हत्यारों को मिले फासी की सजा,मृतक पंकज के परिजनों ने लगाई मुख्यमंत्री से गुहार, सौंपा जिला कलेक्टर को ज्ञापन

बिलासपुर –बीते कुछ दिन पहले खमतराई अटल चौक में पंकज उपाध्याय की निर्मम हत्या कर दिया गया था पंकज अपने मां बाप का एकलौता पुत्र था !

पंकज की हत्या से पंकज का  पूरा परिवार बिखर गया जिस तरह निर्मम हत्या को हत्यारों ने अंजाम दिया है
 ऐसे अपराधिक तत्व समाज में रहने लायक नही है जिसको लेकर कल दिनांक 07/03/2024 को पंकज उपाध्याय मृतक के परिजन माननीय कलेक्टर साहब को मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम दोषियों को फासी की मांग हेतु आवेदन दिया जाएगा ।

Comments

Popular posts from this blog

रविंद्र सिँह के नेतृत्व मे विभिन्न क्षेत्रों में बुजुर्गों व गरीब एवं विकलांगों को कंबल साल अनाज व फल वितरण

वृद्धाश्रम में दीपावली: स्व. ज्योति पांडेय फाउंडेशन ने बुज़ुर्गों संग मनाया उत्सव, मिठाई व वस्त्र भेंट कर बांटी खुशियाँ

रविंद्र सिंह ने मां दुर्गा से प्रदेश की खुशहाली और जनकल्याण के लिए की प्रार्थना"