तालापारा भूमि विवाद: अवैध कब्जे का आरोप, दवाखाना और लाइब्रेरी निर्माण की मांग

बिलासपुर – सिविल लाइन क्षेत्र के तालापारा मोहल्ले में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। स्थानीय नागरिकों ने नगर निगम को आवेदन देकर आरोप लगाया है कि तालापारा स्थित तैयबा चौक, भारत डेयरी के सामने शासकीय भूमि (खसरा नंबर 178, प.ह.नं. 39) पर रहीम खान और उनके परिवार ने अवैध रूप से मकान व दुकानें बना ली हैं। इतना ही नहीं, सड़क पर सामान फैलाए जाने से यातायात भी प्रभावित हो रहा है।




निवासियों का कहना है कि यह भूमि आम जनता की है और इसका उपयोग जनहित के कार्यों में होना चाहिए। उन्होंने मांग की है कि कब्जा हटाकर यहां सरकारी दवाखाना और लाइब्रेरी का निर्माण किया जाए, जिससे क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य सुविधा और छात्र-छात्राओं को अध्ययन के लिए बेहतर स्थान मिल सके।

 इस बहुमूल्य भूमि का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए। यदि यहां जनसुविधा केंद्र बनते हैं, तो पूरे मोहल्ले को लाभ मिलेगा। उनका तर्क है कि शासकीय भूमि किसी व्यक्ति की निजी संपत्ति नहीं है और इसका उपयोग सामूहिक भलाई के लिए होना चाहिए।

वहीं, इस मामले में दूसरी ओर रहीम खान का कहना है कि वे वर्ष 1952 से इस स्थान पर रह रहे हैं और नियमित रूप से टैक्स भी अदा करते आ रहे हैं। उनका आरोप है कि निजी रंजिश और पुरानी दुश्मनी के चलते उनके खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा है।

अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस विवादित भूमि को लेकर क्या निर्णय लेता है और तालापारा की इस बहुमूल्य जमीन का उपयोग आखिरकार किस उद्देश्य से होता है।

Comments

Popular posts from this blog

रविंद्र सिँह के नेतृत्व मे विभिन्न क्षेत्रों में बुजुर्गों व गरीब एवं विकलांगों को कंबल साल अनाज व फल वितरण

वृद्धाश्रम में दीपावली: स्व. ज्योति पांडेय फाउंडेशन ने बुज़ुर्गों संग मनाया उत्सव, मिठाई व वस्त्र भेंट कर बांटी खुशियाँ

रविंद्र सिंह ने मां दुर्गा से प्रदेश की खुशहाली और जनकल्याण के लिए की प्रार्थना"