नवरात्रि पर रविंद्र सिंह ठाकुर ने मां डिडेश्वरी से प्रदेशवासियों की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की"

बिलासपुर –नवरात्रि के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य श्री रविंद्र सिंह ठाकुर जी ने श्रद्धा और भक्ति भाव से मां डिडेश्वरी की पूजा-अर्चना कर विधिवत आरती संपन्न की। मां के चरणों में नतमस्तक होकर ठाकुर जी ने


 प्रदेशवासियों के सुख, शांति, आरोग्यता और समृद्धि के लिए विशेष प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि मां शक्ति की उपासना का यह पर्व आत्मबल, साधना और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है, जो जन-जन में नवचेतना का संचार करता है। पूजा स्थल पर भक्तिमय वातावरण और दिव्यता का विशेष अनुभव हुआ, जहां उपस्थित श्रद्धालुओं ने भी मां डिडेश्वरी से अपने और समाज के कल्याण की कामनाएं कीं।



Comments

Popular posts from this blog

रविंद्र सिँह के नेतृत्व मे विभिन्न क्षेत्रों में बुजुर्गों व गरीब एवं विकलांगों को कंबल साल अनाज व फल वितरण

वृद्धाश्रम में दीपावली: स्व. ज्योति पांडेय फाउंडेशन ने बुज़ुर्गों संग मनाया उत्सव, मिठाई व वस्त्र भेंट कर बांटी खुशियाँ

रविंद्र सिंह ने मां दुर्गा से प्रदेश की खुशहाली और जनकल्याण के लिए की प्रार्थना"