रविंद्र सिंह ठाकुर की अगुवाई में विध्या दुर्गा उत्सव समिति द्वारा भव्य कन्या भोज और हवन का आयोजन


बिलासपुर –विद्या दुर्गा उत्सव समिति के तत्वावधान में आज एक भव्य कन्या भोज एवं हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अगुवाई समिति के संरक्षक एवं जिला शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्री रविंद्र सिंह ठाकुर ने की। मां दुर्गा के स्वरूप में पूजनीय कन्याओं के चरण धोकर उन्हें स्वादिष्ट व्यंजन परोसे गए और कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्यजनों ने उन्हें मिष्ठान्न व उपहार भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस धार्मिक आयोजन में समिति के वरिष्ठ सदस्य विजय तिवारी, चंद्रनाथ चटर्जी, प्रशांत पांडेय, अनूप चटर्जी, ओमकार केशरवानी, अनिल चंदेल, उत्तम चटर्जी, मुन्नू केशरवानी, मनोज शुक्ला, अजय सिंह, जितेंद्र पांडेय, बबलू केशरवानी, रिंकू परिहार, राघवेंद्र ठाकुर, संतोष चौहान, मनोज श्रीवास, छोटू बर्डे, चित्रकांत श्रीवास, अनिमेष गवई, संजय दवे, भूप्पी सिंग, प्रवीण शर्मा, सतीश चंदेल, संदीप मिश्रा, विजय अग्निहोत्री, हरजीत सिंग, केशव गोरख, छोटू मोइत्रा, गुड्डू चंदेल, ओम प्रकाश शर्मा, राकेश केसरी, दिनेश कश्यप सहित महिला



 समिति की बबीता केशरवानी, सीमा सिंह ठाकुर, ललिता केसरवानी, रमा तिवारी, जयश्री चटर्जी, अनीता गहवाई, कृष्णा सिंह बिष्ट, संगीता पांडेय, शशि सिंह, साक्षी परिहार, वर्षा मल्लेवार, संगीता चटर्जी, अंजू दुबे, विभा श्रीवास एवं युवा समिति से अक्षय तिवारी, यश सिंह, आदित्य ठाकुर, अवनीश शर्मा, अनु शर्मा व सम्राट चौहान सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। कन्या भोज के माध्यम से मां दुर्गा के प्रति आस्था और सामाजिक समरसता का भाव पूरे कार्यक्रम में झलकता रहा, वहीं रविंद्र सिंह ठाकुर की प्रेरणा और मार्गदर्शन में आयोजन अत्यंत सफल और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।



Comments

Popular posts from this blog

रिपब्लिक पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष उषा आपले का रायगढ़ दौरा, गौ-माता व किसानों की समस्याओं पर मुखर बयान

रविंद सिंह ने वार्षिक खेल उत्सव में बच्चों को शिक्षा और खेलकूद के महत्व पर दिया मार्गदर्शन

वृद्धाश्रम में दीपावली: स्व. ज्योति पांडेय फाउंडेशन ने बुज़ुर्गों संग मनाया उत्सव, मिठाई व वस्त्र भेंट कर बांटी खुशियाँ