रविंद्र सिंह ने मां दुर्गा से प्रदेश की खुशहाली और जनकल्याण के लिए की प्रार्थना"

बिलासपुर –विनोबा नगर दुर्गा उत्सव समिति द्वारा आयोजित भव्य पूजन कार्यक्रम में नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं वरिष्ठ पार्षद श्री रविंद्र सिंह ने अपने साथियों के साथ मां दुर्गा की विधिवत पूजा-अर्चना और आरती कर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। पूजा पश्चात सभी ने श्रद्धाभाव से भोग ग्रहण किया। इस अवसर पर श्री सिंह ने

 जगत जननी मां अंबे से प्रदेश में सुख-शांति, समृद्धि और जनकल्याण की कामना की। कार्यक्रम में समिति के प्रमुख सदस्य बी.सी. गोलदार, जीवन घोष, सुब्रत बनर्जी, राहुल दुबे, संगीत मोइत्रा, अशोक बोस, बारीक विश्वास, स्मिता मोइत्रा, सीमा सिंह, ठाकुर आशीष मजूमदार, राघवेंद्र सिंह, प्रशांत पांडेय, संदीप मिश्रा, दिलीप साहू, संजय दवे, संतोष चौहान, बबलू केसरवानी, प्रवीण बर्डे, दीपक मजूमदार, यश सिंह, पलक मोहन सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे। पूरे आयोजन में भक्तिमय वातावरण और उल्लास की झलक देखने को मिली, जहां हर चेहरा मां की भक्ति में डूबा नजर आया.........



Comments

Popular posts from this blog

रविंद्र सिँह के नेतृत्व मे विभिन्न क्षेत्रों में बुजुर्गों व गरीब एवं विकलांगों को कंबल साल अनाज व फल वितरण

वृद्धाश्रम में दीपावली: स्व. ज्योति पांडेय फाउंडेशन ने बुज़ुर्गों संग मनाया उत्सव, मिठाई व वस्त्र भेंट कर बांटी खुशियाँ