंट कर बांटी खुशियाँ

रविंद्र सिंह ने मां दुर्गा से प्रदेश की खुशहाली और जनकल्याण के लिए की प्रार्थना"