अब्दुल इब्राहिम के हाथों बच्चों को मिला सम्मान, दीपावली पर स्कूल में रंगोली और भोज का आयोजन

बिलासपुर के गणेश नगर प्राथमिक शाला में दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें रंगोली एवं दीप सजावट प्रतियोगिता के साथ-साथ बच्चों के लिए आंशिक न्योता भोज भी रखा गया। इस विशेष अवसर पर वार्ड पार्षद अब्दुल इब्राहिम (खान) ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को


पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और उत्साह का शानदार प्रदर्शन किया, जिससे शाला परिसर दीपों की रौशनी और रंगोली की बहार से सज गया। कार्यक्रम में शाला की प्रधान पाठिका श्रीमती आर. ए. खान तथा शिक्षिकाएँ अलिमा बेगम, रजनी नाइक, एम.



 आशा, मीनाक्षी सिंह ठाकुर, चंचल मोर, मौदेकर एवं ज्योति कुजूर की विशेष भूमिका रही। इस सांस्कृतिक आयोजन से बच्चों में भारतीय परंपराओं के प्रति रुचि और उत्साह का संचार हुआ तथा स्कूल वातावरण उल्लासमय बन गया। वार्ड पार्षद अब्दुल इब्राहिम ने सभी बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएँ देते हुए ऐसे आयोजनों को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।



Comments

Popular posts from this blog

रविंद्र सिँह के नेतृत्व मे विभिन्न क्षेत्रों में बुजुर्गों व गरीब एवं विकलांगों को कंबल साल अनाज व फल वितरण

वृद्धाश्रम में दीपावली: स्व. ज्योति पांडेय फाउंडेशन ने बुज़ुर्गों संग मनाया उत्सव, मिठाई व वस्त्र भेंट कर बांटी खुशियाँ

रविंद्र सिंह ने मां दुर्गा से प्रदेश की खुशहाली और जनकल्याण के लिए की प्रार्थना"