बुधिया एन्क्लेव मे हुआ निशुल्क स्वास्थ्य शिविर और वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

 बिलासपुर –रविवार क़ो आज बुधिया एनक्लेव नया सरकंडा बिलासपुर में स्वास्थ्य शिविर एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया जिसमें वार्ड के पार्षद श्री राजेश टसेजा उपस्थित रहे....रीलाइफ मल्टी क्लीनिक सीपत चौक

सरकंडा बिलासपुर के संचालक डॉक्टर जी. के. मित्तल एवं प्रीति मित्तल के द्वारा आस्था सोसायटी के सभी सदस्यों एवं पूरे स्टाफ का मेडिकल चेकअप निशुल्क किया

 गया और साथ ही साथ एक पेड़ माँ के नाम पर परिसर में पौधारोपण का कार्यक्रम भी रखा गया था इस अवसर पर आस्था समिति के अध्यक्ष एन के साहू अपनी पूरी कार्यकारिणी के साथ उपस्थित रहे.....

Comments

Popular posts from this blog

रविंद्र सिँह के नेतृत्व मे विभिन्न क्षेत्रों में बुजुर्गों व गरीब एवं विकलांगों को कंबल साल अनाज व फल वितरण

वृद्धाश्रम में दीपावली: स्व. ज्योति पांडेय फाउंडेशन ने बुज़ुर्गों संग मनाया उत्सव, मिठाई व वस्त्र भेंट कर बांटी खुशियाँ

रविंद्र सिंह ने मां दुर्गा से प्रदेश की खुशहाली और जनकल्याण के लिए की प्रार्थना"